समयसीमा 245
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 943
मानव व उसके आविष्कार 740
भूगोल 219
जीव - जन्तु 273
Post Viewership from Post Date to 31- May-2023 31st | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
1163 | 538 | 1701 |
ब्रह्माण्ड और मनुष्य का मस्तिष्क दोनों ही अनंत तत्व माने जाते हैं। अर्थात दोनों की क्षमता और विस्तार की कोई सीमा नहीं होती। जहां एक तरफ हमारा दिमाग किसी भी अकल्पनीय कल्पना को सोच सकता है, वहीं दूसरी तरफ ब्रह्मांड हमारी कल्पना से भी कई गुना अधिक विस्तारित हो सकता है। दिमाग और ब्रह्मांड की इन्हीं अनंत संभावनाओं से प्रेरित होकर 1941 में अर्जेंटीना (Argentina) के लेखक और पुस्तकालयाध्यक्ष जॉर्ज लुइस बोर्गेस (Jorge Luis Borges) ने ‘द लाइब्रेरी ऑफ बैबल’ (The Library Of Babel) नामक एक ऐसी अनोखी कहानी रच डाली, जिसमें अक्षरों, रिक्त स्थान और विराम चिह्नों का वह हर संभव संयोजन मिलता है, जो इस पूरे संसार में कभी भी कहीं भी मौजूद हो सकता है।
‘द लाइब्रेरी ऑफ बैबल’, 1941 में अर्जेंटीना के लेखक जॉर्ज लुइस बोर्गेस द्वारा लिखी गई एक छोटी सी कहानी है जिसमें एक ब्रह्मांड के रूप में एक विशाल पुस्तकालय की कल्पना की गई है, जहां हर संभव पुस्तक उपलब्ध है, और प्रत्येक पुस्तक में ठीक 410 पृष्ठ हैं। बोर्गेस की कहानी का यह पुस्तकालय अपने आप में एक ब्रह्मांड की तरह अनंत है। बोर्गेस ने पहली बार 1941 में ‘द गार्डन ऑफ फोर्किंग पाथ्स’ (The Garden Of Forking Paths) नामक पुस्तक में इस कहानी को मूल रूप से स्पेनिश भाषा (Spanish) में प्रकाशित किया था। बाद में, इसे 1944 में ‘फिक्शन्स’ (Fictions) नामक एक बड़ी पुस्तक में शामिल किया गया था। बाद में इस पुस्तक का अंग्रेजी भाषा में अनुवाद किया गया ।
यह कहानी कई षट्कोणीय कमरों के एक विशाल पुस्तकालय के बारे में बात करती है, प्रत्येक कमरे में चार दीवारों पर किताबें रखी गई हैं, और एक अन्य दीवार पर एकमात्र प्रवेश द्वार है जबकि दूसरी दीवार पर मानव अस्तित्व के लिए जरूरी सामान है। ये किताबें बेतरतीब ढंग से रखी गई हैं और अर्थहीन लग सकती हैं। इन किताबों में अक्षर, अल्पविराम, रिक्त स्थान और अवधि सहित 25 मूल वर्णों का हर संभव संयोजन मिलता है। इसका मतलब यह है कि हर वह किताब जो पहले कभी लिखी गई है या जो बाद में कभी लिखी जाएगी, वह सभी कहीं न कहीं पुस्तकालय में पहले से मौजूद है।
हालांकि, ब्रह्मांड रूपी पुस्तकालय की प्रत्येक जानकारी तक पहुंच होने के बावजूद, पुस्तकालयाध्यक्ष (Librarian) घोर निराशाजनक स्थिति में हैं, क्योंकि सभी पुस्तकें पाठक के लिए पूरी तरह से निरर्थक हैं। ब्रह्मांड के समान यह पुस्तकालय अनंत है और इसमें अक्षरों तथा शब्दों का हर संभव संयोजन मिलता है। लेखक बोर्जेस लिखते हैं कि पुस्तकालय को इस तरह से व्यवस्थित किया जाता है, जो बुद्धिमत्ता के स्तर को शून्य कर देता है और इसके बजाय यादृच्छिकता (Randomness ) पर निर्भर करता है। लेखक बोर्जेस पुस्तकालय की तुलना ब्रह्मांड से करते हैं और बताते हैं कि इसका हर जगह एक केंद्र है, और परिधि (Circumference) असीमित है।
इस कहानी में बोर्गेस यह सुझाव दे रहे हैं, कि हमारा ब्रह्मांड एक विशाल पुस्तकालय की तरह है, जिसे हम यहां बेतरतीब ढंग से रखी पुस्तकों द्वारा समझने की कोशिश कर रहे हैं। बल्कि यह कहानी मानवता की, इस दुनिया और ब्रह्मांड के हर पहलु को समझने और नियंत्रित करने की बेतुकी व्यर्थता को उजागर करती है! जबकि वास्तव में समझने के लिए तो अनंत राशि है, जिसमे से बहुत कुछ यादृच्छिक और असत्यवत है, अतः हमारे मानव मस्तिष्क से परे है!
कहानी में मौजूद पुस्तकालय एक भूलभुलैया की भांति है, और इसमें पुस्तकों को एक विशेष तरीके से व्यवस्थित किया गया है।
पुस्तकालय ने वर्षों से कई लेखकों और विचारकों को प्रेरित किया है,जिनमें से कुछ की सूची निम्नवत दी गई है:
१.अम्बर्टो इको (Umberto Eco) के उपन्यास ‘द नेम ऑफ द रोज़’ (The Name Of The Rose) (1980) में एक एक भूलभुलैया पुस्तकालय है जो बैबल की लाइब्रेरी से प्रेरित है। पुस्तक में पुस्तकालय की अध्यक्षता जॉर्ज ऑफ बर्गोस (George Of Burgos) नामक एक अंधे भिक्षु द्वारा की जाती है। हालांकि पुस्तक में पुस्तकालय षट्कोणीय (Hexagonal) के बजाय अष्टकोणीय है।
२.रसेल स्टैंडिश (Russell Standish) की ‘थ्योरी ऑफ नथिंग’ (Theory Of Nothing) (2006) में बैबल की लाइब्रेरी का उपयोग यह बताने के लिए किया गया है कि कैसे ब्रह्मांड को एक सरल समूह के रूप में समझाया जा सकता है, जिसमें सभी संभावित विवरण शामिल हैं। दूसरे शब्दों में, बैबल की लाइब्रेरी सभी संभावित ब्रह्मांडों का प्रतिनिधित्व करती है।
३.विलियम गोल्डब्लूम ब्लोच (William Goldbloom Bloch) की किताब ‘द अनइमेजिनेबल मैथेमेटिक्स ऑफ बोर्गेस लाइब्रेरी ऑफ बैबल’ (The Unimaginable Mathematics of Borges Library of Babel), बोर्गेस द्वारा प्रस्तुत काल्पनिक पुस्तकालय की कहानी को गणितीय दृष्टिकोण से खोजती है। ब्लोच, बोर्गेस द्वारा प्रस्तुत लघु कहानी का विश्लेषण करने के लिए टोपोलॉजी (Topology), सूचना सिद्धांत और ज्यामिति का उपयोग करते हैं ।
४. ग्रेग बियर (Greg Bear) के उपन्यास सिटी एट द एंड ऑफ टाइम (City at The End Of Time) (2008) में बैबल नामक एक पुस्तकालय है। इस पुस्तकालय में हर संभव भाषा में हर संभव चरित्र का हर संभव क्रम परिवर्तन शामिल है।
यदि आप भी जॉर्ज लुइस बोर्गेस की कहानी को और अधिक विस्तार से समझने में रूचि रखते हैं, तो आपको जानकर प्रसन्नता होगी कि ‘लाइब्रेरी ऑफ बैबल’नामक वेबसाइट के निर्माण के साथ उनकी कल्पना एक वास्तविकता बन गई है।
वेबसाइट के निर्माता, जोनाथन बेसिल (Jonathan Basile) के अनुसार, ‘बैबल की लाइब्रेरी’ विद्वानों, कलाकारों और आम लोगों की जिज्ञासा शांत करने या हास्य भावना की तृप्ति करने के लिए एक आदर्श जगह है। इसमें 1,312,000 अक्षरों का हर संभव संयोजन शामिल है, जिसमें अक्षर, रिक्त स्थान, अल्पविराम और अवधि शामिल हैं। दूसरे शब्दों में, कहें तो इसमें उत्कृष्ट कृतियों, चुटकुलों और चैट वार्तालापों सहित हर वो लेखन सामग्री उपलब्ध है, जो कभी लिखी जा सकती थी।
आइए, अब यह जानते हैं कि यह वेबसाइट कैसे काम करती है?
इस डिजिटल लाइब्रेरी में 29 संभावित वर्ण (26 अक्षर, स्थान अवधि, और अल्पविराम) हैं, जो प्रत्येक पृष्ठ पर 3,200 रिक्त स्थान को यादृच्छिक रूप से निर्दिष्ट किए जाते हैं। जब आप क्लिक करते हैं और पुस्तकालय की विभिन्न मंजिलों और अलमारियों के माध्यम से नेविगेट करते हैं, तो यह वेबसाइट बेतरतीब ढंग से उत्पन्न पुस्तकों और पृष्ठों को बनाने के लिए छद्म यादृच्छिक जनरेटर (Pseudo Random Generator ) का उपयोग करती है।
बेसिल ने हाल ही में बैबल इमेज आर्काइव्स (Babel Image Archives ) को भी जारी किया है, जो कि एक इमेज लाइब्रेरी है जिसमें और भी बड़ी महत्वाकांक्षाएं हैं। इस छवि लाइब्रेरी में 29 वर्णों के बजाय, 4,096 रंग क्रमपरिवर्तन शामिल हैं, एक छवि पर लगभग 250,000 पिक्सेल को यादृच्छिक रूप से जोड़ा गया है। यहां पर कोई भी या तो विशिष्ट छवियों को अपलोड करके, यूआरएल (URL) द्वारा खोज सकता है या छवियों को यादृच्छिक रूप से खोज सकता है।
कुल मिलाकर बैबल वेबसाइट की लाइब्रेरी एक आकर्षक परियोजना है जो हमें भाषा और छवि निर्माण की अनंत संभावनाओं को खोजने की अनुमति देती है। यह विद्वानों, कलाकारों और किसी भी ऐसे जिज्ञासु व्यक्ति के लिए एक आदर्श जगह है, जो अपने अस्तित्व की विचित्रता पर विचार करना चाहता है।
संदर्भ
https://bit.ly/40JUAeP
https://bit.ly/3Ly1ijU
चित्र संदर्भ
1. ‘द लाइब्रेरी ऑफ बैबल को संदर्भित करता एक चित्रण (Flickr)
2. ‘‘जॉर्ज लुइस बोर्गेस को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. द लाइब्रेरी ऑफ बैबल के एक पृष्ठ को दर्शाता एक चित्रण (Flickr)
4. अम्बर्टो इको को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
5. पुरसेल स्टैंडिश को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
6. ‘द अनइमेजिनेबल मैथेमेटिक्स ऑफ बोर्गेस लाइब्रेरी ऑफ बैबल’ को संदर्भित करता एक चित्रण (amazon)
7. ग्रेग बियर को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
8. लाइब्रेरी ऑफ बैबल’नामक वेबसाइट को दर्शाता एक चित्रण (libraryofbabel)
9. लाइब्रेरीऑफ़बेबेल-किताब के स्क्रीनशॉट को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.