आइए, आज कुछ चलचित्रों के ज़रिए हम सीखें, क्रिकेट में कट शॉट खेलना

य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला
20-04-2025 09:07 PM

हमारे प्यारे मेरठ वासियों, आपमें से कई लोग इस तथ्य से अवगत होंगे कि क्रिकेट में, "कट शॉट" (cut shot) एक प्रकार का  स्ट्रोक (stroke) है । इस शॉट में बल्लेबाज़ आम तौर पर शॉर्ट-पिच डिलीवरी (short-pitched delivery) को, पिछले पैर पर जाकर (Backfoot) गेंद की लाइन के पार, लेग साइड (leg side) की दिशा में खेलता है। इसे विशेष रूप से उन गेंदों पर खेला जाता है जो शरीर के आसपास या मिडिल और लेग स्टंप (middle and leg stump) की लाइन पर पड़ती हैं। अगर गेंद बहुत बाहर, ऑफ़-स्टंप (off-stump) के बाहर वाइड (wide) हो, तो यह शॉट प्रभावी नहीं माना जाता और उस स्थिति में कट (cut) या बैकफुट ड्राइव (backfoot drive) बेहतर विकल्प होते हैं। ऑफ़ऑफ़ कट शॉट के मुख्य रूप से दो प्रकार हैं: एक है, स्क्वैर कट (square cut) और दूसरा लेट कट (late cut)। स्क्वैर कट, क्रिकेट में एक चुनौतीपूर्ण शॉट है क्योंकि इसके लिए सटीक टाइमिंग और संतुलन की आवश्यकता होती है । साथ ही, बल्लेबाज़ को ऑफ-स्टंप से बाहर पिच की गई, अक्सर उछाल भरी छोटी लंबाई की गेंद के ख़िलाफ़ तेज़ी से प्रतिक्रिया देनी होती है। । स्क्वैर कट की कला में महारत हासिल करने वाले उल्लेखनीय खिलाड़ियों में राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting), वीरेंद्र सहवाग और स्टीव वॉ (Steve Waugh) शामिल हैं। कट शॉट  खेलते समय धैर्य रखना तथा गेंद को परखना बहुत ज़रूरी  है। इसके लिए  फ़ुटवर्क का बहुत अच्छा अभ्यास होना चाहिए । गेंद के प्रक्षेप पथ के दौरान, अपनी आँखें उस पर  मज़बूती से टिकाए रखना बहुत आवश्यक होता है। तो आइए, आज हम कुछ चलचित्रों के माध्यम से विभिन्न प्रकार के कट शॉटों के बारे में विस्तार से जानें। सबसे पहले हम एक  वीडियो देखेंगे, जिसमें बताया जाएगा कि स्क्वैर कट कैसे खेला जाता है। उसके बाद, हम थर्ड मैन (third man) की ओर लेट कट शॉट को खूबसूरती से खेलने का सही तरीका जानेंगे। इसके अलावा, हम इस बात पर भी नज़र डालेंगे कि अनुभवी बल्लेबाज़ी प्रशिक्षक, अपर कट (upper cut) को खेलने का सही तरीका कैसे सिखाते हैं। अंत में, हम उन कुछ महत्वपूर्ण टिप्स के बारे में जानेंगे, जो हमारे स्क्वैर कट शॉट को बेहतर बनाने में हमारी मदद कर सकते हैं।


संदर्भ:

https://tinyurl.com/hyfxj4b5 

https://tinyurl.com/yc4jphpj 

https://tinyurl.com/2rxuct5c 

https://tinyurl.com/cwcvuzxd 

https://tinyurl.com/v9h85edp 

https://tinyurl.com/3w3pjnf7 

पिछला / Previous


Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.