समयसीमा 247
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 948
मानव व उसके आविष्कार 751
भूगोल 219
जीव - जन्तु 275
आदमी को भावुक होने के लिए कारणों की आवश्यकता होती है। आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि, इंसान कभी भी अकारण ही दुखी या प्रसन्न नहीं होता। लेकिन यहाँ पर संगीत एक बहुत बड़ा अपवाद है। हमने देखा है कि, अच्छे संगीत में ऐसी शक्ति होती है कि वह हँसते हुए आदमी की पलकों को नम कर सकता है। इसके विपरीत, संगीत, दुखी और हार मान चुके व्यक्ति की आत्मा में प्रसन्नता का संचार कर देता है। भारतीय-अमेरिकी संगीत कलाकार चंद्रिका टंडन का संगीत भी अपने श्रोताओं की भावनाओं के साथ कुछ ऐसा ही करता है। यही कारण है कि 2 फ़रवरी 2025 को, भारतीय-अमेरिकी व्यवसायी, परोपकारी और संगीत कलाकार चंद्रिका टंडन (Chandrika Tandon) को अपनी एल्बम ‘त्रिवेणी’ (Triveni) के लिए ग्रैमी पुरस्कार भी प्राप्त हुआ था। उन्हें यह पुरस्कार बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम (Best New Age, Ambient or Chant Album) श्रेणी में दिया गया।
त्रिवेणी में क्या खास है?
त्रिवेणी एल्बम, अपने नाम के अर्थ को सजीव है। यह भारत की तीन पवित्र नदियों—गंगा, यमुना और सरस्वती—के संगम का प्रतीक है। इसमें तीन विश्व प्रसिद्ध कलाकारों का संगम भी देखने को मिलता है। भारतीय गायक-संगीतकार सोनू टंडन (Sonu Tandon), ग्रैमी विजेता फ़्लूट वादक वाउटर केलरमैन (Wouter Kellerman) और जापानी गिटारिस्ट मात्सुमोतो (Matsumoto) ने इसे मिलकर बनाया है।इस एल्बम में प्राचीन वैदिक मंत्रों को मधुर बांसुरी और गूंजती सेलो के साथ पिरोया गया है। इसमें एक ऐसा संगीतमय वातावरण रचा गया है जो मनन, आत्म-खोज और आंतरिक शांति को बढ़ावा देता है। भारतीय शास्त्रीय संगीत, न्यू एज म्यूज़िक और वैश्विक परंपराओं का यह अनूठा मिश्रण सांस्कृतिक गहराई के साथ-साथ व्यापक श्रोताओं को भी आकर्षित करता है।
त्रिवेणी, 30 अगस्त 2024 में रिलीज़ हुई थी । इसमें कुल सात ट्रैक शामिल हैं। हर गीत, अपनी एक अनोखी कहानी कहता है। इन गानों का उद्देश्य संगीत के माध्यम से सकारात्मक ऊर्जा और उपचार की भावना को जगाना है। इस एल्बम में सात ट्रैक (पाथवे टू लाइट, चैंट इन ए, जर्नी विदिन, एथर्स सेरेनेड, एंशिएंट मून, ओपन स्काई और सीकिंग शक्ति) हैं।
आइए अब त्रिवेणी एल्बम के कुछ प्रमुख गीतों का आनंद लेते हैं:
🎶 पाथवे टु लाइट (Pathway to Light) : यह संस्कृत के चर्चित श्लोकों की एक मनोहारी संगीतमय रचना है और इसकी वीडियो ऊपर दी गई है।
कलाकार: वाउटर केलरमैन, एरु मात्सुमोतो, चंद्रिका टंडन
निर्माता: वेसल वैन रेंसबर्ग, वाउटर केलरमैन, मॉरिट्ज़ लोट्ज़
🎶 जर्नी विदिन (Journey Within)
कलाकार: वाउटर केलरमैन, एरु मात्सुमोतो, चंद्रिका टंडन
🎶 चैंट इन ए (Chant in A)
कलाकार: वाउटर केलरमैन, एरु मात्सुमोतो, चंद्रिका टंडन
🎶 एंशिएंट मून (Ancient Moon)
कलाकार: वाउटर केलरमैन, एरु मात्सुमोतो, चंद्रिका टंडन
विशेष प्रस्तुति
आइए, इसी क्रम में अब विश्व संस्कृति महोत्सव (World Cultural Festival) 2016 में चंद्रिका टंडन के लाइव प्रदर्शन को देखते हैं।
संदर्भ:
https://tinyurl.com/285p6d37
https://tinyurl.com/4dykvywu
https://tinyurl.com/pnvfwff7
https://tinyurl.com/2ndnfnm8
https://tinyurl.com/mrxbw7ny
https://tinyurl.com/244cokee
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.