आइए देखें, धीमी गति में गोल्डन और चेंजेबल हॉक-ईगल की अद्भुत उड़ानों को

व्यवहारिक
27-04-2025 09:08 AM

मेरठ के शांत बाहरी इलाकों में, अक्सर चीलों को खुले आसमान में उड़ते देखा जा सकता है - खासकर खुले मैदानों के पास। उनके चौड़े पंखों और स्थिर  रहकर उड़ने (glide) को देखना, अब शहर की रोज़मर्रा की गतिविधियों में से एक हो गया है। कई अन्य पक्षियों की तुलना में  चीलों की उड़ान अद्वितीय और विशिष्ट है।  बड़े शरीर, शक्तिशाली संरचना और विशेष पंख, उन्हें अत्यधिक ऊंचाई पर उड़ने और तापमान का प्रभावी ढंग से उपयोग करने की अनुमति  देते हैं । उड़ाते समय वे अपने लंबे, चौड़े और सपाट पंखों को पूरा  फैलाती हैं और उड़ान के दौरान उनके पंख केवल थोड़ा-सा ऊपर उठते हैं। भारत में, चील की कई प्रजातियां हैं, जिनमें से मुख्य प्रजाति गोल्डन ईगल (Golden Eagle) और चेंजेबल हॉक-ईगल (Changeable Hawk-Eagle) की है। ये प्रजातियां, भारत की सबसे प्रसिद्ध और लोकप्रिय प्रजातियों में से एक हैं। गोल्डन ईगल, एक बड़ा, प्रतिष्ठित पक्षी है, जो मुख्य रूप से हिमालयी क्षेत्र में देखा जाता है। इसी प्रकार से चेंजेबल हॉक या क्रेस्टेड हॉक-ईगल (crested hawk-eagle) को अपने परिवर्तनशील पंखों और अनुकूलनीय स्वभाव के लिए जाना जाता है।  ये विभिन्न भारतीय आवासों में व्यापक रूप से वितरित  होते हैं। चीलों की उड़ान की एक मुख्य विशेषता यह है कि उड़ते समय वे अपने पंख नहीं फड़फड़ाते। ऐसा इसलिए है, क्यों कि  उनके पंख, उनके शरीर के आकार के सापेक्ष बड़े होते हैं, जो उन्हें महत्वपूर्ण उडान देने में मदद करते हैं। साथ ही  चीलें अपनी उड़ान को अनुकूलित करने के लिए विभिन्न उड़ान तकनीकों का उपयोग करतीं हैं, जिस कारण वे अपने पंख नहीं फड़फड़ाते। तो आइए, आज हम, गोल्डन ईगल को धीमी गति में हवा में उड़ते  देखेंगे। इसके बाद, हम एक स्लो मोशन वीडियो के माध्यम से चेंजेबल हॉक-ईगल को देखेंगे, जो अचानक एक विशेष बल के साथ उड़ान भरती है। इसके पंखों की तेज़ क्रिया इसे घने जंगलों में पैंतरेबाज़ी करने में मदद करते हैं। इसके बाद, हम बाल्ड ईगल (Bald Eagle) के कुछ धीमी गति के वीडियो क्लिप देखेंगे, जिसमें वे हवा में बने रहने के लिए अपने मज़बूत, स्थिर पंखों की गति का उपयोग करते हुए बीच-बीच में अपनी दिशा को कुशलता से समायोजित करती है।  


संदर्भ: 

https://tinyurl.com/3vptu9my 

https://tinyurl.com/325mnpy7 

https://tinyurl.com/3nur2b4e 

https://tinyurl.com/mr442u62 

https://tinyurl.com/jhx22f76 

https://tinyurl.com/4a7636xm 

पिछला / Previous


Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.