समयसीमा 245
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 943
मानव व उसके आविष्कार 741
भूगोल 219
जीव - जन्तु 273
Post Viewership from Post Date to 02- Mar-2022 | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
871 | 109 | 980 |
निस्संदेह, गुलाब को दुनिया भर में सबके द्वारा सराहा जाने वाला फूल माना जाता है। जिस
सादगी के साथ वे अपनी फ्लोरियोग्राफी (floriography) के माध्यम से मानवीय भावनाओं
का संचार करते हैं वह असाधारण और प्रशंसा के योग्य है। दुनिया भर में गुलाबों की
दीवानगी ने इस फूल को एक अंतरराष्ट्रीय प्रतीक बना दिया है, यहां तक कि पूरे साल
दुनिया भर में विशेष त्योहारों, शो (shows) और प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाता है।
दिल्ली में स्थित नेशनल रोज़ गार्डन (National Rose Garden) सबसे अधिक देखे जाने
वाले और दर्शनीय स्थलों में से एक है। दिल्ली में दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए ऐसे हरे-
भरे और उज्ज्वल स्थानों की कमी नहीं है, लेकिन राष्ट्रीय गुलाब उद्यान सुगंध और मनोरम
सौंदर्य के असाधारण आनंद के फव्वारे में डुबो देता है! यह वह जगह है जो मस्ती और फूलों
को एक साथ लाती है! इस उद्यान में दुनिया भर से गुलाब की कुछ दुर्लभ किस्में हैं। गुलाब
के अलावा, आप यहां वार्षिक बारहमासी जैसे डेज़ी (daisies) और पेरिविंकल (periwinkles)
भी देख सकते हैं। इस गार्डन की देखरेख दिल्ली सरकार करती है। बगीचे के मुख्य आकर्षणों
में से एक कमल का तालाब भी है। इस बगीचे में सैकड़ों सुंदर तितलियों को भी देखा जा
सकता है।
चंडीगढ़ के ज़ाकिर हुसैन रोज़ गार्डन, एक वनस्पति उद्यान है और 1600 विभिन्न प्रजातियों
के 50,000 गुलाब की झाड़ियों के साथ 30 एकड़ (120,000 एम 2) भूमि में फैला हुआ है।
1967 में चंडीगढ़ के पहले मुख्य आयुक्त, मोहिंदर सिंह रंधावा के मार्गदर्शन में इसे बनाया
गया, इसका नाम भारत के पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के नाम पर रखा गया, इस उद्यान
को एशिया का सबसे बड़ा उद्यान होने का गौरव प्राप्त है। इस उद्यान में न केवल गुलाब
बल्कि औषधीय महत्व के पेड़ भी उगाए गए हैं। बेल, बहेड़ा, हरार, कपूर और पीला गुलमोहर
जैसे कुछ औषधीय पौधे यहां देखे जा सकते हैं। गुलाब के पौधे नक्काशीदार लॉन और फूलों
की क्यारियों में लगाए गए हैं।
हर साल फरवरी में सेक्टर 16, चंडीगढ़ के ज़ाकिर हुसैन रोज़ गार्डन (Zakir Hussain Rose
Garden ) में रोज़ फेस्टिवल (Rose Festival) आयोजित किया जाता है यह एक पुष्प
उत्सव है। इस उत्सव में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता
है। 2018 के उत्सव में पहली बार ट्रांसजेंडर (transgender ) जागरूकता को बढ़ावा देने के
लिए एक स्टॉल (stall) भी लगाया गया था। यह उत्सव मुख्य रूप से गुलाब की भव्यता के
लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में मनाया जाता है, यहां के मुख्यआकर्षण में भोजन, पेय,
जॉयराइड (joyrides), और अलग-अलग प्रकृति की प्रतियोगिताएं शामिल हैं, जैसे फोटोग्राफी
(photography), बागवानी, भूनिर्माण, बोन्साई, और रोज प्रिंस और राजकुमारी। प्रतियोगिताएं
आसपास के स्थानों के निवासियों या संस्थानों के लिए खुली हैं।
फूल महोत्सव - ऊटी:
ऊटी तमिलनाडु की एक बहुत ही खूबसूरत जगह है, जहां मई के महीने में हर तीन दिन में
'फूलों का त्योहार' या यूं कहें कि ऊटी फ्लावर शो (Ooty flower show ) मनाया जाता है,
यहां के बगीचों में आप कई तरह के गुलाब और आर्किड के फूल देख सकते हैं।
दशहरा फ्लावर शो - मैसूर:
दशहरा फ्लावर शो हर साल सितंबर या अक्टूबर के महीने में मैसूर में होता है। इस त्योहार
में कई तरह के गुलाब और आर्किड के फूलों का आनंद लिया जा सकता है।
गुलाब महोत्सव मनाए जाने की परंपरा सदियों पुरानी है।रोमन (Roman) साम्राज्य में,
रोसालिया (Rosalia) या रोसारिया (Rosaria) विभिन्न तिथियों पर मनाया जाने वाला
गुलाब का त्योहार था, मुख्यतः मई में से प्रारंभ होकर जुलाई माह तक चला जाता था। किसी
के मृत्योपरांत उसके स्मरणोत्सव के रूप में मृतकों के दफन स्थलों पर फूल रखने के
रिवाज से रोसेटियो (rosatio) ("गुलाब-अलंकरण") विकसित हुआ। इसे वायलेट्स (violets) के
साथ भी मनाया जा सकता है। यह व्यापक निजी धार्मिक प्रथाओं में से एक था जिसके
माध्यम से रोमन अपने मृतकों की देखभाल करते थे, परंपरा (मॉस मायोरम (mos
maiorum), "पूर्वजों का मार्ग"), पारिवारिक वंश और स्मारकों पर साधारण शिलालेखों से
लेकर भव्य सार्वजनिक कार्यों तक के मूल्य को दर्शाते हैं। रोमन कैलेंडर पर कई तिथियों को
सार्वजनिक अवकाश या मृतकों को समर्पित स्मारक दिवस के रूप में अलग रखा गया था।
एक धार्मिक अभिव्यक्ति के रूप में, किसी देवता की पंथ की मूर्ति या अन्य पूजनीय वस्तुओं
को भी रोसेटिया चढ़ाया जा सकता है। मई में, रोमन सेना ने रोसालिया सिग्नोरम
(Rosaliae signorum), गुलाब उत्सव मनाया, जिस पर उन्होंने सैन्य मानकों को मालाओं
से सजाया। निजी संघों और क्लबों के गुलाब त्योहारों को लैटिन में कम से कम इकतालीस
शिलालेखों और ग्रीक में सोलह द्वारा प्रलेखित किया गया है, जहां इस संस्कार को अक्सर
रोडिस्मॉस (rhodismos) कहा जाता है।
फूल जीर्णोद्धार, पुनर्जन्म और स्मृति के पारंपरिक प्रतीक थे, लाल और बैंगनी रंग के गुलाब
और वायलेट (violets) के साथ रक्त के समान रंग को प्रायश्चित के रूप में प्रकट करने के
लिए उपयोग किया गया था। ऐसा माना जाता है उनके खिलने की अवधि ने वसंत के मौसम
को तैयार किया, जिसमें गुलाब के आखिरी फूल खिलते हैं और जल्द ही वायलेट खिल जाते
हैं। उत्सव और अंत्येष्टि भोज दोनों के हिस्से के रूप में, गुलाब "एक अनोखी दावत… जीवन
और मृत्यु का मिलन, एक ही अंतहीन, अज्ञात प्रक्रिया के दो पहलुओं के रूप में माना जाता
है।" साम्राज्य के कुछ क्षेत्रों में, रोसालिया (Rosalia) को डायोनिसस (Dionysus), एडोनिस
(Adonis) और अन्य लोगों के लिए वसंत त्योहारों के पुष्प तत्वों में आत्मसात कर लिया
गया था, लेकिन एक अभ्यास के रूप में गुलाब-अलंकरण विशेष देवताओं के लिए समर्पित
नहीं था इस तरह यह यहूदी और ईसाईयों द्वारा भी अपना लिया गया। स्मरणोत्सव
प्रारंभिक ईसाई लेखकों ने संतों के पंथ को माला और गुलाब और वायलेट के मुकुट की
कल्पना को स्थानांतरित कर दिया।
ग्रीस (Greece) और रोम (Rome) में, उत्सव के अवसरों पर पुरुषों और महिलाओं दोनों
द्वारा फूलों और हरियाली की माला पहनी जाती थी। गुलाब और वायलेट की माला (एक
साथ या अकेले)को पुरातन काल से ही ग्रीक गीत कविता में कामुक दृश्यों, दुल्हन की बारात,
और पीने की पार्टियों को सजाते हुए दर्शाया गया है। पुष्पांजलि और माला "पहनने वालों को
उत्सव के रूप में चिह्नित करते हैं और संभवतः जीवन की सुंदरता और संक्षिप्तता की
अभिव्यक्ति के रूप में कार्य करते हैं।" रोम में पुष्पांजलि के लिए गुलाब और वायलेट सबसे
लोकप्रिय फूल थे, जिन्हें कभी-कभी उपहार के रूप में दिया जाता था। फूल कुछ देवताओं,
विशेष रूप से देवी एफ़्रोडाइट (Aphrodite) (रोमन वीनस (Roman Venus)), पर्सेफ़ोन
(Persephone) (प्रोसेरपीना (Proserpina)) , और क्लोरिस (Chloris) (वनस्पति) के साथ
जुड़े या चढ़ाए जाते थे। फूलों का भव्य प्रदर्शन सौहार्द और उदार उदारता की अभिव्यक्ति था।
संदर्भ:
https://bit.ly/3IsINJ9
https://bit.ly/3AoB8Zy
https://bit.ly/342qiMD
चित्र संदर्भ
1. रोज गार्डन, चंडीगढ़, भारत को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. गुलाब के बगीचे को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. चंडीगढ़ के ज़ाकिर हुसैन रोज़ गार्डन (Zakir Hussain Rose
Garden ) को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. लिसीक्स के थेरेस का स्मारक को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
5. सिमेटीको दर्शाता एक चित्रण (flickr)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.