समयसीमा 230
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 964
मानव व उसके आविष्कार 760
भूगोल 211
जीव - जन्तु 276
Post Viewership from Post Date to 01- Nov-2020 32nd day | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
1483 | 455 | 0 | 0 | 1938 |
* Please see metrics definition on bottom of this page. |
1780 से 1850 तक के कालखंड की अवध के साम्राज्य की अंतिम पेंटिंग्स (Paintings) यूरोपियन कलाकारों द्वारा तैयार की गई थीं, जिन्हें ईस्ट इंडिया कम्पनी (East India Company) ने अपने रिकॉर्ड (Record) के लिए प्रायोजित किया था। यह ध्यान देने वाली बात है कि उस समय की बहुत सारी पेंटिंग्स जो मशहूर कलाकार थॉमस डेनियल (Thomas Daniell), जॉन ज़ोफ़नी (John Zoffany) आदि ने बनाई थीं।
उनमें नवाब और उनके मेहमानों को लखनऊ में हाथियों की भयानक लड़ाइयों का मज़ा लेते दिखाया गया है। हालाँकि भारत आने वाले यूरोपीय लोग हाथियों से ख़ौफ़ खाते थे, लेकिन हाथियों की इस ख़ौफ़नाक लड़ाई ने उन्हें बहुत रोमांचित किया। थॉमस डेनियल ने अपने लेखों में भी इस खेल का ज़िक्र किया है। आज जबकि हाथी विलुप्त होने की कगार पर हैं, इस खेल की विरासत इससे होने वाले नुक़सान के प्रति चेतावनी देती है।
थोमस डेनियल (Thomas Daniell- 1749-1840)
थोमस डेनियल एक अंग्रेज़ लैंडस्केप पेंटर (Landscape Painter) थे। उन्होंने प्राचीन विषयों पर भी चित्र बनाए थे। वे 7 साल भारत में रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक्वाटिंट्स (Aquatints (एक प्रकार की नक़्क़ाशी जो water colour का आभास देती है)) की कई शृंखलाएँ बनाईं।दूसरे अन्य यूरोपियों की तरह डेनियल भी भारत नाम और पैसा कमाने आना चाहते थे। 1784 में उन्होंने ईस्ट इंडिया कम्पनी से कलकत्ता आने की अनुमति ली और भारत आ गए।
जब जहांगीर ने हाथियों की लड़ाई देखी
मुग़ल भारत में हाथियों को उनकी ताक़त के लिए ईनाम दिए जाते थे। वे शिकार, सैनिक अभियानों और खेलों में इस्तेमाल होते थे। फ़ारूख चेला द्वारा बनाई गई पेंटिंग में दो घुड़सवार, हाथियों को नियंत्रित कर रहे हैं, जो सोने की चेनों से सुशोभित थे। उनकी लड़ाई को देखने के लिए दर्शक भी मौजूद थे। नौकर-चाकर मदद के लिए वहाँ थे। एक घुड़सवार के हाथ से अंकुश (हाथी को वश में रखने का विशेष लोहे का काँटा) गिर गया। डंडों पर आतिशबाज़ी की जा रही थी।
हाथियों को क़ाबू में करने के पूरे इंतज़ाम थे। ख़ूब सारा सोना और रंगीन पोशाक पहने बादशाह जहांगीर घोड़े पर चढ़े आगे चलते नज़र आ रहे थे। हाशियों पर काम बाद में हुआ, जब पेंटिंग को एल्बम (Album) में लगाया जा रहा था। यह क़िस्सा 1739 का है, जब नादिरशाह ने दिल्ली का तख़्त सम्भाला।
सन्दर्भ:
1. http://www.artnet.com/artists/thomas-daniell/elephant-fight-in-front-of-the-nawab-of-oudhs-piZ5IAyOgirsgw2kNu_rUA2
2. https://www.meisterdrucke.uk/fine-art-prints/William-Daniell/319029/Elephants-fighting-at-Lucknow-.html
3. https://www.libson-yarker.com/recent-sales/elephants-fighting-at-lucknow
4. https://artsandculture.google.com/asset/two-studies-of-an-indian-elephant-s-head/_QGKJcO9Tcr_Jw
5. https://www.researchgate.net/figure/Gomti-River-from-Oriental-Scenery-by-Thomas-and-William-Daniell-18th-century-British_fig1_233157248
6. https://www.metmuseum.org/art/collection/search/446266
7. https://en.wikipedia.org/wiki/Thomas_Daniell
8. https://en.wikipedia.org/wiki/Indian_elephant
चित्र सन्दर्भ :
1. मुख्य चित्र थॉमस डेनियल द्वारा चित्रित हाथी की लड़ाई दिखता है। चित्र का शीर्षक "गौ गौती में अवध के नवाब के बंगले के सामने होती हाथी की लड़ाई (Elephant fight in front of the Nawab of Oudh's bungalow at Gow Gautee)" है। (Prarang)
2. दूसरा चित्र जोहान ज़ोफ़नी (Johan Zoffany) द्वारा चित्रित लखनऊ में हाथियों की लड़ाई (Elephants Fighting at Lucknow) नामक चित्र है। (LowellLibson&JonnyYarker/Publicdomainpictures)
3. तीसरे चित्र में थॉमस डेनियल को दिखाया गया है। (Wikimedia)
4. अंतिम चित्र में मुग़ल शासक जहांगीर के समक्ष हाथियों के युद्ध को दिखाया गया है। (Pinterest)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.