लखनऊ आइए, आज सैर करें, एलोरा गुफ़ाओं तथा यहाँ स्थित प्रसिद्ध कैलाश मंदिर की

द्रिश्य 3 कला व सौन्दर्य
02-03-2025 09:19 AM

भारत के औरंगाबाद, महाराष्ट्र में स्थित एलोरा गुफ़ाएँ (Ellora Caves), यूनेस्को (UNESCO) के विश्व धरोहर स्थलों (World Heritage Sites) में से एक हैं। ये भारतीय शैलकर्तित वास्तुकला (Indian rock-cut architecture) का एक अद्भुत नमूना प्रदान करती हैं, जिसमें 600-1000 ईस्वी की अवधि की कलाकृतियाँ मौजूद हैं। इनमें कई ऐसी गुफ़ाएँ भी शामिल हैं, जो बौद्ध और जैन धर्म से संबंधित हैं। इस स्थल पर 100 से अधिक गुफ़ाएँ हैं, जो चरणंद्री पहाड़ियों (Charanandri Hills) में बेसाल्ट (Basalt) चट्टानों  की खुदाई से प्राप्त हुई हैं। इनमें से 34 गुफ़ाओं में लोगों को जाने की अनुमति है। गुफ़ा 16 में दुनिया का सबसे बड़ा एकल अखंड चट्टान उत्खनन, ‘कैलाश मंदिर’ (Kailasa Temple) है। रथ के आकार का यह स्मारक, भगवान शिव को समर्पित है। पुरातत्वविदों का मानना है कि कैलाश मंदिर एक ही चट्टान से बना है। यह बौद्ध, हिंदू और जैन मंदिरों सहित स्थल पर मौजूद 34  गुफ़ा मंदिरों में सबसे बड़ा मंदिर भी है। इस मंदिर का आकार  बहुत भव्य है।  वास्तुकारों का मानना है कि इसे कई शासनकालों के दौरान बनाया गया होगा, जिस दौरान कई राजाओं ने इस पर शासन किया होगा। इसका मुख्य मंदिर चालुक्यों द्वारा बनवाए गए दिलचस्प विरुपाक्ष मंदिर जैसा ही है। यह ध्यान देने वाली बात है कि इस मंदिर के वास्तुकारों ने निर्माण की एक बहुत ही जटिल लेकिन शानदार विधि का इस्तेमाल किया था, जो चट्टान के ऊपर से शुरू होकर नीचे की ओर जाती है। इस मंदिर में एक शिवलिंग भी मौजूद है। तो आइए, आज कुछ चलचित्रों के साथ, हम इन गुफ़ाओं को विस्तार से देखें। हम उनके ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के साथ-साथ, उनकी वास्तुकला की शैली के बारे में भी जानेंगे। इसके अलावा, हम इन गुफ़ाओं  में पाए जाने वाले चित्रों और महत्वपूर्ण संरचनाओं पर एक नज़र डालेंगे। साथ ही हम, कैलाश मंदिर के कुछ चलचित्रों का भी आनंद लेंगे। 

 

संदर्भ:

https://tinyurl.com/2z2553uy 

https://tinyurl.com/3v2haz35 

https://tinyurl.com/56znc76y 

https://tinyurl.com/ytp44m4t 

https://tinyurl.com/3v2haz35 

https://tinyurl.com/fs8pcxnj 
 

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.