समयसीमा 234
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 961
मानव व उसके आविष्कार 745
भूगोल 227
जीव - जन्तु 284
Post Viewership from Post Date to 11- Nov-2020 | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
1270 | 1145 | 0 | 0 | 2415 |
शादियों का सीजन शुरू हो गया है और भारतीय शादियों में भीड़ ना हो और धूम ना मचे तो कोई भी शादी अधुरी है. लेकिन वर्तमान समय में मानव जीवन का शायद ही कोई ऐसा पहलु हो जो कोरोना से प्रभावित ना हुआ हो. शादियों में भी इसका प्रभाव दिख रहा है यहां तक की कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन में लोगों को अपनी शादियां तक रोकनी पड़ी या फिर परिवार के चार सदस्यों के बीच शादियां संपन्न हुयीं. लेकिन अब लॉकडउन तो खुल गया है किंतु कोरोना का खतरा यथावत बना हुआ है, ऐसे में सामुहिक कार्यक्रम करवाने में और उसमें शामिल होने में लोग संकोच कर रहे हैं. अभी जितना बड़ा आयोजन उतना बड़ा जोखिम होना स्वभाविक है. ऐसी स्थिति में कुछ विशेष योजना के साथ अपने समारोह को कोरोना रहित और आनंददायक बनाया जा सकता है. सर्वप्रथम स्थानीय सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार ही कार्यक्रम संपन्न किए जाएं.
जब तक कोरोना की दवा नहीं आ जाती तब तक इससे सुरक्षित रहने के लिए सामाजिक दूरी सबसे बड़ा उपचार है किंतु शादी समारोह जैसे कार्यक्रमों में सामाजिक दूरी बनाए रखना असंभव है. ऐसी स्थिति में अपनी पारंपरिक शादी करें कार्यक्रम सभी रखें बस मेहमानों की संख्या थोड़ा कम रखें. आपके समारोह के जो भी आयोजक हैं उन्हें अपने सुरक्षा प्रोटोकॉल के विषय में ढंग से समझांए. हां आप अपनी शादी खूबसूरत पलों को कैमरे में कैद कर सकते हैं और उसे अपनों के साथ साझा कर सकते हैं.
भारतीय शादियों की सबसे बड़ी वेबसाइट ने निर्णय लिया है कि कोरोना के दौरान या तो वे छोटी शादियां करेंगे या फिर नहीं करेंगे. इस दौरान जिन लोगों की शादी होने वाली है उनमें से 1000 लोगों का सर्वेक्षण किया गया. जिसमें देखा गया कि लोगों कि अपनी शादी को लेकर प्राथमिकताएं बदल गयी हैं अब वे स्वच्छता को ज्यादा महत्व दे रहे हैं और कम लोगों के साथ ही अपने कार्यक्रम को संपन्न करवाना चाह रहे हैं. हांलांकि सितंबर से शादियों में 50 के स्थान पर 100 लोगों को शादि में शामिल होने की अनुमति मिल गयी है. निम्न बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए एक कोरोना रहित शादी संपन्न कराई जा सकती है:
बड़े और खूली हवा वाले स्थान का चयन करें
आयोजकों को अपने शादी समारोह के कार्यक्रम को संपन्न करने या स्थगित करने के निर्णय लेने से पूर्व सर्वप्रथम अपने मेहमानों की संख्या, अपने क्षेत्र में वायरस संक्रमण की स्थिति समारोह स्थल का निरीक्षण आदि का आंकलन कर लेना चाहिए. बडे और खूली हवा वाले स्थान में कोरोना से बचाव के प्रमुख नियम सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जा सकेगा. शादी में आने वाले मेहमानों की प्रवेश पर ही थर्मल स्कैनर (Thermal scanner) द्वारा तापमान की जांच की जांच की जाए. इसके लिए, स्थल स्वामी आवश्यकता पड़ने पर एक थर्मल स्क्रीनिंग टनल का निर्माण कर सकता है।
सीटों की सफाई
विवाह स्थल पर होटल व्यवसायी और स्थल के मालिकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हर कार्यक्रम से पहले M.A.D (माइक्रोबियल एरियल कीटाणुशोधन) से सभी कुर्सियां, सोफे और सीट कवर, कालीन को नियमित रूप से बदला, साफ, धोया और उपचारित किया जाए। आवश्यक स्वच्छता को बनाए रखने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है.
बैठने की व्यवस्था
इस कार्यक्रम में, मेजबान और स्टाफ के सदस्यों को यह सुनिश्चित करना होगा कि मेहमान एक दूसरे के बीच न्यूनतम छह फीट की दूरी पर रहें। जिसके लिए टेबल सेटिंग को गोल मेज या '' यू '' आकार की लंबी तालिकाओं में व्यवस्थित की जाएं. कार्यक्रम स्थल पर होने वाली हलचल से बचने के लिए, मेहमानों को एक निर्दिष्ट समय स्लॉट में आमंत्रित किया जा सकता है, इसके लिए मेहमानों से विचार विमर्श कर सकते हैं या फिर आप मेहमानों को कार्यक्रमों के अनुसार निमंत्रण भेज सकते हैं जिससे आपके मेहमान कम से कम एक कार्यक्र में तो शामिल हो जांए और भीड़ को भी नियंत्रित किया जा सके. कार्यक्रम स्थल पर सजावट इस तरह से की जानी चाहिए कि मेहमान किसी भी संचारी जोखिम से बचने के लिए इसे छूने में सक्षम न हों। जहां तक संभव हो सके सजावट हेतू घरेलु सामाग्री का ही उपयोग करें.
भोजन और खानपान
भोजन हर उत्सव का केंद्र बिंदु होता है, इसमें बुफे (buffet) के स्थान पर डिस्पोजेबल डिनरवेयर (disposable dinnerware ) और बोतलबंद पेय पदार्थों का उपयोग किया जाना ज्यादा लाभदायक होगा। बुफे में लंबी लाइनें लगती हैं और भीड़ बढ़ती है, जिससे वायरस के संचरण की संभावना बढ़ जाती है। यदि बुफे लगाया भी जाता है तो मेहमानों से कम से कम 6 फिट की दूरी बनाए रखने का अनुरोध किया जाए. इस तरह, से लोग एक-दूसरे से नहीं टकराएंगे। मेहमानों को भोजन परोसते समय भोजन परोसने वालों को हेडगियर या शेफ टोपी, दस्ताने और मास्क पहनना चाहिए।
कार्यक्रम के लिए भोजन की तैयारी
खाना पकाने से पूर्व कैटरर्स को कच्चे राशन के मुख्य स्त्रोत में सावधानी बरतने की आवश्यकता है. सब्जियों को सोडियम बाइकार्बोनेट (sodium bicarbonate) के पानी से साफ करके धोना चाहिए. M.A.D का उपयोग करके रसोई को भी अच्छी तरह से साफ की जानी चाहिए। पर्यावरण के अनुकूल डिस्पोजेबल सामग्री का उपयोग जहां भी संभव है किया जाए.
पार्किंग की व्यवस्था
मेहमान कार्यक्रम स्थल के आसपास निर्धारित पार्किंग क्षेत्र में ही अपनी कार पार्क करें। कारों को उचित दूरी के साथ पार्क किया जाना चाहिए. संभव हो तो एक कार में दो ही लोग यात्रा करें.
हाथ धोने और स्वच्छता की व्यवस्था की जाए
बुफे वाले स्थान के प्रवेश द्वार पर हैंड वॉश और सैनिटाइजर स्टेशन अनिवार्य रूप से बनाया जाना चाहिए। इसके अलावा, प्रवेश द्वार पर हैंड सैनिटाइटर और मास्क पेश किए जा सकते हैं. बाहर जाने का रास्ते पर द्वार खोलने के लिए एक व्यक्ति होना चाहिए, जिससे मेहमान अनावश्यक रूप से द्वार को ना छुएं.
वेन्यू के मालिकों या होटलों को सभी उपस्थित लोगों के साथ-साथ पूरे स्टाफ के सदस्यों के लिए पर्याप्त डिस्पोजेबल मास्क और दस्ताने की उपलब्ध कराने चाहिए। पीपीई (मास्क, दस्ताने, हेड कैप आदि) निपटान डस्टबिन को विवाह स्थान के आसपास रखा जाना चाहिए। स्थान स्थान पर हैंड वॉश स्टेशन, हैंड सैनिटाइज़र भी भी उपलब्ध होने चाहिए, खासकर विवाह स्थल के प्रवेश और निकास पर। इस समय अपने कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार के त्वरित परिर्वत के लिए तैयार रहें, इसके लिए बेहतर होगा की आप किसी कार्यक्रम प्रबंधक को साथ में रखें जो आपको सही समय पर सही सलाह दे सके. दुल्हन शादी के वस्त्र और आभूषण के लिए जगह-जगह खरीदारी करने से अच्छा है कि आप अपनी मम्मी का जोड़ा और आभूषण पहन सकते हैं ये आपके लिए ज्यादा लाभदायक रहेगा. हां आप शादी के जोड़े के रंग का मास्क जरूर बनवा सकते हैं.
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.