समयसीमा 245
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 943
मानव व उसके आविष्कार 741
भूगोल 219
जीव - जन्तु 273
Post Viewership from Post Date to 19- Sep-2021 (30th Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2584 | 87 | 2671 |
प्राचीन काल से ही, शरीर की सजावट के लिए विभिन्न आभूषणों का प्रयोग बहुतायत में किया
जाता है। परंतु महंगे से महंगा आभूषण भी कभी-कभी सुंदर मनके अथवा मोतियों के करीब भी नहीं
पहुँच पाता। दरसअल मनका एक छोटी, सजावटी वस्तु होती है, जो पत्थर, हड्डी, खोल, कांच,
प्लास्टिक, लकड़ी या मोती जैसी सामग्री के विभिन्न आकारों में बनाई जाती है। और जिसे एक
माला में पिरोने के लिए बीच में छोटा सा छेद होता है। मनकों की भी श्रेणियों में कई किस्म के
मनके पाए जाते हैं। यदि में कुछ सर्वोत्तम की बात करें तो डज़ी मनके (Dzi bead) का नाम
प्राथमिकता से लिया जाता है।
डज़ी मनके को (Tib और ज़ी "Zee ") से भी उच्चारित किया जाता है। यह एक प्रकार के पत्थर से
निर्मित मनका है, जिसे हार के हिस्से के रूप में और कभी-कभी कंगन के रूप में पहना जाता है।
तिब्बत सहित कई मध्य एशियाई संस्कृतियों में, इस मनके को सकारात्मक आध्यात्मिक तौर पर
लाभान्वित माना जाता है। इसके सुंदर मोतियों को आम तौर पर सुरक्षात्मक ताबीज के रूप में
बेशकीमती माना जाता है, और धारण किया जाता है। ज़मीन से प्राप्त इन मानकों में खुदाई के
निशान भी होते हैं। कभी-कभी इनका प्रयोग पारंपरिक तिब्बती चिकित्सा में पाउडर के रूप में
इस्तेमाल किया जाता है। सबसे अधिक बेशकीमती डज़ी (dzi) मोती प्राचीन काल के हैं, जो
प्राकृतिक सुलेमानी से निर्मित हुए हैं। सुलेमानी “agate”स्वाभाविक रूप से एक कठोर पत्थर होता
है जो काफी आसानी से चिपक जाता है, पत्थर को तराशने से पहले (निर्वात में) गर्म करना पड़ता है।
इन मोतियों का मूल स्रोत अभी भी एक रहस्य ही बना हुआ है।
पारंपरिक, प्राचीन शैली के मोतियों को बहुत पसंद किया जाता है, किंतु नए आधुनिक निर्मित डज़ी
मोतियों ने तिब्बतियों के बीच लोकप्रियता प्राप्त कर ली है। चीन में इसे स्वर्ग के मोती के रूप में
जाना जाता है और तिब्बती परंपरा में चमक, स्पष्टता या वैभव के रूप में इसकी व्याख्या की जाती
रही है। ये मोती तिब्बत, भारत, नेपाल और मध्य एशिया के अन्य क्षेत्रों में पाए गए हैं और मुख्य
रूप से हार और कंगन में उपयोग किए जाते हैं। प्राचीन समय में ये तिब्बत में बॉन धर्म के प्रमुखों
द्वारा पहने जाते थे, जिनका अक्सर उन्हें पहनकर अंतिम संस्कार किया जाता था।
कहा जाता है कि डज़ी मोती पहनने वाले को सौभाग्य, स्वास्थ्य और भाग्य लाने के साथ-साथ हर
दिन पहनने पर सुरक्षा भी प्रदान करते हैं। ये मुख्य रूप से नालीदार (tubular) अथवा बेलनाकार
(cylindrical) रूप में होते हैं। प्रायः कारेलियन (carnelian) और सुलेमानी से बने मनके भूरे, काले
या लाल रंग के होते हैं, तथा सुलेमानी मनकों के ढांचों (pattern) में कई विविधताएं भी पाई जाती
हैं।
जैसा कि ऊपर उल्लेख किया गया है, डज़ी मोतियों का उपयोग मुख्य रूप से सुरक्षा के लिए किया
जाता है, लेकिन मोतियों पर विभिन्न चिह्न उन्हें अलग-अलग गुण प्रदान कर सकते हैं। कुछ
विशेष चिन्हों वाले मोती अथवा मनके उपयोगकर्ता को दुर्घटनाओं से बचाएंगे, कुछ जीवन में प्यार
को आकर्षित कर सकते हैं और अन्य पहनने वाले के लिए आरामदायक जीवन प्रदान कर सकते हैं।
इसके आंतरिक प्रभावों से लाभ उठाने के लिए, आपको उन्हें नियमित रूप से साफ करना चाहिए। वे
अपने परिवेश के प्रति काफी ग्रहणशील होते हैं और नकारात्मक ऊर्जाओं को अवशोषित कर सकते
हैं, जिन्हें दूर करने की आवश्यकता होती है।
दुनिया भर में डज़ी मोतियों के कई संग्रहकर्ता भी हैं, नए मोती जो प्राचीन डज़ी के समान नस में
बनाए जाते हैं, वे भी बहुत लोकप्रिय हैं, और अक्सर माला कंगन और हार में शामिल किये जाते
हैं।आज के बाजार में दुर्लभ मोतियों (विशेष रूप से अधिक "आंखों" वाले मोतियों ) की कीमत
आसानी से हजारों अमेरिकी डॉलर तक पहुंच सकती है। गुणवत्ता और चमक के आधार पर डज़ी की
कीमतें लगाई जाती हैं।
मोती आज के भारत में एक फैशन स्टेटमेंट हैं। वे सुंदर होते हैं, और व हमें एक सभ्यता की कहानी
भी बता सकते हैं। "मोहन जोदड़ो से 'पुजारी राजा' की मूर्ति एक उल्लेखनीय खोज है। निष्कर्षों से
पता चलता है कि पुजारी राजा के माथे पर चित्रित हेडबैंड (headband) में एक सोने की पट्टिका
और एक सोने के घेरे और एक स्टीटाइट मनके (steatite bead) से बना केंद्र बिंदु भी है।
मेरठ के पास हस्तिनापुर में 1000 ईसा पूर्व में काले और भूरे रंग के कांच के मोती और चूड़ियाँ
मिली थीं, वे सोडा-लाइम-सिलिकेट और पोटेशियम और लोहे के यौगिकों की अलग-अलग मात्रा से
बने थे। ऐतिहासिक काल के दौरान भी, मोती व्यापार, प्रौद्योगिकी और कला के संदर्भ में
पुरातात्विक संस्कृतियों को समझने में हमारी मदद करने के लिए उपयोगी थे। दक्षिण एशिया के
शुरुआती संदर्भों में, मोती अक्सर बहुत सरल होते थे, और जानवरों की हड्डियों या चूना पत्थर से
बने होते थे। मोती हमें प्रचीन व्यापार के बारे में भी बताते हैं। ओमान, इराक और सीरिया
(मेसोपोटामिया सभ्यता के क्षेत्रों) के कई स्थलों से पाए गए लंबे बैरल बेलनाकार मोती और सजाए
गए कारेलियन मोती स्पष्ट रूप से हड़प्पा सभ्यता से कुलीन वस्तुओं के रूप में उनके निर्यात का
संकेत देते हैं। आज के कच्चे माल, आकार और फिनिश हड़प्पा स्थलों पर पाए जाने वाले सामानों
से बहुत अलग हैं।
संदर्भ
https://bit.ly/3AOSlKP
https://bit.ly/2VXne0Z
https://bit.ly/3yXBzbW
चित्र संदर्भ
1.डज़ी मनके (Dzi bead) का एक चित्रण (wikimedia)
2. डज़ी मनके (Dzi bead) को धारण किए हुए तिब्बती मूल के निवासी का एक चित्रण (flickr)
3. प्राचीन तिब्बती टाइगर डज़ी मोती ((Tiger Dzi bead) का एक चित्रण (flickr)
4. मोहन जोदड़ो से प्राप्त पुजारी राजा की मूर्ती का एक चित्रण (flickr)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.