बैडमिंटन का इतिहास और भारत में बढ़ती इसकी लोकप्रियता

य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला
15-06-2021 08:47 PM
बैडमिंटन का इतिहास और भारत में बढ़ती इसकी लोकप्रियता

ओलंपिक (Olympic) परिदृश्य में अपेक्षाकृत हाल ही में पेश किए गए बैडमिंटन (Badminton) का आश्चर्यजनक रूप से काफी लंबा इतिहास है।दरसल बैडमिंटन का आविष्कार बहुत पहले हुआ था और इसकी उत्पत्ति दो हजार साल पहले प्राचीन ग्रीस (Greece), भारत और चीन (China) में खेले जाने वाले बैटलडोर (Battledore) और शटलकॉक (Shuttlecock) के खेल से है। बैडमिंटन का नाम ग्लूस्टरशायर (Gloucestershire) के बैडमिंटन हाउस से लिया गया, जो ब्यूफोर्ट (Beaufort) के शासक का घर था, यहाँ पिछली शताब्दी में यह खेल खेला जाता था। संयोग से, ग्लॉस्टरशायर अब अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन महासंघ का आधार है। बैडमिंटन भारत में एक लोकप्रिय खेल है और यह क्रिकेट (Cricket) के बाद भारत में दूसरा सबसे ज्यादा खेला जाने वाला खेल है।
भारत में बैडमिंटन का प्रबंधन बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Badminton Association of India) द्वारा किया जाता है।भारतीय शटलर (Shuttler) साइना नेहवाल, श्रीकांत किदांबी और पुसरलावेंकट सिंधु को मौजूदा BWF रैंकिंग (BWF rankings) में शीर्ष -10 में स्थान दिया गया है।प्रकाश पादुकोण विश्व में प्रथम स्थान हासिल करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी थे। खेल में पहला स्थान और उसके बाद श्रीकांत किदांबी ने अप्रैल 2018 में दूसरी बार पुरुष खिलाड़ी के रूप में शीर्ष स्थान बनाया और साइना नेहवाल अप्रैल 2015 में विश्व में प्रथम स्थान हासिल करने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं। वहीं पीवी सिंधु द्वारा ओलंपिक पर बैडमिंटन में रजत पदक प्राप्त करने के बाद भारतीय खेल उद्योग में क्रांति आ गई, जिसने भारतीय अर्थव्यवस्था को बड़े पैमाने पर लाभ पहुंचाया। पीवी सिंधु के जीतने के बाद पूरे देश को एक संदेश मिला कि बैडमिंटन का भारतीय खेलों में एक उज्ज्वल भविष्य है। माता-पिता द्वारा खेलों को समय की बर्बादी के बजाय एक व्यवहार्य करियर (Career) विकल्प के रूप में देखना शुरू कर दिया। स्कूलों ने न केवल भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित पर ध्यान केंद्रित किया, बल्कि फुटबॉल, बास्केटबॉल और बैडमिंटन पर भी ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया। लोगों को खेलों के महत्व और व्यवहार्यता का एहसास होने लगा।और परिप्रेक्ष्य में यह बदलाव खेल उद्योग के लिए उतना ही फायदेमंद था। इसके लाभ अद्वितीय थे और एक चक्र में काम करते थे। जितनी अधिक बातचीत हुई, उतने ही अधिक लोग खेल के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखने लगे। वे इसे एक ऐसी गतिविधि के रूप में देखने लगे जिससे किसी के शरीर और व्यक्तित्व को लाभ होता है।आज इंजीनियर, वकील, डॉक्टर, हर कोई अपने बच्चों को खेल अकादमियों में भेज रहा है और यह खेल में हितधारकों के लिए सबसे अच्छी बात थी। इसने खेल उपकरण, दीर्घकालिक बुनियादी सुविधाओं और पोषण संबंधी खाद्य उत्पादों जैसे भौतिक पूंजी में उच्च मांग का अनुभव किया। आप अनुमान लगा सकते हैं कि इसका क्या परिणाम हुआ होगा, जी हाँ सभी क्षेत्रों में अधिक रोजगार। एल्युमीनियम (Aluminum) खनिकों, पक्षी पालतू जानवरों (बैडमिंटन शटलकॉक के लिए), किसानों और कम वेतन वाले मजदूरों से लेकर उद्यमियों और पोषण विशेषज्ञों तक, सभी को फायदा हुआ। इसके अलावा, छोटे शहरों में उत्पादन और शहरीकरण की उच्च दर भी थी। यह स्वचालित रूप से आर्थिक विकास के एक बड़े सौदे में अनुवादित हुआ।और खेल के प्रति बढ़ती रुचि के चलते जो खिलाड़ी शीर्ष दस में जगह नहीं बना सके थे, वे अब उच्च वेतन वाले कोच बन गए हैं।
साथ ही खेल प्रबंधन एक नए क्षेत्र के रूप में खुला, जहां खेल पोषण विशेषज्ञ, मनोवैज्ञानिक, सलाहकार, डॉक्टर, डेटा विश्लेषक और विशेषज्ञ बहुत ही आकर्षक व्यवसाय बनने लगे।लोग खेल विश्वविद्यालयों, और अनुसंधान, शिक्षा में शामिल होने लगे।नए बुनियादी ढांचे का निर्माण हुआ, रोजगार उत्पन्न हुआ, माल का उत्पादन हुआ; आर्थिक विकास में भी बढ़ोतरी हुई।इसके अलावा, अगले कुछ वर्षों में सिंथेटिक (Synthetic)शटल की शुरुआत के साथ शटल की लागत कम होने जा रही है। यह आने वाले वर्षों में खेल को और अधिक समृद्ध बना देगा।बैडमिंटन आपकी ताकत और सहनशक्ति की परीक्षा लेता है। इसके लिए आपको दौड़ने, कूदने, बग़ल में चलने, आगे और पीछे जाने की ज़रूरत होती है, इसलिए इसे खेलने क लिए एक व्यक्ति के पास ठोस स्मैश (Smash) मारने की शक्ति होनी चाहिए। ये सभी चीजें एक साथ बैडमिंटन को एक बेहतरीन ऑल-राउंड (All-round) खेल बनाती हैं।यह खेल अनुशासन और कड़ी मेहनत का आनंद लेते हुए खेला जा सकता है और खेल से जो सीख मिलती है उसका बहुत महत्व है।

संदर्भ :-

https://bit.ly/3xjrkxl
https://bit.ly/3iGBlAq
https://bit.ly/3cEXY4n
https://bit.ly/3cKdjAN

चित्र संदर्भ
1. बैडमिंटन, एबॉट अकादमी, 1886 फिलिप्स अकादमी का एक चित्रण (Flickr)
2. भारतीय बैडमिंटन की प्रमुख महिला जोड़ी ज्वाला गुट्टा (बाएं) और अश्विनी पोनप्पा, 2010 का एक चित्रण (wikimedia)
3. एकल और युगल खेलों के लिए रैली के विभिन्न चरणों के दौरान बैडमिंटन कोर्ट की कानूनी सीमाओ का एक चित्रण (wikimedia)

पिछला / Previous

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.