समयसीमा 234
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 961
मानव व उसके आविष्कार 744
भूगोल 227
जीव - जन्तु 284
गर्मियों की छुट्टियाँ शुरू होते ही हम सभी घूमने-फिरने की योजना बनाने लगते हैं। लेकिन अक्सर हम इस दुविधा में पड़ जाते हैं कि इस मौसम में घूमने के लिए बेहतर स्थान कौन सा होगा, जो कम लागत में हमारी छुट्टियों को यादगार बना दे। तो आज हम रामपुर के निकट कुछ ऐसे ही स्थानों के बारे में जानेंगे जो आपको सीमित बजट (Budget) में अद्भुत प्राकृतिक नैसर्गिकता का भ्रमण करा देंगे।
नैनीताल -
नैनीताल औपनिवेशिक काल से ही अपनी खूबसूरती के कारण पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। नैनी झील में बोटिंग (Boating) से लेकर टिफ़िन टॉप (Tiffin Top) के सूर्यास्त तक का दृश्य किसी को भी मंत्रमुग्ध कर देगा। वर्ष भर यहां सैलानियों का तांता लगा रहता है, विशेषकर गर्मियों की छुट्टियों में। यदि आप यहां जाने का मन बनाएं तो समय से पूर्व होटल की बुकिंग (Booking) करा लें, जिससे आपको यहाँ पहुंचने के बाद किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
कैसे पहुंचें: रामपुर से नैनीताल जाने के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन (Railway Station) काठगोदाम है, यहां से आप टैक्सी (Taxi) के माध्यम से खूबसूरत वादियों का आनंद लेते हुए नैनीताल जा सकते हैं। शहर के भीतर घूमने के लिए भी टैक्सी सबसे अच्छा विकल्प है।
रानीखेत -
छोटे बड़े पहाड़ों और देवदार के वृक्षों से घिरा रानीखेत अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के कारण प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यहां के प्राचीन हैदाखान बाबाजी मंदिर से सूर्योदय का मनोरम दृश्य किसी का भी मन मोह लेगा। प्रकृति और ताजा हवा के बीच पहाड़ियों का आनंद लेने के लिए रानीखेत एक अच्छा विकल्प होगा।
अल्मोड़ा-
अल्मोड़ा उत्तराखंड का एक शांतिपूर्ण शहर है, जिसे अपनी नैसर्गिकता के कारण उत्तराखण्ड के गर्मियों में घूमने वाले पर्यटक स्थलों की सूची में शामिल किया गया है। अल्मोड़ा में पहाड़ों से उगते सूरज का दृश्य जहां आपका दिन खूबसूरत बनाता है, तो वहीं आपके होटल की बालकनी (Balcony) से हिमालय की वादियाँ आपका मन मोह लेती हैं। यहां आप कुमाऊं की संस्कृति को करीब से समझ सकते हैं। साथ ही यहां घूमने के लिए 200 साल पुराना लाल बाज़ार और नंदा देवी मंदिर बेहतर स्थान हैं। अल्मोड़ा का मौसम हमेशा सुखद और आनंदमय रहता है।
कौसानी-
भारत का मिनी स्विजरलैण्ड (Mini Switzerland) कौसानी अपनी अलौकिक सुन्दरता के कारण पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। शहरों की गर्मी से दूर बर्फीली वादियों का आनंद लेने के लिए कौसानी एक बेहतर विकल्प है, जहां आप त्रिशूल, नंदा देवी और पंचाचूली चोटियों के मनोरम दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। प्रकृति की गोद में बसे कौसानी को पर्यावरण के अनुकूल पर्यटन स्थल में बदल दिया गया है, जहाँ आप ग्रामीण जीवन और संस्कृति को बड़े करीब से देख सकते हैं। कौसानी विशेष रूप से अपने सूर्योदय और सूर्यास्त के दृश्य के लिए जाना जाता है।
रामपुर से उपरोक्त सभी स्थानों में पहुंचने के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम ही है। यह दोनों शहर एक दूसरे से 89 किलोमीटर की दूरी पर हैं। दैनिक आधार पर, रामपुर और हल्द्वानी (काठगोदाम) के बीच 4 ट्रेनें चलती हैं।
रामपुर हल्द्वानी (काठगोदाम) ट्रेन अनुसूची
रामपुर से गुजरने वाली ट्रेनें
काठगोदाम से रानीखेत पहुंचने में लगभग 3.5 घण्टे का समय लगता है। जिसमें टैक्सी का प्रतिव्यक्ति शुल्क 150-200 तक है। रानीखेत से अल्मोड़ा के लिए 100 रुपये में टैक्सी ले सकते हैं। जो आपको लगभग 1.5 घंटे में अल्मोड़ा पहुंचा देगी। काठगोदाम से रानीखेत और अल्मोड़ा के लिए टैक्सी और बस दोनों सुविधाएं उपलब्ध हैं। आप अपनी इच्छानुसार उनका चयन कर सकते हैं। रानीखेत से कौसानी का रास्ता लगभग 2 घण्टे का है।
सदर्भ:
1. https://traveltriangle.com/blog/places-to-visit-in-uttarakhand-in-summer/
2. https://www.cleartrip.com/tourism/train/routes/rampur-to-haldwani-kathgodam-trains.html
3. https://www.quora.com/What-are-the-ways-one-can-reach-Nainital-from-kathgodam
4. https://www.youtube.com/watch?v=5gLn9xzriWE
5. https://bit.ly/2VSJlzt
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.