समयसीमा 236
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 979
मानव व उसके आविष्कार 773
भूगोल 215
जीव - जन्तु 277
लखनऊ के पर्यटन स्थल तो दूर की बात, यहाँ की गलियां भी किसी खुबसूरत मंज़िल से कम नहीं हैं! खासकर रमज़ान के पाक महीने में, जब इन गलियों की रौनक देखते ही बनती है! लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोलकाता में भी एक ऐसी ही गली है, जो रमज़ान के पूरे महीने में गुलज़ार रहती है और पूरे शहर का सबसे बड़ा बाज़ार बन जाती है? जी हाँ, हम बात कर रहे हैं ज़करिया स्ट्रीट की, जो सेंट्रल कोलकाता में स्थित है और रवींद्र सरानी नामक रोड को चित्तरंजन एवेन्यू (सेंट्रल एवेन्यू) से जोड़ती है। यह इलाका, रमज़ान के दौरान, एक अलग ही रंग में रंगा नज़र आता है, जहां खाने-पीने से लेकर ख़रीदारी तक हर चीज़ का अलग ही माहौल होता है। कोलकाता में रमज़ान की रौनक की झलकियां आप ऊपर दी गई वीडियो में देख सकते हैं !
अब हम बात करेंगे नखोदा मस्जिद की। ये कोलकाता की सबसे प्रसिद्ध और विशाल मस्जिदों में से एक है। यह शहर के मुख्य व्यापारिक क्षेत्र बुर्राबाज़ार (जिसे बड़ा बाजार भी कहा जाता है) के चितपुर इलाक़े में स्थित है। यह मस्जिद, ज़करिया स्ट्रीट और रवींद्र सरानी के चौराहे पर बनी हुई है, जिससे यह कोलकाता के प्रमुख धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों में गिनी जाती है। रमज़ान के दौरान, यहाँ की रौनक देखने लायक होती है। इस मस्जिद के आसपास आपको हर तरफ़ इफ़्तार और सेहरी के लिए आए हुए लोगों की भीड़ दिखेगी। चलते-फिरते, गली के हर कोने में स्वादिष्ट स्ट्रीट फ़ूड की महक फैली होती है। लोग न सिर्फ़ यहाँ खाने का लुत्फ़ उठाने आते हैं, बल्कि रमज़ान से जुड़ी ख़रीदारी भी करते हैं! इस मस्जिद का निर्माण, इस्लामी और मुग़ल शैली में किया गया है, जिससे यह ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से बेहद ख़ास बन जाती है। इसकी भव्यता और विशालता इसे देखने वालों को मुग़लों के दौर की शानदार इमारतों की याद दिलाती है।
तो चलिए, नीचे दिए गए चलचित्र से इस भव्य मस्जिद और और करीब से जानते हैं।
अगर आप कोलकाता के सबसे बेहतरीन स्ट्रीट फ़ूड का मज़ा लेना चाहते हैं, तो ज़करिया स्ट्रीट, आपके लिए एक बेहतरीन जगह है। यह सड़क सेंट्रल कोलकाता में स्थित है और रवींद्र सरानी को चित्तरंजन एवेन्यू (सेंट्रल एवेन्यू) से जोड़ती है। इस गली की सबसे ख़ास बात यह है कि कोलकाता की सबसे बड़ी और मशहूर नखोदा मस्जिद यहीं पर स्थित है, जो रमज़ान के दौरान इस इलाक़े को और भी ख़ास बना देती है। रमज़ान के महीने में यह जगह कोलकाता के सबसे बड़े इफ़्तार बाज़ार में बदल जाती है। यहाँ करीब, 100 से ज़्यादा अस्थायी स्टॉल लगते हैं, जो तरह-तरह के लज़ीज़ खाने से सजे होते हैं। हालाँकि, साल भर में भी इस गली में कम से कम 30 रेस्तरां खुले रहते हैं, जहां हर समय बेहतरीन स्ट्रीट फ़ूड मिलता है। अगर आप खाने के शौक़ीन हैं, तो रमज़ान के दौरान यहाँ आकर सेहरी और इफ़्तार के ख़ास जायकों का मज़ा लेना बिल्कुल मत भूलिएगा।
क्या-क्या मिलेगा खाने को ?
ज़करिया स्ट्रीट का नाम आते ही सबसे पहले कबाब की ख़ुशबू महसूस होने लगती है। यहाँ के रेस्तरां और स्टॉल्स में कई तरह के कबाब मिलते हैं। यहाँ पर ख़ासकर सूफ़िया और अमीनिया रेस्तरां का हलीम बहुत मशहूर है। अगर आपको उत्तर भारतीय स्वाद पसंद है, तो आप यहाँ दिल्ली 6 रेस्तरां और अन्य कई जगहों पर मिलने वाला चिकन चंगेज़ी ट्राई कर सकते हैं। अगर आप बिरयानी के शौकीन हैं, तो रॉयल इंडिया होटल के मटन चॉप और बिरयानी का स्वाद ज़रूर चखिएगा। हलवा और लच्छा सेवई जैसे व्यंजनों के साथ मीठे के शौकीनों के लिए यह जगह, भी किसी जन्नत से कम नहीं है।
अगर आप यहाँ आएं, तो इन दुकानों पर ज़रूर जाएं:
कैसे पहुंचे ज़करिया स्ट्रीट ?
यह गली कोलकाता के सेंट्रल इलाके में स्थित है, इसलिए यहाँ पहुँचना काफ़ी आसान है। यहाँ के निकटतम मेट्रो स्टेशन एम.जी. रोड और सेंट्रल मेट्रो हैं और निकटतम रेलवे स्टेशन: हावड़ा और सियालदह हैं!
इस अगले विडियो में आप नखोदा मस्जिद में इफ़्तार के आयोजन को देख रहे हैं! इन दिनों रमज़ान का पवित्र महीना चल रहा है। यह इस्लाम धर्म के सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक महीनों में से एक है, जिसमें कई विशेष अनुष्ठान और परंपराएँ निभाई जाती हैं। इस दौरान मुसलमान 'रोज़ा' रखते हैं, यानी सूर्योदय से सूर्यास्त तक बिना कुछ खाए-पीए रहते हैं। वे दिनभर इबादत करते हैं और शाम को एक साथ इफ़्तार के लिए इकट्ठा होते हैं। 'इफ़्तार' का अर्थ 'दिन का पहला भोजन, यानी रोज़ा खोलना' होता है! रोज़ेदार, सूर्यास्त के बाद इफ़्तार करते हैं, जिसमें खजूर, फल, पकवान और शरबत शामिल होते हैं। नखोदा मस्जिद जैसे बड़े धार्मिक स्थलों पर रमज़ान के दौरान इफ़्तार का ख़ास आयोजन होता है, जहां सैकड़ों लोग एक साथ बैठकर रोज़ा खोलते हैं।
इस अगले विडियो में आप ज़करिया स्ट्रीट में सुबह की सेहरी का आनंद उठा सकते हैं !
अगर आप रमज़ान के दौरान, ज़करिया स्ट्रीट में ख़रीदारी के विकल्पों को तलाश रहे हैं, तो आप यह जानकारी नीचे दिए गए विडियो से ले सकते हैं !
संदर्भ:
https://tinyurl.com/nz8bpms9
https://tinyurl.com/kfyvezff
https://tinyurl.com/3xa2bxcx
https://tinyurl.com/2kntjfx7
https://tinyurl.com/msdpjswz
https://tinyurl.com/26kjaqcv
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.