समयसीमा 245
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 943
मानव व उसके आविष्कार 740
भूगोल 219
जीव - जन्तु 273
दुनिया भर में कई ऐसे स्थान हैं जहाँ का चित्र लेना लगभग असंभव सा होता है। हाल ही में हुए प्रयोगों से ही दुनिया भर के ग्रहों उपग्रहों आदि का चित्र लेना संभव हो पाया है। दुनिया भर के कई ऐसे देश हैं जिनके उपग्रह विभिन्न ग्रहों और पृथ्वी की कक्षा में चक्रण कर रहे हैं, इन समस्त उपग्रहों में कई कैमरे (Cameras) भी लगे हैं जो कि पृथ्वी ही नहीं बल्कि उसके अलावा अन्य कई ग्रहों के भी चित्र लेते हैं और दुनिया भर की स्पेस एजेसियों (Space Agencies) को भेजते हैं जिसके आधार पर ही मौसम, आदि की जानकारी हमको मिल पाती है।
अभी हाल ही में इसरो (ISRO) जो कि भारत की स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन (Space Research Organization) है, ने चंद्रयान-2 को चन्द्रमा की कक्षा में प्रवेश कराया। इसका प्रमुख कार्य था चन्द्रमा पर पानी का पता लगाना, परन्तु चंद्रयान के लैंडर (Lander) जिसको चन्द्रमा की सतह पर पहुँचना था, उससे मुख्य ऑर्बिटर (Orbiter) का संपर्क टूट गया और यह एक राष्ट्रीय उत्सुकता का कारण बन गया कि आखिर लैंडर विक्रम गया कहाँ। अब यहाँ पर ऑर्बिटर पर लगे दूरगामी कैमरों ने अपनी कुशलता का परिचय दिया और विक्रम लैंडर का चित्र, जो कि चन्द्रमा की सतह पर औंधा खड़ा था, इसरो के केंद्र में भेजा। ऐसे कई ही कारनामे कैमरे के इतिहास से जुड़े हुए हैं।
अंतरिक्ष में छिपे ब्लैक होल (Black Hole) की तस्वीर लेना भी कोई आसान कार्य नहीं था। यह ठीक उसी प्रकार से है जैसे कि बैंकोक में रखा 2 रूपए का सिक्का मेरठ से देखने की कोशिश करना। देखना तक भी ठीक था, परन्तु यह इतना कठिन कार्य था जो सिक्के को देखने के साथ-साथ उस पर लिखे सन को भी पढ़ने के बराबर था। आइये जानते हैं कि किस प्रकार से ब्लैक होल की तस्वीर ली गयी थी और उसमें क्या-क्या कठिनाइयाँ आई थीं।
अभी हाल ही में पहली बार ब्लैक होल का चित्र हमारे बीच में आया जिसे कि 200 से अधिक वैज्ञानिकों की टीम ने मुमकिन किया था। यह एक अत्यंत ही कठिन कार्य था तथा यह चित्र लेने के लिए दुनिया भर में विशालकाय कैमरों को लगाया गया था। यह चित्र जब बाहर आई तो यह एक धूल और गैस के चक्र को प्रदर्शित कर रही थी। यह ब्लैक होल M87 तारामंडल में मौजूद है और पृथ्वी से करीब 55 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर स्थित है। ब्लैक होल एक ऐसा लौकिक दरवाज़ा है जिसके उस पार किसी भी प्रकार का प्रकाश या वस्तु नहीं जा सकता। इसके चित्र को लेने के लिए इवेंट होराइज़न टेलिस्कोप (Event Horizon Telescope) का सहारा लिया गया था और इसके अलावा करीब 8 रेडियो टेलिस्कोप (Radio Telescopes - EHT) का सहारा लिया गया था जो कि अंटार्टिका से लेकर स्पेन और चिली तक उपस्थित थे।
शेपर्ड डोएलमन जो कि ई.एच.टी. के डायरेक्टर हैं और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) के वरिष्ठ अन्वेषण कर्ता हैं, ने कहा कि ब्लैक होल दुनिया की सबसे बड़ी रहस्य वाली वस्तु थी जिसे हमने देखा है और जो कि अबतक अनदेखा था।
प्रस्तुत हुए चित्र को यदि देखा जाए तो यह कहना गलत नहीं होगा कि यह एक डोनट (Donut) या मेंदू वड़ा की तरह दिखता है। हांलाकि यह विभिन्न गैसों और कणों को लिए हुए एक खाली चक्र का निर्माण करता हुआ दिखाई देता है जिसे गुरुत्वाकर्षण ने एक तश्तरी की तरह प्रस्तुत किया है। ब्लैक होल निर्मित किये गए चित्र में इतना छोटा है कि उसमें कुछ समझना अत्यंत ही मुश्किल है। इसको समझने के लिए एक ऐसे दूरबीन की आवश्यकता होगी जो कि चाँद पर रखी एक बांसूरी को भी दिखा दे। हांलाकि दिए गए चित्रण में हम देख सकते हैं कि यह एक अत्यंत ही कठिन प्रक्रिया थी जिसे वैज्ञानिकों ने आसान बनाया।
संदर्भ:
1. https://go.nasa.gov/2Gw7zuS
2. https://bit.ly/2mattfw
3. https://bit.ly/2uYv8G6
4. https://bit.ly/2kDufBd
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.