समयसीमा 234
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 961
मानव व उसके आविष्कार 745
भूगोल 227
जीव - जन्तु 284
Post Viewership from Post Date to 07- Dec-2021 (5th Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2721 | 132 | 2853 |
हमारे देश में ऐसे कानून मौजूद हैं,जो यहां ग्रेहाउंड रेसिंग (Greyhound racing) की प्रतिस्पर्धा
या सट्टेबाजी की अनुमति नहीं देते हैं। हालांकि, एक खेल के रूप में हाउंड ट्रेलिंग (Hound
trailing) पूरी तरह से कानूनी है।हाउंड ट्रेलिंग या हाउंड रेसिंग, एक कुत्ते का खेल है, जिसमें
विशेष नस्ल के हाउंड का उपयोग किया जाता है। इस रेस के लिए कृत्रिम रूप से बनायी गई
सेंट ट्रेल (Scent trail) उपयोग में लायी जाती है।यह खेल ड्रैग हंटिंग (Drag hunting), डॉग
रेसिंग (Dog racing) और स्टीपलचेजिंग(Steeple chasing) का एक संयोजन है, जिसमें घोड़ों
की जगह हाउंड का उपयोग किया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर ग्रेहाउंड रेसिंग एक संगठित, प्रतिस्पर्धी खेल है, जिसमें ग्रेहाउंड एक ट्रैक के
आसपास दौड़ते हैं।ग्रेहाउंड रेसिंग के दो रूप हैं, ट्रैक रेसिंग (Track racing) जिसमें आमतौर पर
एक अंडाकार ट्रैक का उपयोग किया जाता है, तथा दूसरा कोर्सिंग (Coursing)। ट्रैक रेसिंग में
एक कृत्रिम प्रलोभन का उपयोग किया जाता है,जो कुत्तों के आगे रेल पर तब तक यात्रा करता है,
जब तक कि ग्रेहाउंड फिनिश लाइन को पार नहीं कर लेते।
घुड़दौड़ की तरह, ग्रेहाउंड दौड़ में भी अक्सर लोग रेस के परिणाम पर दांव लगाते हैं। रेसिंग
ग्रेहाउंड के प्रशिक्षण के दौरान उनकी चिकित्सा देखभाल की जिम्मेदारी प्रशिक्षक की होती
है।यूनाइटेड किंगडम के सभी ट्रैक में रेसिंग के दौरान एक पशु चिकित्सक सर्जन और साइट पर
पशु चिकित्सा कक्ष की सुविधा दी जाती है।
कई देशों में ग्रेहाउंड रेसिंग पूरी तरह से शौकिया है और पूरी तरह से आनंद के लिए है। लेकिन
अन्य देशों में, विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया (Australia), आयरलैंड गणराज्य (Republic of
Ireland), मैक्सिको (Mexico), स्पेन (Spain), यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) और
संयुक्त राज्य अमेरिका (United States) में, ग्रेहाउंड रेसिंग जुआ उद्योग का हिस्सा है।
ग्रेहाउंड के प्रशिक्षण के लिए डॉग ट्रेक (Dog trek) का उपयोग किया जाता है, जो कि उनके
दौड़ने की स्वाभाविक इच्छा और उन्हें गतिशील वस्तुओं का पीछा करने के लिए प्रेरित करता है।
वाणिज्यिक रेसिंग उद्योग में ग्रेहाउंड के कल्याण के लिए पशु अधिकार और पशु कल्याण समूह
अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं। हालांकि भारत में ग्रेहाउंड रेसिंग गैर कानूनी है, लेकिन यह ध्यान रखना
महत्वपूर्ण है कि संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम सहित कई देशों ने अभी तक
ग्रेहाउंड रेसिंग पर प्रतिबंध नहीं लगाया है। यहां तक कि आयातित ‘रामपुर हाउंड्स’ को इस खेल
में भाग लेते देखा जा सकता है।
रामपुर हाउंड्स, उत्तरी भारत के रामपुर क्षेत्र के मूल निवासी हैं।ऐसा माना जाता है कि रामपुरहाउंड शुरुआती अफगान हाउंड्स के वंशज है। इसे भारत में पहले महाराजाओं द्वारा शिकार के
लिए पाला गया था, लेकिन बाद में रेस के लिए स्पोर्ट डॉग के रूप में पाला गया।वर्गाकार सिर
के साथ इसका शरीर छोटा और गठीला होता है।शरीर मोटा तथा द्विआवरित होता है, जिस पर
गहरे रंग के छल्ले जैसी संरचना दिखाई देती है। रामपुर के हाउंड का जीवन काल 11-14 वर्ष
तक हो सकता है। नर हाउंड की ऊंचाई 56-76 सेंटीमीटर, जबकि मादा हाउंड की ऊंचाई 48-60
सेंटीमीटर होती है। नर हाउंड का वजन 22-35 किलोग्राम जबकि मादा का वजन 18-28
किलोग्राम होता है। इसका स्वभाव बद्ध, निडर, समर्पित और आज्ञाकारी है, इसलिए इसे रेस के
लिए महत्वपूर्ण माना जाता है।
अगर आप घरेलू कुत्ते के रूप में किसी निष्ठावान कुत्ते को पालना चाहते हैं, तो यह आपके लिए
उपयुक्त नहीं है, लेकिन यदि आप बुद्धिमान और मित्रतापूर्वक व्यवहार करने वाला कुत्ता चाहते
हैं, तो यह आपके लिए उपयुक्त हो सकता है।भारत में इसका मूल्य 5000 रुपए से लेकर
12000 रुपए तक है।फ्रांस (France), नीदरलैंड (Netherlands) और जर्मनी (Germany) जैसे
देशों में वाणिज्यिक कुत्तों की दौड़ और उन पर की जाने वाली यातना को आपराधिक कृत्य माना
जाता है, तथा इन देशों में ये गतिविधियां प्रतिबंधित हैं।
जैसे पक्षियों के लिए उड़ान प्राथमिक होती है, उसी तरह ग्रेहाउंड के लिए दौड़ भी प्राथमिक है।
इन खूबसूरत और अनोखे जानवरों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा के लिए यह
सबसे अच्छा, शारीरिक और भावनात्मक रूप से गहन घटक है।एक समय में संयुक्त राज्य
अमेरिका में ग्रेहाउंड रेसिंग अत्यधिक चर्चा का विषय था, किंतु अब यहां ग्रेहाउंड रेसिंग का युग
समाप्त होता दिखाई दे रहा है।जहां पहले दौड़ में अनेकों ग्रेहाउंड दिखाई देते थे, वहीं अब केवल
कुछ सौ ही ग्रेहाउंड दिखाई देते हैं।
डर्बी लेन (Derby lane) अमेरिका का सबसे पुराना लगातार संचालित होने वाला ग्रेहाउंड रेसट्रैक
था,जिसे 1925 में खोला गया था। इस रेसट्रैक को कभी ग्रेहाउंड रेसिंग के चर्चिल डाउन्स
(Churchill Downs) के रूप में जाना जाता था, लेकिन अब इसकी लोकप्रियता बहुत कम हो
चुकी है। यह इस बात के संकेत है कि अमेरिका में ग्रेहाउंड रेसिंग का प्रशंसक आधार कम हो
गया है। इसका मुख्य कारण मनोरंजन क्षेत्र में जानवरों के साथ दुर्व्यवहार,जैसे सर्कस पर बढ़ती
राष्ट्रीय चिंता है।
संदर्भ:
https://bit.ly/31jQstj
https://bit.ly/3o7J250
https://bit.ly/31egjCU
https://on.natgeo.com/3pfizlr
https://bit.ly/3pdVH5O
https://bit.ly/3xEa9b0
चित्र संदर्भ
1. रामपुर हाउंड को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. हाउंड रेसिंग को दर्शाता एक चित्रण (youtube)
3. रामपुर हाउंड को दर्शाता एक चित्रण (youtube)
4. रामपुर ग्रे को दर्शाता एक चित्रण (youtube)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.