समयसीमा 245
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 943
मानव व उसके आविष्कार 741
भूगोल 219
जीव - जन्तु 273
Post Viewership from Post Date to 25- Nov-2021 (30th Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
1342 | 111 | 1453 |
2007 में, कनाडा (Canada) के अल्बर्टा (Alberta) में वुड बफ़ेलो पार्क (Wood Buffalo Park) में एक बड़े पृथ्वी के रंग का पैच पाया गया था। गूगल अर्थ (Google Earth) की मदद से हरे भरे जंगल के बीच में इस असामान्य पैच को देखा गया । क्षेत्र को करीब से देखने के बाद, शोधकर्ताओं ने इसकी पहचान बीवर (beavers) द्वारा बनाए गए बांध के रूप में की। खोज आश्चर्यजनक थी, खासकर पार्क के लिए। क्योंकि इतने सालों में उन्हें पता भी नहीं था कि दुनिया का सबसे बड़ा बीवर बांध उन्हीं के नियंत्रण वाले इलाके में मौजूद है. यह विशाल संरचना तभी उजागर हुयी जब बीबीसी के फिल्मांकन दल (BBC’s filming crew) द्वारा इनसे संपर्क किया गया। संभवत: पहले किसी ने इन पर ध्यान नहीं गया होगा। क्योंकि यह बांध जंगल में गहरी, मानव बस्ती से लगभग 50 मील (80 किमी) दूर बनाया गया था। वर्तमान में, बांध को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book of World Records) में ग्रह पर सबसे लंबे बीवर बांध के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। बांध का आकार बहुत की खूबसूरत है। आमतौर पर, उय बीवर बांध को सबसे बड़ा माना जाता है जो लगभग 1,500 फीट (457 मीटर) का है। हालाँकि, यह लगभग 2,788 फीट (850 मीटर) लंबा है। वैज्ञानिक अनुमानों के अनुसार, बीवर ने निर्माण कार्य 1975 में शुरू किया होगा।
संदर्भ:
https://www.youtube.com/watch?v=7amfReC04xQ
https://www.youtube.com/watch?v=iyNA62FrKCE
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.