आइए आज देखें, धरती पर सबसे तेज़ दौड़ने वाले जानवरों को

व्यवहारिक
23-03-2025 09:17 AM

लखनऊ के कई नागरिक इस तथ्य से अवगत हैं कि अफ़्रीकी चीता (African cheetah) जिसे वैज्ञानिक तौर पर एसिनोनिक्स जुबेटस (Acinonyx jubatus) कहा जाता है, धरती पर दौड़ने वाला सबसे तेज़ प्राणी है। यह साबित हो चुका है कि  ये जीव, अधिकतम 104.2 किलोमीटर प्रति घंटे (64.8 मील प्रति घंटे) की गति से दौड़ सकते हैं। वहीं दूसरी ओर, शुतुरमुर्ग जो सबसे तेज़ दौड़ने वाले पक्षी के रूप में जाने जाते हैं, छोटी दूरी के लिए 43 मील प्रति घंटे (69 किलोमीटर प्रति घंटा) और लंबी दूरी के लिए 30-37 मील प्रति घंटे (48-60 किलोमीटर प्रति घंटा) की गति से  दौड़ सकते हैं। चीता, जो कि बिल्लियों के परिवार से संबंधित  हैं,  उनकी प्रमुख विशेषता यह है कि उनका शरीर बहुत हल्का होता है, जो उन्हें तेज़ी से दौड़ने में मदद करता है। इसके अलावा, उनका छोटा सिर और लंबे पैर भी उन्हें अधिक गति प्रदान करते हैं। साथ ही, उनकी रीढ़ की हड्डी भी बहुत लचीली होती है, जो उन्हें तेज़ दौड़ने  का एक और कारण बनती है। गति बढ़ाने के लिए, वे एक समय में केवल एक पैर ही ज़मीन पर रखते हैं। शक्तिशाली पंजे, चौड़ी नाक, हृदय और मांसपेशियों को अधिक ऑक्सीजन देने के लिए मौजूद बड़े फेफड़े आदि उन्हें स्फूर्ति के साथ भागने में मदद करते हैं। तो आइए, आज हम, इन चलचित्रों के माध्यम से धरती पर सबसे तेज़ दौड़ने वाले कुछ जानवरों के बारे में जानते हैं। उपरोक्त वर्णित जानवरों के अलावा, हम ज़ेबरा (Zebra), ब्लू  विल्डेबीस्ट (Blue wildebeest), ग्रेहाउंड (Greyhound), स्प्रिंगबोक (Springbok), क्वॉर्टर हॉर्स (Quarter horse) जैसे जानवरों को दौड़ते हुए देखेंगे और इनकी गति का आंकलन करने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा, हम यह समझेंगे कि चीता इतना तेज़ कैसे दौड़ता है। अंत में हम, एक अन्य वीडियो क्लिप के माध्यम से, दौड़ते समय, चीते की गतिविधियों का विश्लेषण करने का प्रयास करेंगे।

 

संदर्भ:

https://tinyurl.com/4596hr3e
https://tinyurl.com/y7tarn7t
https://tinyurl.com/5n6uyvht 
https://tinyurl.com/ymrwyh4r
https://tinyurl.com/mvp8ku8u
https://tinyurl.com/2p9zsxbd     

 

पिछला / Previous अगला / Next


Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.