समयसीमा 252
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 958
मानव व उसके आविष्कार 758
भूगोल 221
जीव - जन्तु 276
मेरठ में रमज़ान का महीना शुरू हो गया है! हर बार की तरह, इस बार भी मेरठ के कुछ लोग, मुंबई के मोहम्मद अली रोड पर रमज़ान मना रहे होंगे। यह इलाका, रमज़ान के दौरान खास रौनक से भर जाता है, जहाँ चारकोल-ग्रिल्ड कबाब, नल्ली निहारी, कुरकुरे मालपुआ और मलाईदार फिरनी जैसी लज़ीज़ चीज़ें हर किसी को अपनी ओर खींच लेती हैं। पूरे एक किलोमीटर लंबा बुफ़े यहाँ पूरी रात चलता रहता है, और सही व्यंजन ढूँढना अपने आप में एक चुनौती बन सकता है। खाने-पीने का असली मज़ा दो इलाकों में मिलता है—बोहरी मोहल्ला, जहाँ भीड़ कम होती है लेकिन रात तक चहल-पहल बनी रहती है, और मीनारा मस्जिद, जो रमज़ान के जोश और उमंग का केंद्र बना रहता है। इसकी भव्य हरी मीनारें और बढ़ती भीड़ इसे ख़ास बनाती हैं। भीड़ इतनी होती है कि सड़क किसी लोकल ट्रेन के डिब्बे जैसी लगने लगती है। अगर आप मीठे के शौकीन हैं, तो यह इलाका ज़रूर घूमें, जहाँ तरह-तरह की मिठाइयाँ आपकी स्वादेंद्रियों को तृप्त कर देंगी। बोहरी मोहल्ला का अनोखा स्वाद इसे मुंबई के बाक़ी फ़ूड ट्रेल्स से अलग बनाता है, जबकि मीनारा मस्जिद रमज़ान की इफ़्तार के लिए सबसे मशहूर जगहों में से एक है। यहाँ रोज़ा खोलने का नज़ारा, लज़ीज़ खाने की ख़ुशबू और रमज़ान की रौनक हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देती है।
तो चलिए, ऊपर दी गई वीडियो में देखते हैं कि इस मस्जिद में लोग इफ़्तार कैसे करते हैं।
रमज़ान में मोहम्मद अली रोड एक विशाल फ़ूड मार्केट में बदल जाती है, जहाँ हर तरह के स्वादिष्ट व्यंजन मीठे से लेकर मसालेदार, शाकाहारी से लेकर नॉनवेज, कुरकुरे, मुलायम, तले हुए, बेक किए हुए और स्टीम्ड तक उपलब्ध होते हैं। मीनारा मस्जिद के पास का इलाका रमज़ान के दौरान सबसे ज़्यादा भीड़भाड़ वाला होता है, जहाँ हर रोज़ इफ़्तार के वक़्त खाने-पीने के शौकीनों की भीड़ उमड़ पड़ती है। यहाँ ख़ासतौर पर बन्नू नल्ली पुलाव, चिकन बिरयानी (बॉम्बे बिरयानी), लाहौरी चिकन कोरमा और नाहरी जैसे व्यंजन ज़रूर आज़माएँ।
अगर आप मुंबई की सड़कों पर रमज़ान के दौरान घूमेंगे, तो मोहम्मद अली रोड का नज़ारा देखने लायक होगा। यहाँ का इफ़्तार स्ट्रीट फ़ूड किसी जन्नत से कम नहीं—कुरकुरे समोसे, मज़ेदार कबाब, रसीले मालपुए और ठंडा-मीठा फ़ालूदा हर किसी को लुभा लेते हैं।
इसके अलावा, मुंबई के पीरू लेन में स्थित सकलैनी मस्जिद रमज़ान के दौरान, एक महत्वपूर्ण धार्मिक केंद्र बन जाती है। यहाँ पाँच पवित्र रातों के भीतर पूरे क़ुरान का पाठ (तरावीह) पूरा किया जाता है, जो मुस्लिम समुदाय के लिए एक विशेष आध्यात्मिक अनुभव होता है।
अगर आप शॉपिंग के शौकीन हैं, तो क्रॉफ़र्ड मार्केट (Crawford Market) किसी जन्नत से कम नहीं है । अपने सस्ते दामों और बेहतरीन उत्पादों के लिए मशहूर इस मार्केट में कपड़े, ग्रॉसरी, पालतू जानवर, होम डेकोर और थोक सामान मिलते हैं। रमज़ान के दौरान यहाँ की रौनक देखने लायक होती है, जहाँ लोग ख़ास मसाले, सूखे मेवे और रमज़ान से जुड़ी ज़रूरी चीज़ें ख़रीदते हैं।
संदर्भ:
https://tinyurl.com/suyh6a2e
https://tinyurl.com/2ax7d8d6
https://tinyurl.com/ythy9prb
https://tinyurl.com/5n8533k6
https://tinyurl.com/5n8r7s62
https://tinyurl.com/2dzu6e56
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.