क्वांटम कंप्यूटिंग को रेखांकित करते हैं, क्वांटम यांत्रिकी के सिद्धांत
विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा
22-11-2020 10:22 AM
नोबेल (Nobel) पुरस्कार विजेता भौतिक विज्ञानी रिचर्ड फेनमैन (Richard Feynman) पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने यह सुझाव दिया था कि, क्वांटम (Quantum) यांत्रिकी के दिमाग हिला देने वाले गुणों को एक नए प्रकार का कंप्यूटर बनाने के लिए उपयोग किया जा सकता है। लगभग 40 साल बाद और एक दशक की महत्वपूर्ण प्रगति के बाद – और गूगल (Google) द्वारा यह दावा करने के बाद, कि उसका महत्वपूर्ण कंप्यूटर बनने वाला है, जिसे "क्वांटम वर्चस्व (Quantum supremacy)" के रूप में जाना जाता है, – अभी भी क्वांटम कंप्यूटर के विचार या दृष्टिकोण के संभावित महत्व का वर्णन करना आसान है, बजाय यह बताने के कि, यह कैसे काम करता है? इसलिए क्वांटम यांत्रिकी, जिसके सिद्धांत क्वांटम कंप्यूटिंग को रेखांकित करते हैं, को समझने में बहुत अधिक मानसिक कसरत की आवश्यकता होती है। माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन (Microsoft Corporation) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सत्या नडेला (Satya Nadella) ने क्वांटम कंप्यूटिंग को तीन उभरती हुई तकनीकों में से एक कहा है, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता और संवर्धित वास्तविकता के साथ दुनिया को मौलिक रूप से नया रूप देगी। लंबे समय से तैयार किया जा रहा, क्वांटम कंप्यूटर आज का सबसे तेज सुपर (Super) कंप्यूटर बन सकता है, जो शायद अबेकस (Abacus) की तरह दिखे। अब, जहां आपका लैपटॉप (Laptop) समस्याओं को बहुत जल्दी हल कर सकता है वहीं कुछ कठिन कार्यों को भी आसानी से किया जा सकता है, जैसे अधिक कुशल उत्प्रेरक बनाकर रासायनिक प्रतिक्रियाओं को तीव्र करना, नई दवाओं की खोज करना तथा एल्गोरिदम (Algorithms) में सुधार करना जो कि, औद्योगिक तर्क-शास्त्र और आपूर्ति श्रृंखलाओं को अच्छा आकार दे सकता है।
संदर्भ
https://www.youtube.com/watch?v=NaE-g7_MbEc
https://www.youtube.com/watch?v=8qcn4edJuag
https://www.bloomberg.com/news/articles/2019-10-26/why-quantum-computers-will-be-super-awesome-someday-quicktake
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from
the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this
post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website
(Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from
the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.