समयसीमा 253
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 960
मानव व उसके आविष्कार 759
भूगोल 223
जीव - जन्तु 276
हमारे प्यारे मेरठ वासियों, क्या आप जानते हैं कि दुबई मिरेकल गार्डन (Dubai Miracle Garden), फूलों का एक बगीचा है जो दुबई, संयुक्त अरब अमीरात (Dubai, United Arab Emirates) के दुबईलैंड (Dubailand) ज़िले में स्थित है। 72,000 वर्ग मीटर (780,000 वर्ग फ़ीट) में फैले इस गार्डन को 2013 में खोला गया था। यह दुनिया का सबसे बड़ा फूलों का बगीचा है, जिसमें 50 मिलियन से भी अधिक फूल और 250 मिलियन पौधे हैं। अप्रैल 2015 में, इस उद्यान को गार्डन टूरिज़म अवार्ड (Garden Tourism Award 2015) द्वारा मोज़ेल पुरस्कार (Moselle Award) से सम्मानित किया गया। उसी वर्ष, 2015 में, इस बगीचे ने दुबई बटरफ़्लाई गार्डन (Dubai Butterfly Garden) का भी शुभारंभ किया, जो दुनिया का सबसे बड़ा और क्षेत्र का पहला इनडोर बटरफ़्लाई गार्डन या तितली उद्यान है। यहाँ 26 प्रजातियों की 15,000 से भी अधिक तितलियां मौजूद हैं। दुबई मिरेकल गार्डन का नाम, निश्चित रूप से उपयुक्त है, क्योंकि यह एक रेगिस्तानी भूमि पर बनाया गया है, जहां पौधों की विभिन्न प्रजातियों को उगाना बहुत कठिन है। हर मौसम में यहाँ विभिन्न फूल उगाए जाते हैं, जिससे यहाँ बार-बार आने वाले आगंतुकों को हर बार यहाँ आने पर एक अलग अनुभव प्राप्त होता है। यहाँ एमिरेट्स एयरबस A380 ( Emirates Airbus A380) नामक एक हवाई जहाज़ की एक प्रतिकृति भी मौजूद है, जिसे 2016 में गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book of World Records) का "सबसे बड़ा पुष्प इंस्टॉलेशन" (floral installation) का खिताब मिला था। इस उद्यान में 60 अलग-अलग किस्म के फूल मौजूद हैं। तो चलिए, आज कुछ चलचित्रों के ज़रिए, यह समझने की कोशिश करते हैं, कि दुबई मिरेकल गार्डन, दुनिया भर में इतना अनोखा और लोकप्रिय क्यों है। इसके अलावा, हम दुबई बटरफ़्लाई गार्डन से संबंधित एक चलचित्र का भी आनंद लेंगे। उसके बाद, हम इस गार्डन की पूरी सैर कराने वाले कुछ दृश्यों पर भी नज़र डालेंगे। ।
संदर्भ:
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.