समयसीमा 234
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 961
मानव व उसके आविष्कार 745
भूगोल 227
जीव - जन्तु 284
यह सर्वविदित है कि इस श्रृष्टि का निर्माण चरणबद्ध तरीके से हुआ है, उसी प्रकार मानव का भी क्रमिक विकास हुआ है। मानव द्वारा आग और औजारों के आविष्कार ने इसे अन्य जीवों से भिन्न बनाया। मानव के क्रमिक विकास को प्राचीन या पाषाण काल के माध्यम से दर्शाया जाता है। पुरातत्वविदों द्वारा पाषाण काल को तीन भागों में पुरापाषाण (Paleolithic Age) (500,000 ई.पू. से 10,000 ई.पू.), मध्यपाषाण (Mesolithic Age) (9,000 ई.पू. से 4,000 ई.पू.) और नवपाषाण (Neolithic Age) काल में बांटा गया है। जिस समय आरंभिक मानव पत्थरों का प्रयोग करता था, उस समय को पुरातत्त्वविदों ने पुरापाषाण काल नाम दिया। मध्यपाषाण काल, पुरापाषाण युग और नवपाषाण युग के बीच का काल है। जिसमें मानव की जीवनशैली में परिवर्तन आया। इसके बाद नवपाषाण युग की शुरूआत हुयी जिसमें मनुष्य ने कृषि करना प्रारंभ किया और पत्थरों के विभिन्न औजार बनाए। आज वैज्ञानिक हमारे वंशजों की औजार बनाने की विभिन्न कला को उजागर कर रहे हैं। जिसके लिए वे चिम्पांज़ी (Chimpanzees) पर अध्ययन कर रहे हैं क्योंकि यह मानव प्रजाति के सबसे निकटतम हैं ये जीव शिकार करने हेतु विभिन्न उपकरणों का उपयोग करते हैं। लगभग 4 मिलियन साल पहले पहले मानव द्वारा भी शिकार हेतु लकड़ी के औजारों का प्रयोग किया जाता था। लगभग 2.6 मिलियन वर्ष पूर्व पत्थर के औजारों की शुरूआत इथियोपिया (Ethiopia) के गोना (Gona) से हुयी। यहां से पत्थरों के पहले ज्ञात औजार मिले हैं।
एक माइक्रोलिथ एक छोटे पत्थर का उपकरण होता है जो सामान्यत: चकमक पत्थर से बना होता है और इसकी लंबाई लगभग एक सेंटीमीटर (centimetre) और चौड़ाई आधा सेंटीमीटर होती है। ये यूरोप, अफ्रीका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में लगभग 35,000 से 3,000 साल पहले मनुष्यों द्वारा बनाए गए थे। माइक्रोलेथ का उपयोग भाला और तीर के सिरे पर किया गया था। माइक्रोलिथ का उत्पादन या तो एक छोटे ब्लेड (माइक्रोब्लैड) या बड़े ब्लेड के रूप में किया जाता था, इसके अवशेष में एक बहुत ही विशिष्ट टुकड़ा छूट जाता था, जिसे माइक्रोब्रिन (Microburin) कहा जाता है। यह ब्लेड पत्थर से बना होता है, जिसे पत्थर की कोर से लंबे संकीर्ण परत को तोड़कर बनाया जाता है। ब्लेड निर्माण के लिए विभिन्न तकनीकों की आवश्यकता होती है; एक ब्लेड बनाने के लिए एक हथौड़े की आवश्यकता होती है। ब्लेड के लंबे तेज किनारों ने इसे विभिन्न उद्देश्यों की पूर्ति के लिए उपयोगी बना दिया। जिन कोनों से ब्लेड से आक्रमण किया जाता है उन्हें ब्लेड कोर (Blade Core) कहा जाता है और एकल ब्लेड (Single Blades) से बनाए गए उपकरण को ब्लेड उपकरण (Blade Tool) कहा जाता है। छोटे ब्लैड (12 मिमी से कम) को माइक्रोब्लैड कहा जाता है और मध्यपाषाण काल में मिश्रित उपकरणों के तत्वों के रूप में इनका उपयोग किया जाता था।
माइक्रोलिथ को मुख्यत: दो भागों में विभाजित किया गया है लामिनायर (Laminar) और ज्यामितीय (Geometric)। एक पुरातात्विक स्थल की तिथि ज्ञात करने के लिए माइक्रोलिथ्स (microliths) के एक संयोजन का उपयोग किया जा सकता है। लामिनार माइक्रोलिथ्स आकार में थोड़ा बड़ा है, और यह पुरापाषाण काल के अंत और एपिपालेलिथिक युग (Epipaleolithic Era) की शुरुआत के साथ जुड़ा हुआ है; ज्यामितीय माइक्रोलिथ का विकास मध्य पाषाण और नवपाषाण के दौरान हुआ। ज्यामितीय माइक्रोलिथ त्रिकोणीय, समलंब चर्तुभुज या अर्धचन्द्राकार हो सकते हैं। किंतु कृषि (8000 ईसा पूर्व) की शुरूआत के बाद माइक्रोलिथ का उत्पादन कम हो गया, लेकिन बाद में संस्कृतियों में शिकार परंपरा के लिए जारी इसका उत्पादन जारी रहा। माइक्रोलिथ्स का उपयोग शिकार हथियारों के नोंक को बनाने के लिए किया गया था। जिनके अवशेष आज पुरातत्वविदों द्वारा खोजे जा रहे हैं।
भारत में नवपाषाण युग विकास सात हजार ईसापूर्व से एक हजार ईसा पूर्व में हुआ। उत्तर-पश्चिमी भाग (जैसे कश्मीर), दक्षिणी भाग (कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश), उत्तर पूर्वी सीमा (मेघालय), और भारत के पूर्वी भाग (बिहार और ओडिशा) में नवपाषाण बस्तियाँ पाई गई हैं। नवपाषाण युग मुख्य रूप से व्यवस्थित कृषि के विकास और पॉलिश (Polished) किए गए पत्थरों से बने उपकरणों और हथियारों के उपयोग के लिए प्रसिद्ध है। इस अवधि में उगाई जाने वाली प्रमुख फसलें रागी, चना, कपास, चावल, गेहूं और जौ आदि थीं। इस युग के लोगों ने मवेशी, भेड़ और बकरियों को पालतू बनाया। लोगों ने पॉलिश किए गए पत्थरों के साथ-साथ हड्डियों से बने औजारों एवं माइक्रोलिथिक ब्लेड (Microlithic Blades) का इस्तेमाल किया। वे कुल्हाड़ियों, बसूला, छेनी और सील्ट (Celts) का इस्तेमाल करते थे। इस काल के लोग गोलाकार या आयताकार घरों में रहते थे जो मिट्टी और ईख से बनाए जाते थे। कुछ स्थानों पर मिट्टी-ईंट के घरों के अवशेष भी मिले हैं। मृदभाण्ड का सर्वप्रथम उपयोग इसी युग में किया गया। नवपाषाण युग अपने मेगालिथिक वास्तुकला (Megalithic Architecture) के लिए महत्वपूर्ण है। उत्तर प्रदेश में स्थित महाडा (Mahada) नवपाषाण स्थल का अत्यंत पुरातात्विक महत्व का है क्योंकि यह भारत में नवपाषाण युग की शुरुआत को चिह्नित करने वाले प्रमुख स्थलों में से एक है। वर्षों से खुदाई में बड़ी संख्या में लघुपाषाणी या माइक्रोलिथिक (Microlithic) (माइक्रोलिथ (Microliths) और ब्लैक ब्लेड (Black Blades)) उपकरण मिले हैं।
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.