समयसीमा 245
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 943
मानव व उसके आविष्कार 741
भूगोल 219
जीव - जन्तु 273
Post Viewership from Post Date to 20- Apr-2022 | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
3800 | 210 | 4010 |
भारत विभिन्न भूभागों का घर है। हरे-भरे वर्षावनों से लेकर शुष्क रेगिस्तानों तक चट्टानी तटों से
लेकर बर्फ से ढके पहाड़ों तक, विविधता किसी को भी रोमांचित कर देगी। यह विशाल भौगोलिक
विविधता जीवों की अविश्वसनीय समृद्धि को आश्रय देती है और बढ़ावा देती है। देश प्रवासी पक्षियों
को चिलचिलाती गर्मी या कड़ाके की ठंड से आश्रय लेने के लिए एक आदर्श अभयारण्य प्रदान करता
है।प्रवासी पक्षियों में से एक भारत में आने वाला कॉम्ब बतख है, जो मुख्य रूप से मेडागास्कर
(Madagascar), उप-सहारा अफ्रीका (Africa) और दक्षिण एशिया में पाया जाता है, इस बड़े और
अनोखे बतख को भारत में स्थानीय रूप से ' नटका' कहा जाता है। इसकी कुछ प्रजातियां पाकिस्तान,
भारत, इंडोचीन (Indochina) और दक्षिणी चीन (China) में भी रहती हैं। कॉम्ब बतख (Comb
duck - सरकिडियोर्निस मेलानोटोस (Sarkidiornismelanotos)) उष्णकटिबंधीय तराई और मीठे पानी
के दलदलों में अधिक सहज महसूस करते हैं। अन्य स्थानों के कठोर मौसम से बचने के लिए, ये
बतख उष्णकटिबंधीय जलवायु में प्रवास करती हैं। वहीं अधिकांश वर्गिकी अधिकारी इस प्रजाति और
सरकिडियोर्निस सिल्विकोला (Sarkidiornis sylvicola)) की प्रजाति को एक दूसरे से विभाजित करते
हैं। नटका बतख की तुलना में कॉमब बतख आमतौर पर आकार में छोटी होती है, और इनका पार्श्व
भाग अधिक गहरे रंग(पुरुषों में काला, महिलाओं में मध्यम ग्रे)का होता है। कॉम्ब बतख महाद्वीपीय
दक्षिण अमेरिका (America) में उष्णकटिबंधीय आर्द्रभूमि में दक्षिण में पराग्वेनदी क्षेत्र में पूर्वी
पराग्वे(Paraguay) में, दक्षिणपूर्वी ब्राजील (Brazil) और उत्तरपूर्वी अर्जेंटीना (Argentina) के किनारे
में और त्रिनिदाद (Trinidad) पर एक पर्यटक के रूप में पाया जाता है।
इन पक्षियों का वजन 1,200 से 2,900 ग्राम के बीच हो सकता है। तथा नरों की चोंच पर एक प्रकार
का उभार इन्हें काफी आकर्षक बनाता है। इनके अंदरूनी पंख सफेद होते हैं, जबकि पीठ चमकदार
नीले या हरे रंग की होती है। ये बतख की प्रजातियां दलदलों में रहना पसंद करती हैं, और मुख्य रूप
से पौधों, बीज, घास और छोटी मछलियों का सेवन करती हैं। ये अनोखी प्रवासी बतख प्रजनन के
लिए भारत, विशेष रूप से हरियाणा राज्य में आते हैं। वे अप्रैल और मई में आते हैं और अगस्त और
अक्टूबर के महीनों के बीच चले जाते हैं।1980 के दशक में एक नटका बतख को देखना काफी दुर्लभ
था। इस पक्षी का केवल वेदान्थंगल के पास करिकिली पक्षी अभयारण्य में देखे जाने का एक विवरण
मौजूद था। उसके बाद किसी के द्वारा इसे देखे जाने का कोई विवरण नहीं दिया गया। लगभग एक
दशक पहले, तिरूनेलवेली जिले के कुंथनकुलम पक्षी अभयारण्य में फिर से नटका बतख को देखा गया
था और वर्तमान समय तक ये काफी आम होती जा रही हैं।
वे बरसात के मौसम के दौरान और बाद में प्रजनन करते हैं और उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में स्थिर मीठे
पानी के दलदलों और झीलों में बारिश कम होने पर प्रजनन नहीं करते हैं।बरसात के मौसम में ये
प्रसार करने के बजाए स्थायी रूप से बहुत दिनों तक एक ही स्थान में रहना पसंद करते हैं।साथ ही
ये बत्तखें अक्सर पेड़ों पर बैठती हैं और आम तौर पर झुंड में देखे जाते हैं। नटका बतख मुख्य रूप से
पेड़ के छेदों में, लंबी घास में भी घोंसला बनाते हैं। वे अपने घोंसलों को नरकट, घास या पंखों से
पंक्तिबद्ध करते हैं,लेकिन वे जमीन में अपना घोंसला नहीं बनाते हैं।नर मादाओं और अपरिपक्व
बतखों की रक्षा करते हैं लेकिन घोंसले वाली जगहों की नहीं। युवा नर पेड़ों पर बैठते हैं और संभोग
के अवसरों की प्रतीक्षा करते हैं।मादा सात से 15 पीले-सफेद अंडे देती है। कई मादा अपने घोंसले में
लगभग 50 अंडे तक दे सकती हैं।नॉब-बिल्ड बतख की संख्या स्थानीय रूप से घट रही है, लेकिनइसकी विस्तृत श्रृंखला के कारण इसे आईयूसीएन (IUCN) द्वारा विश्व स्तर परखतरे से बाहर माना
जाता है।
संदर्भ :-
https://bit.ly/36pitSx
https://bit.ly/3CTGoWk
https://bit.ly/3JnRTru
चित्र सन्दर्भ
1. नटका या कॉम्ब बतख, मध्य अफ्रीका के लिए रॉयल संग्रहालय (महिला, पुरुष) को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. नर कॉम्ब बतख को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
3. नॉब-बिल डक सरकिडियोर्निस मेलानोटोस वितरण नक़्शे को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. मादा कॉम्ब बतख को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.