समयसीमा 245
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 943
मानव व उसके आविष्कार 741
भूगोल 219
जीव - जन्तु 273
इतालवी (Italian) सिनेमा में इटली के भीतर या इतालवी निर्देशकों द्वारा बनाई गई फिल्में शामिल हैं। पहले इतालवी निर्देशक के रूप में ल्यूमियर ब्रदर्स (Lumière Brothers) के एक सहयोगी विटोरियो कैलसीना (Vittorio Calcina) को जाना जाता है, जिन्होंने 1896 में पोप लियो XIII (Pope Leo XIII) को फिल्माया। अपनी शुरुआत के बाद से, इतालवी सिनेमा ने दुनिया भर में विभिन्न फिल्म आंदोलनों को प्रभावित किया है। 2018 तक, इतालवी फिल्मों ने सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म (Foreign Language Film) के लिए 14 अकादमी पुरस्कारों के अलावा 12 पाल्म्स डी’ओर (Palmes d'Or), सर्वश्रेष्ठ चित्र (Best Picture) के लिए एक अकादमी पुरस्कार और कई गोल्डन लायनस (Golden Lions) और गोल्डन बियरस (Golden Bears) जीते हैं। इटली कला सिनेमा (Art Cinema) का जन्मस्थान है और इतालवी फिल्मों के इतिहास में फिल्म का शैलीगत पहलू सबसे महत्वपूर्ण कारक रहा है।
इतालवी सिनेमा की कुछ महत्वपूर्ण पेशकश –
1. लाइफ इज ब्यूटीफुल (Life is Beautiful) – ला विता ई बेला (La Vita e Bella) के नाम से भी जानी जाने वाली यह फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा (Comedy Drama) है जो कुछ चौंकाने वाले स्रोत सामग्री के साथ खुलकर पेश आती है। इस फिल्म में रॉबर्टो बेनिंगनी (Roberto Benigni) ने गुइडो ओरिसे (Guido Orefice) के रूप में अभिनय किया है, जो एक यहूदी बेकर (Jewish Baker) है। यह फिल्म इन द एंड, आई बीट हिटलर (In the End, I Beat Hitler) नामक पुस्तक और उनके अपने पिता के नाजी शिविर में बिताए समय के खाते पर शिथिलता से आधारित है। हालांकि, फिल्म को शुरू में इस तरह के गंभीर मामलों को हास्यपूर्ण कौतुक (comic escapades) में बदलने के लिए कुछ हद तक आलोचनाओं (Flak) का सामना करना पड़ा, बेनिंगनी की फिल्म ने बाद में महत्वपूर्ण प्रशंसा और अंतर्राष्ट्रीय सफलता हासिल की।
2. गोमोर्राह (Gomorrah) - यह फिल्म इस बात का प्रमाण है कि इतालवी फिल्म निर्माण में हमें विस्मित करने की कितनी क्षमता है। यह फिल्म इस बात का भी उदाहरण है कि महत्वपूर्ण और व्यावसायिक सफलता हासिल करने वाली सभी इतालवी फिल्में पुरानी क्लासिक्स (Classics) नहीं हैं। 2008 में मैटो गैरोन (Matteo Garrone) द्वारा निर्देशित यह फिल्म रॉबर्टो सैविआनो (Roberto Saviano) की एक किताब पर आधारित है। यह कैसलेसी कबीले (Casalesi clan) पर केंद्रित है, जो इटली के पारंपरिक माफिया की तरह संरचित एक आपराधिक संगठन है।
3. द कंफोर्मिस्ट (The Conformist) - अल्बर्टो मोराविया (Alberto Moravia) के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित बर्नार्डो बर्तोलुची (Bernardo Bertolucci) द्वारा निर्देशित, यह फिल्म एक थ्रिलर ड्रामा है। उत्कृष्ट रूप से तैयार की गई यह फिल्म एक आदमी की बहती निष्ठाओं का वसीयतनामा है और अपनेपन की खोज करती है।
सन्दर्भ:-
1. https://www.thecinemaholic.com/italian-movies-best/
2. https://en.wikipedia.org/wiki/Cinema_of_Italy
3. https://en.wikipedia.org/wiki/Italy
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.