समयसीमा 245
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 943
मानव व उसके आविष्कार 741
भूगोल 219
जीव - जन्तु 274
Post Viewership from Post Date to 26- Aug-2023 31st Day | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
3794 | 655 | 4449 |
भारत के स्वर्णिम इतिहास में हमारे मेरठ शहर का योगदान किसी से छिपा नहीं है। औपनिवेशिक काल से ही मेरठ ने भारत की स्वतंत्रता और फिर आजादी के बाद देश की प्रगति में अहम भूमिका निभाई है। इतिहास में मेरठ के योगदान को बेहतर ढंग से समझने के लिए, किताबों से बेहतर माध्यम भला क्या हो सकता है। इसलिए, आज हम मेरठ के उन सबसे पुराने पुस्तकालयों के बारे में विस्तार से जानेंगे, जहां आपको ज्ञानवर्धक और दिलचस्प किताबों का खजाना मिल सकता है, जिनमे सिमटे हुए हैं कितने ही रोमांचक किस्से-कहानियां।
चलिए सबसे पहले हम मेरठ के शीर्ष 10 पुस्तकालयों के बारे में जानते हैं:
1. राजकीय जिला पुस्तकालय:
● परिवेश: एयर कंडीशनिंग (Air Conditioning) की सुविधा के बिना, यह एक शांत जगह है, जहां टेबल और कुर्सियों की सुविधा प्रदान की जाती है।
● समय: सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक इसमें पठन कार्य किया जा सकता है।
● मंगलवार और दूसरे सोमवार को बंद रहता है।
● शुल्क: निःशुल्क।
● पता: बेगम ब्रिज रोड, गंगा प्लाजा के पास, मेरठ।
2. गुरुदेव पुस्तकालय
● परिवेश: यहां लगभग 500 छात्रों के लिए ए.सी की सुविधा के साथ आरामदायक अध्ययन स्थान मौजूद है।
● समय: सामान्य शुल्क के साथ चार टाइम का स्लॉट उपलब्ध।
● पता: सुनील कॉम्प्लेक्स का बेसमेंट, आर.जी. के सामने, डिग्री कॉलेज, वेस्टर्न कचहरी रोड, मेरठ।
3. संजीवनी पुस्तकालय
● परिवेश: शांत वातावरण, वाईफ़ाई (Wi Fi), और समाचार पत्र उपलब्ध।
● समय: पांच टाइम स्लॉट।
● शुल्क: शुल्क लागू।
● पता: 27/28, लोअर ग्राउंड फ्लोर, कृष्णा एवेन्यू, नेहरू रोड, कचेरी पॉल के पास, मेरठ।
4. जे.एस. पुस्तकालय (J.S. Library)
● परिवेश: यहां पर विभिन्न प्रकार की किताबें, उपन्यास और अध्ययन सामग्री उपलब्ध है।
● समय: सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक और शाम 5:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुलता है, बुधवार को बंद रहता है।
● शुल्क: उधार शुल्क लागू होते हैं।
● पता: चिकारा कॉम्प्लेक्स, न्यू मोहनपुरी, मेरठ।
5. मेरठ कॉलेज सेंट्रल लाइब्रेरी (Meerut College Central Library)
● परिवेश: यहां पर ढेर सारी पुस्तकों और पत्रिकाओं के बड़े संग्रह के साथ शांतिपूर्ण वातावरण उपलब्ध है।
● समय: सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुलता है, शनिवार और रविवार को बंद रहता है।
● पता: कमिश्नरी चौक, जवाहर क्वार्टर, मेरठ।
6. स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय
● परिवेश: यह विज्ञान पृष्ठभूमि सामग्री पर ध्यान केंद्रित करने वाला केंद्रीय वातानुकूलित पुस्तकालय है।
● समय: 24 घंटे खुला रहता है।
● शुल्क: कोई शुल्क नहीं, लेकिन प्रवेश के लिए पास (Pass) आवश्यक है।
● पता: भव्या पैलेस, पतंजलि स्टोर के सामने, पल्लवपुरम-फ़ेज़ 2, मेरठ।
7. स्टडी पुस्तकालय (Study Library)
● परिवेश: यह लॉकर (Locker), मुफ्त वाईफाई और बुनियादी सुविधाओं के साथ अच्छी तरह से अनुशासित पुस्तकालय है।
● समय: 24 घंटे खुला रहता है और फीस (Fees) समय स्लॉट के साथ बदलती रहती है।
● पता: दूसरी मंजिल, शिवम कॉम्प्लेक्स, कंकर खेड़ा फ्लाईओवर पुलिस चौकी के बगल में (Translation Error!), मेरठ।
8. प्रियनव आर2 लाइब्रेरी (Priyanav R2 Library)
● परिवेश: यहां पर लड़कियों के लिए अलग क्षेत्र वाला शांत स्थान और वातानुकूलित हॉल मौजूद है।
● समय: 24 घंटे खुला रहता है, शुल्क लागू।
● पता: शिवम कॉम्प्लेक्स, नेहरू रोड, मेरठ कचहरी, मेरठ।
9. ग्लोबल लाइब्रेरी (Global Library)
● माहौल: यहां पर बैठने की जगह सीमित है, लेकिन वातावरण शोर-मुक्त है।
● समय: सुबह 8:30 से अगले दिन सुबह 6:00 बजे तक खुला रहता है, शुल्क लागू है।
● पता: 220, कामधेनु डेयरी के पास, पीएल शर्मा रोड, मेरठ।
10. राजा महेंद्र प्रताप पुस्तकालय
● परिवेश: यह 1000 से अधिक छात्रों के संग्रह को समाने वाला तीन मंजिलों में फैला एक विशाल पुस्तकालय है।
● समय: सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और रविवार को सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक खुला रहता है।
● पता: सीसीएस विश्वविद्यालय, रामगिरि, मेरठ।
हालांकि मेरठ में कई पुस्तकालय हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश, बिजली के अभाव में इनमें से कई में दोपहर के समय अंधेरा रहता है, और पंखे काम नहीं करते हैं। इसके अलावा, स्वच्छ पेयजल और पार्किंग (Parking) की जगह जैसी कोई बुनियादी सुविधाएं भी नहीं हैं।
मेरठ में चार सरकारी पुस्तकालय हैं:
➼ जिला पुस्तकालय,
➼ कैंट पुस्तकालय,
➼ तिलक पुस्तकालय,
➼ राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय।
दुर्भाग्य से, इन चारों में उचित बुनियादी ढांचे और सुविधाओं का अभाव नजर आता है, जिस कारण से ये पुस्तकालय आज भी बाबा आदम के ज़माने के लगते हैं।
दिलचस्प बात यह है कि, इन पुस्तकालयों में पुस्तकें भी पुरानी और अप्रयुक्त हो गई हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि उन्हें दशकों से अद्यतन (Update) नहीं किया गया है।
यदि आप अचानक इन पुस्तकालयों पर पहुंच गए, तो आप देखेंगे कि वहां कई छात्र आ तो रहे हैं। हालांकि, उनमें से बहुत कम लोग यहां से किताबें उधार लेते हैं या यहां के मूल संग्रह का उपयोग करते हैं। एसएससी परीक्षा (SSC Exam) की तैयारी कर रहे छात्र, अचिन कुमार डेढ़ साल से राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय आ रहे हैं। उनके अनुसार उन्हें यहां के पुस्तकालय में उपलब्ध पुरानी किताबों में कोई दिलचस्पी नहीं है। इसलिए, वह जब भी आते हैं तो अपनी किताबें साथ लेकर आते हैं।
तिलक लाइब्रेरी (Tilak Library) के लाइब्रेरियन (Librarian) आरके चौहान ( R.K Chauhan) जी के अनुसार लाइब्रेरी में हर साल करीब 500 किताबें भेजी जाती हैं। लेकिन, उनमें से ज्यादातर आज के युवाओं के लिए रुचिकर नहीं रह गईं। किताबों को नगर निगम द्वारा सालाना लगभग 80,000 रुपये खर्च के रूप में वित्त पोषित किया जाता है।
हालांकि, मेरठ शहर में कुछ अच्छे निजी पुस्तकालय भी हैं, जो सभी उम्र के लोगों के बीच लोकप्रिय हैं। आपको जानकर प्रसन्नता होगी कि, मेरठ में घंटाघर टाउनहाल परिसर में स्थित तिलक लाइब्रेरी को डिजिटल करने की तैयारी चल रही है, यहां बैठकर एक समय में स्वामी विवेकानंद ने भी अध्ययन किया था। आज नगर निगम करीब 50 लाख रुपये की लागत लगाकर इस लाइब्रेरी को ई-लाइब्रेरी (E-Library) में परिवर्तित करने की कार्ययोजना बना रहा है। इसके तहत 50 कंप्यूटर लगाने, लाइब्रेरी की बिल्डिंग का जीर्णोद्धार करने और नए फर्नीचर खरीदने की योजना बनाई जा रही है। इस लाइब्रेरी में आज भी प्रतिदिन लगभग 100 से अधिक लोग किताबें पढ़ने के लिए आते हैं। यहां पर हिंदी की करीब 31,614 किताबें, अंग्रेजी की 18,588 और उर्दू भाषा की डेढ़ हजार किताबें उपलब्ध हैं। तिलक लाइब्रेरी के अलावा मेरठ के, समयपुर का पुस्तकालय देखकर भी आप दंग रह जाएंगे। रजपुरा ब्लॉक के समयपुर गांव में बना यह भव्य पुस्तकालय, किसी पांच सितारा होटल (Five Star Hotel) के जैसा ही लगता है। पूरे मेरठ जनपद के प्रत्येक में युवाओं को शिक्षा देने के लिए पुस्तकालय की पहल भी मेरठ से ही शुरू हुई है। अभी तक जिले के 12 ब्लॉक में 293 पुस्तकालय तैयार किये जा चुके हैं। इन पुस्तकालयों में आते ही आपको एक अलग ही शांत और सुलभ वातावरण प्राप्त होगा। स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस योजना की तारीफ कर चुके हैं।
संदर्भ
https://tinyurl.com/bdd45yy6
https://tinyurl.com/yev6hzc2
https://tinyurl.com/mwssrvsr
https://tinyurl.com/ykk2mxby
https://tinyurl.com/4nededt8
चित्र संदर्भ
1. एक पब्लिक लाइब्रेरी को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
2. किताबों का चयन करते पाठकों को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
3. पुस्तकालय में पढाई करते छात्रों को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
4. लाइब्रेरी में मौजूद पुस्तकों को दर्शाता चित्रण (Pxfuel)
5. डिजिटल लाइब्रेरी को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.