गेंद को असाधारण रूप से घुमाने की अपनी क्षमता के लिए प्रसिद्ध थे शेन वार्न

हथियार और खिलौने
13-03-2022 12:31 PM
Post Viewership from Post Date to 11- Apr-2022
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
6403 316 0 6719
* Please see metrics definition on bottom of this page.
शेन वार्न (Shane Warne) एक ऐसे असाधारण खिलाड़ी थे, जिन्होंने गेंद को असाधारण रूप से घुमाने की अपनी क्षमता को बेजोड़ सटीकता और डिलीवरी की विविधता के साथ जोड़ा,(उदाहरण के लिए फ्लिपर (Flipper)), यहां तक कि अनुपयोगी पिचों पर भी।उनके करियर के बाद के चरणों में, भिन्नता कम स्पष्ट थी,नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press conferences) के बावजूद जिसमें प्रत्येक सीरीज जिसमें उन्होंने भाग लिया,के लिए "नई" डिलीवरी की घोषणा की जाती थी।ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार गिदोन हाई (Gideon Haigh) ने अपनी सेवानिवृत्ति पर वार्न के बारे में कहा, कि "ऑगस्टस (Augustus) के बारे में कहा गया था कि उसने रोम (Rome) की ईंट ढूंढी और उसे संगमरमर में बदल दिया।वार्न और स्पिन गेंदबाजी के बारे में भी यही सच है।वार्न ने ऐसा 'टू फिंगर अप, टू डाउन ग्रिप' (Two finger up, two down grip) से किया, जिसमें गेंद हथेली के ऊपरी हिस्से से नहीं टकराती थी। वार्न एक भयंकर प्रतियोगी थे, उनमें एक भड़कीला और नाटकीयपन दिखाई देता है।उनकी अतिरंजित अपील, बल्लेबाजों को डराना, स्लेजिंग (Sledging), अंपायरों के साथ छेड़खानी और समय बर्बाद करना, इन सभी ने उनकी प्रतिस्पर्धा में इजाफा किया। वार्न को यह कहते हुए उद्धृत किया गया था कि "स्पिन गेंदबाजी करने की कला का एक हिस्सा बल्लेबाज का यह सोचना है कि कुछ खास हो रहा है, भले ही वह न भी हो।"

संदर्भ:
https://bit.ly/3I0cLDT