समयसीमा 245
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 943
मानव व उसके आविष्कार 741
भूगोल 219
जीव - जन्तु 273
अक्सर जब हम अपने घर के नल को चालू करते हैं, तो उम्मीद करते हैं, कि उसमें से उचित प्रवाह के
साथ पानी निकले। अधिकांश समय ऐसा होता भी है, लेकिन जब पानी नल में से उचित प्रवाह के साथ
न निकल रहा हो, तो समझ जाइए कि पानी का दबाव कम है।पानी की उचित आपूर्ति में पानी के दबाव
की एक विशेष भूमिका होती है।पानी का दबाव हमारे घरों, व्यवसायों और सार्वजनिक स्थानों में पाइप के
माध्यम से पानी को स्थानांतरित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले बल की माप है। इसका मतलब
यह है कि जिस दर से नल से पानी बहता है, वह पानी के दबाव पर निर्भर करता है। पानी के दबाव को
तीन अलग-अलग इकाइयों का उपयोग करके मापा जाता है: बार, पीएसआई (PSI) और हेड (मीटर)।
सामान्य तौर पर पानी को दस मीटर की ऊंचाई तक उठाने के लिए एक बार (या 14.5 PSI) बल
आवश्यक होता है। जल अधिकारियों द्वारा निर्धारित जल दबाव स्तर के अलावा, कई अन्य कारक हैं, जो
पानी के दबाव को प्रभावित करते हैं, जैसे भवन की ऊंचाई, दिन का समय और आसपास के क्षेत्र में
अन्य लोगों द्वारा कितना पानी उपयोग किया जा रहा है आदि।
अगर पानी का दबाव कम हो, तो पानी
का प्रवाह कम हो जाता है। इसका मतलब है, कि एक बर्तन भरने में आपको अधिक समय लगेगा, जो
आपके अन्य कार्यों को प्रभावित करेगा। जब दो नल एक ही समय में काम कर रहे होते हैं, तब भी पानी
का दबाव कम हो जाता है। पानी के उच्च दबाव से पानी का प्रवाह अधिक हो जाता है, किंतु यह पाइपों
के लीक होने या क्षतिग्रस्त होने, बाढ़ आदि का भी कारण बनता है।पानी को उच्च दबाव देना काफी
महंगा भी हो सकता है। प्लंबिंग सिस्टम को अनावश्यक दबाव में रखने से ऐसी कई समस्याएं हो सकती
हैं, जो हल करने में तो कठिन होती ही हैं, साथ ही महंगी भी पड़ जाती हैं।
भारत की आबादी निरंतर बढ़ती जा रही है, तथा इस आबादी को जल की पर्याप्त आपूर्ति कर पाना एक
चुनौती बनता जा रहा है। पर्याप्त बुनियादी ढांचे के बावजूद भी 2005 में दस लाख से अधिक आबादी
वाले 35 भारतीय शहरों में से किसी एक में भी प्रति दिन कुछ घंटों से अधिक समय के लिए पानी
वितरित नहीं किया गया। अपर्याप्त दबाव के कारण लोगों को पानी उपलब्ध होने पर भी उसे इकट्ठा
करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। भूमि की महंगी कीमतों तथा उचित स्थान उपलब्ध न होने के
कारण शहरों में गगनचुंबी इमारतों की संख्या में अपार वृद्धि हुई है, लेकिन इन इमारतों में पानी की
आपूर्ति करना भी एक प्रमुख चुनौती बन गया है।गगनचुंबी इमारतों में पानी की समस्या आम है, क्यों
कि पानी को हर स्तर पर पहुंचाने के लिए अनेकों चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। बहुमंजिला इमारतों
में पानी की आपूर्ति करते समय यह ध्यान रखना होता है, कि एक मंजिल से दूसरी मंजिल में पानी की
आपूर्ति करते समय पानी के दबाव में ज्यादा अंतर न हो। ऊपरी मंजिल में पानी का दबाव 1.5-2 बार से
नीचे नहीं होना चाहिए, तथा सबसे निचली मंजिल में पानी का दबाव 4-4.5 बार से ज्यादा नहीं होना
चाहिए। आम तौर पर ऊंची इमारतों में पानी के दबाव को बनाए रखने के लिए पानी की टंकिया उपयोग
में लायी जाती हैं,जिन्हें छत पर स्थापित किया जाता है।
इसके अलावा प्रेसराइज्ड प्रणालियों
(Pressurised systems) का भी उपयोग किया जाता है, जिसमें कई बूस्टर पंप आवश्यक दबाव उत्पन्न
करते हैं।छत पर लगे टैंक तकनीकी रूप से उन्नत नहीं होते हैं, लेकिन बिजली की अनुपस्थिति में पानी
की आपूर्ति में सहायक हैं। बहु-मंजिला इमारतों के प्रत्येक स्तर तक पानी की आपूर्ति दबाव-बूस्टर के
माध्यम से की जा सकती है, इसलिए एक ऊर्जा-कुशल दबाव बूस्टर तकनीक पानी के दबाव की समस्या
को हल कर पाने में सक्षम है।
वर्तमान समय में भारत कोरोना महामारी से जूझ रहा है, और महामारी को रोकने के लिए व्यक्तिगत
स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देने को कहा जा रहा है। किंतु जिन क्षेत्रों को पीने के पानी के लिए
अत्यधिक संघर्ष करना पड़ता है,उन क्षेत्रों में व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान देना बहुत कठिन प्रतीत होता
है।तालाबंदी के कारण अधिकांश आबादी घर पर रहने को मजबूर है, तथा ऐसे में पानी की खपत और
मांग में भी तीव्र वृद्धि हुई है।शहरी नागरिकों, विशेष रूप से शहरी गरीबों के एक महत्वपूर्ण अनुपात के
पास पर्याप्त पानी नहीं है और व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान देना उनकी पहुंच से बाहर है, जिससे आगे
चलकर महामारी के फैलने का खतरा बढ़ रहा है। 2030 तक पानी की मांग में और भी अधिक वृद्धि
होगी, तथा अनुमान है, कि कुछ प्रमुख शहरों में पानी की आपूर्ति कर पाना बहुत मुश्किल हो
जाएगा।जलवायु परिवर्तन, बढ़ती जनसंख्या, प्रदूषण आदि के कारण यह समस्या निरंतर बढ़ती जा रही है,
इसलिए सरकार को जल आपूर्ति के उचित प्रबंधन पर ध्यान देने की तत्काल आवश्यकता है।
संदर्भ:
https://bit.ly/3hhbSLD
https://bit.ly/2Tmu7Yf
https://bit.ly/3jtbkVB
https://bit.ly/3x8YLmt
https://bit.ly/2SGE6aA
चित्र संदर्भ
1. स्नानगृह में विभिन्न जल दबाव पर जलस्तर का एक चित्रण (PlumbingSupplyr)
2. घरों में जल वितरण प्रणाली को दर्शाता एक चित्रण (youtube)
3. जल दबाव प्रणाली निरीक्षण का एक चित्रण (safeplantuk)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.