समयसीमा 245
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 943
मानव व उसके आविष्कार 741
भूगोल 219
जीव - जन्तु 273
Post Viewership from Post Date to 12- Mar-2021 (5th day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
1678 | 1 | 0 | 0 | 1679 |
सुंदरवन वन रिजर्व विशाल ज्वारीय सदाबहार वन वास्तव में विभिन्न आकृति एवं
आकार के द्वीपों के एक मोज़ेक (mosaic) हैं, जो चारों ओर से खारे पानी
से घिरे हुए हैं। यह क्षेत्र अपने स्थलीय, जलीय और समुद्री आवासों
में असाधारण जैव विविधता का समर्थन करता है; जिसमें सूक्ष्म से स्थूल वनस्पती और जीव शामिल हैं। रॉयल
बंगाल टाइगर (Royal Bengal
Tiger), गंगा और इरावडी डॉल्फिन (Irawadi dolphins), एस्टुराइन मगरमच्छ (estuarine crocodiles ) और गंभीर रूप से लुप्तप्राय
स्थानिक रिवर टेरैपिन (बातागुर बास्का) (river terrapin (Batagur baska)) सहित विश्व स्तर पर लुप्तप्राय प्रजातियों के लिए सुंदरवन वैश्विक महत्व रखता
है। यह पैंथेरा टाइग्रिस (Panthera
tigris) प्रजाति के लिए दुनिया का
एकमात्र सदाबहार आवास है। यह दुनिया में सदाबहार वनों के सबसे बड़े शेष क्षेत्रों
में से एक। रॉयल बंगाल टाइगर्स की आबादी का 400 से 450 तक का अनुमान है यह दुनिया
में बाघों की किसी भी अन्य आबादी की तुलना में अधिक घनत्व है। सुंदरवन क्षेत्र
अपने आसपास के क्षेत्रों में लाखों लोगों के लिए स्थायी आजीविका प्रदान करता है और
लोगों को तूफान, चक्रवात, ज्वार-भाटा, समुद्री जल रिसाव और अतिक्रमण से बचाने के लिए सुरक्षा कवच के रूप में कार्य
करता है। यह क्षेत्र अपने आसपास छोटे गांवों में रहने वाले लोगों को बड़ी संख्या
में कुछ मौसमों में आजीविका प्रदान करता है, लकड़हारे, मछुआरे, शहद इकट्ठा करने वाले, पत्ते और घास इकट्ठा करने वाले यहां विभिन्न प्रकार से काम करते हैं। कठिन
पहुंच, परिवहन की व्यवस्था और उपयुक्त आवास जैसी सुविधाओं की कमी
के कारण यहां पर्यटन संख्या अपेक्षाकृत कम है। बड़े पैमाने पर पर्यटन और इसके
प्रभाव से क्षेत्र के मूल्यों को प्रभावित करने की संभावना नहीं है।
संदर्भ:
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.