रामपुर जानें, भारत से ऑर्किड की अनगिनत किस्में, बड़े पैमाने पर होतीं हैं निर्यात !

बागवानी के पौधे (बागान)
01-04-2025 09:35 AM
रामपुर जानें, भारत से ऑर्किड की अनगिनत किस्में, बड़े पैमाने पर होतीं हैं निर्यात !

रामपुर के नागरिकों, क्या आपने कभी गौर किया है कि ऑर्किड का प्रत्येक फूल का आकार पूरी तरह से सममित होता है। क्या यह आश्चर्यजनक नहीं है? ऑर्किड को दुनिया की सबसे सुंदर प्राकृतिक रचनाओं में से एक माना जाता है। ये  फूल अपने अद्वितीय बनावट, शानदार रंगों और लंबे समय तक ताज़गी बनाए रखने की गुणवत्ता के लिए अत्यधिक मूल्यवान हैं। रंगीन और सुगंधित फूलों वाले ऑर्किड के पौधे, ग्लेशियरों को छोड़कर लगभग हर आवास में उग सकते हैं। सही परिस्थितियों में ऑर्किड का जीवनकाल 20 वर्ष से अधिक हो सकता है। भारत में ऑर्किड की कई अद्भुत किस्में पाई जाती हैं, जो देश के विभिन्न हिस्सों में पनपती हैं। ये फूल न केवल अपने जीवंत रंगों और लंबे समय तक खिलने के लिए प्रसिद्ध हैं, बल्कि इनका उपयोग इत्र बनाने, पारंपरिक चिकित्सा और सजावटी उद्देश्यों में भी किया जाता हैं। तो आइए, आज हम ऑर्किड के पौधे के बारे में संक्षेप में समझते हुए, भारत से ऑर्किड के निर्यात और वैश्विक बाज़ारों में उनकी मांग के कुछ आंकड़ों पर प्रकाश डालते हैं। इसके साथ ही, हम भारत में शीर्ष ऑर्किड उत्पादक राज्यों के बारे में जानेंगे और अंत में भारत में पाई जाने वाली ऑर्किड की विदेशी से लेकर देशी प्रजातियों की किस्मों का भी  पता लगाएंगे। 

आयरलैंड के क्लारा बॉग आरक्षित प्राकृतिक क्षेत्र में सफ़ेद आर्किड | चित्र स्रोत : wikimedia 

ऑर्किड:

ऑर्किड के पौधे ऑर्किडेसी (Orchidaceae) परिवार से संबंधित बारहमासी जड़ी-बूटियाँ हैं। भारत में हाइब्रिड ऑर्किड (Hybrid Orchid) के नियमित रूप से उत्पादन के अलावा, 140 से अधिक पीढ़ियों में लगभग 24000 प्रजातियां पाई जाती हैं। ऑर्किड के पौधे पेड़ों से लेकर झाड़ियों तक के रूप में हो सकते हैं। पेड़ों वाले ऑर्किड को  अधिपादप (Epiphytes) और ज़मीन पर उगने वाले ऑर्किड को भौमिक (Terrestrial ) कहा जाता है। चट्टानों पर उगने वाले ऑर्किड को शैलोद्भिद् (Lithophytes) के रूप में जाना जाता है, जबकि कुछ अपेक्षाकृत कम ज्ञात पौधे सड़ने वाले पदार्थ या सड़ते हुए लट्ठों पर उगते हैं जिन्हें मृतजीवी (Saprophytes) के रूप में जाना जाता है। कुछ ऑर्किड अर्ध जलीय स्थिति में उगते हैं, पानी में डूबे रहते हैं और कभी-कभी केवल पुष्पक्रम ही सतह तक पहुंचते हैं। ऑर्किड अपनी वानस्पतिक वृद्धि की शैली के आधार पर दो प्रकार की वृद्धि आदतें प्रदर्शित करते हैं।

एकाक्षीय (Monopodial): इसमें एकल गैर-शाखाओं वाला तना होता है, जो ऊपर की ओर बढ़ता है| इनका तना एक मौसम से दूसरे मौसम तक लंबा होता है, उदाहरण के लिए, वांडा (Vanda) और अरैचिस (Arachais)।

सहजीवी (Sympodial): यह एक प्रकंद होता है, जो क्षैतिज रूप से बढ़ता है। एक अच्छी तरह से विकसित सहजीवी पौधे में विभिन्न आकार और उम्र के अंकुरों का एक समूह होता है, प्रत्येक फूल के अंत में प्रत्येक अक्ष की वृद्धि रुक ​​जाती है। उदाहरण के लिए, डेंड्रोबर्म (Dendrobium), कैटलिया (Cattleya), ओन्सीडियम (Oncidium), सिंबिडियम (Cymbidium)।  

भारत से आर्किड निर्यात:

भारत से ऑर्किड के फूलों की विभिन्न किस्मों का निर्यात दुनिया के लगभग 20 देशों को किया जाता है। विभिन्न उद्योगों में इन खूबसूरत फूलों के असंख्य उपयोगों के कारण, पिछले कुछ वर्षों में ऑर्किड की लोकप्रियता निरंतर बढ़ी है। भारत से ऑर्किड निर्यात का कुल मूल्य लगभग 0.66 मिलियन डॉलर है। 

विश्व में ऑर्किड फूलों का वितरण | चित्र स्रोत : wikimedia 

वैश्विक बाज़ार की मांग:

भारत से निर्यात होने वाले ऑर्किड उत्पादों की मात्रा हर साल निरंतर बढ़ रही है। भारत में ऑर्किड निर्यातक के शीर्ष पांच व्यापारिक भागीदार नीदरलैंड, बेल्जियम, फ्रांस, जापान और कोरिया गणराज्य हैं। इन शीर्ष पांच देशों का निर्यात मूल्य लगभग 0.6 मिलियन डॉलर है जो ऑर्किड के कुल निर्यात मूल्य का लगभग 90.91% है। मार्च 2023 से फरवरी 2024 तक, भारत से ऑर्किड के लिए कुल 173 नौभार निर्यात हुए।

भारत में शीर्ष ऑर्किड उत्पादक राज्य:

  • असम भारत का सबसे बड़ा ऑर्किड उत्पादक राज्य है। 2021-22 तक राज्य में लगभग 4,950 टन खुले और 9,980 टन कटे ऑर्किड का उत्पादन हुआ।
  • पश्चिम बंगाल भारत का दूसरा सबसे बड़ा ऑर्किड उत्पादक राज्य है। 2021-2022 तक राज्य में लगभग 70 टन कटे ऑर्किड का उत्पादन किया गया।
  • मध्य प्रदेश भारत का तीसरा सबसे बड़ा ऑर्किड उत्पादक राज्य है। 2021-2022 तक राज्य में लगभग 50 टन खुले ऑर्किड का उत्पादन हुआ।
  • कर्नाटक भारत का चौथा सबसे बड़ा ऑर्किड उत्पादक राज्य है। 2021-2022 तक राज्य में लगभग 50 टन कटे ऑर्किड का उत्पादन किया गया।
  • मेघालय भारत का पांचवां सबसे बड़ा ऑर्किड उत्पादक राज्य है। 2021-2022 तक राज्य में लगभग 50 टन कटे ऑर्किड का उत्पादन हुआ।
  • केरल भारत का छठा सबसे बड़ा ऑर्किड उत्पादक राज्य है। 2021-2022 तक राज्य में लगभग 10 टन कटे ऑर्किड का उत्पादन किया गया।

भारत में ऑर्किड की किस्में:

चित्र स्रोत : wikimedia 
  • बी ऑर्किड (Bee Orchid): बी ऑर्किड के पौधे 10-40 सेंटीमीटर ऊँचे होते हैं। इसके फूल मधुमक्खी के आकार के होते हैं, इसलिए इनका नाम बी ऑर्किड रखा गया है। वास्तव में ऐसा प्रतीत होता है जैसे  मधुमक्खी 3 गुलाबी पंखुड़ियों के बीच बैठी है। ये फूल अपने जीवनकाल में केवल एक बार ही खिलते हैं। 
  • सुगंधित मिनी ऑर्किड (Fragrant Mini Orchid): केवल कुछ इंच लंबे इस पौधे को ताइवान मिनी ऑर्किड (Taiwan Mini Orchid) के नाम से भी जाना जाता है। इन फूलों से विभिन्न प्रकार की सुगंध प्राप्त होती हैं, जिनमें दालचीनी और वेनिला जैसे मसालों से लेकर चॉकलेट और साइट्रस तक शामिल हैं, इसलिए इनका नाम यह रखा गया  है।
चित्र स्रोत : wikimedia 
  • कैटलिया ऑर्किड (Cattleya Orchid): यह ऑर्किड इतना लोकप्रिय है कि कई दक्षिण अमेरिकी देशों का यह राष्ट्रीय फूल हैं। मनभावन सुगंध वाले बड़े आकार के ये पौधे साल में एक से अधिक बार खिलते हैं।  
चित्र स्रोत : wikimedia 
  • ब्रासिया ऑर्किड (Brassia Orchid): आमतौर पर स्पाइडर ऑर्किड (Spider Orchid) के नाम से जाने जाने वाले इस पौधे से दो चमकदार, लंबी, हरी पत्तियों वाले शल्ककंद निकलते हैं, जो शीर्ष भाग से बाहर की ओर बढ़ते हैं। इसके फूल मकड़ी के पैरों की तरह फैले हुए लंबे पतले पीले-हरे बाह्यदलों के साथ-साथ धब्बेदार सफ़ेद, पीले और हल्के भूरे रंग के होते हैं, इसलिए इसका नाम स्पाइडर ऑर्किड भी है।
चित्र स्रोत : wikimedia 
  • डेंड्रोबियम ऑर्किड (Dendrobium Orchid): डेंड्रोबियम ऑर्किड के फूल गुलाबी, भूरे, सफ़ेद, बैंगनी, हरे और मैरून रंग के होते हैं। इस ऑर्किड के फूलों की जीवन अवधि सबसे अधिक होती है और इसलिए घरेलू पौधों के रूप में उगाने के लिए ऑर्किड की सबसे आसान किस्मों में से एक है।
चित्र स्रोत : wikimedia 
  • वांडा ऑर्किड (Vanda Orchid): इनकी जड़ें मिट्टी से ऊपर हवा में होने के कारण, इसे वायु संयंत्र के नाम से जाना जाता है, इन्हें बढ़ने के लिए मिट्टी की आवश्यकता नहीं होती है। इसकी जड़ें स्पंज (sponge) की तरह काम करती हैं और भारी मात्रा में नमी को अवशोषित कर सकती हैं। ये दुर्लभ ऑर्किड अपनी लंबे समय तक टिकने वाली प्रकृति और नीले, गुलाबी, लाल और पीले जैसे आकर्षक रंगों के कारण भी असाधारण हैं।
चित्र स्रोत : wikimedia 
  • फ़ेलेनोप्सिस ऑर्किड (Phalaenopsis Orchid): ऑर्किड की इस किस्म को मोथ ऑर्किड (Moth Orchid) के रूप में जाना जाता है। इसके फूल सफ़ेद, क्रीम, बैंगनी-गुलाबी और हल्के पीले रंग के होते हैं और यह ऑर्किड के प्रकारों के बीच आसानी से उगाए जाने वाला एक और लोकप्रिय घरेलू पौधा है।
चित्र स्रोत : wikimedia 
  • मैक्सिलारिया ऑर्किड (Maxillaria Orchid): यह ऑर्किड अपनी नारियल क्रीम पाई सुगंध के लिए प्रसिद्ध है, इसलिए इसे नारियल आर्किड के रूप में भी जाना जाता है।
 चित्र स्रोत : wikimedia 
  • ज़ाइगोपेटलम ऑर्किड (Zygopetalum Orchid): इस आर्किड के फूल काली मिर्च की गंध के समान बेहद आकर्षक, सुगंधित होते हैं। इसकी पत्तियाँ बड़ी होती हैं जो उन्हें वाष्पोत्सर्जन में मदद करती हैं। 
चित्र स्रोत : wikimedia 
  • सिंबिडियम ऑर्किड (Cymbidium Orchid): आम तौर पर बोट ऑर्किड के नाम से जाने जाने वाले, ये ऑर्किड सदाबहार फूल वाले पौधे हैं। यह अपने आश्चर्यजनक, जीवंत और रंगीन फूलों के कारण दुनिया में सबसे प्रिय ऑर्किड की श्रेणी है। यह ऑर्किड कई फूलों के रंगों में आता है, जिसमें सफ़ेद रंग सबसे लोकप्रिय है।

संदर्भ: 

https://tinyurl.com/2wpbkd8x

https://tinyurl.com/mrxxzsw5

https://tinyurl.com/yc3wym65

https://tinyurl.com/5ezufjxz

मुख्य चित्र: ऑर्किड की विभिन्न किस्में  (Wikimedia) 

पिछला / Previous अगला / Next


Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.