समयसीमा 237
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 949
मानव व उसके आविष्कार 728
भूगोल 236
जीव - जन्तु 276
Post Viewership from Post Date to 27- Sep-2023 (31st Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2390 | 558 | 2948 |
“द डार्क साइड ऑफ़ द मून (The
Dark Side of the Moon)” अंग्रेजी
रॉक बैंड (Rock
Band) पिंक फ़्लॉइड (Pink
Floyd) का आठवां एल्बम (Album) है। पिंक फ़्लॉइड 1965 में, लंदन (London)
में गठित एक अंग्रेजी रॉक बैंड था। अपनी
विस्तारित रचनाओं, ध्वनि प्रयोग, दार्शनिक गीत और विस्तृत लाइव शो (Live
show) अर्थात प्रत्यक्ष प्रदर्शन से, यह बैंड प्रतिष्ठित बन गया। इसके एल्बम को 1 मार्च 1973 को यूनाइटेड
किंगडम (United Kingdom) में हार्वेस्ट रिकॉर्ड्स (Harvest
Records) तथा संयुक्त राज्य
अमेरिका (United
States of America) में कैपिटल
रिकॉर्ड्स (Capitol
Records) द्वारा रिलीज किया
गया था।
“डार्क साइड ऑफ़ द मून” जिसका शाब्दिक अर्थ, ‘चंद्रमा का अंधेरा सिरा’ होता है, पागलपन
के विचार पर केंद्रित है, जो संघर्ष, लालच, समय, मृत्यु और मानसिक बीमारी जैसे विषयों की खोज करता है। इसका मतलब यह है
कि, चंद्रमा को हम तथा विदेशी लोग भी, एक
अच्छे संकेत के रूप में जानते हैं। डार्क साइड ऑफ़ द मून, समीक्षकों द्वारा सबसे ज्यादा प्रशंसित एल्बमों में से एक है। यह आज तक के महानतम
एल्बमों की पेशेवर सूची में शामिल होता है। इस गाने की वजह से, पिंक फ़्लॉइड को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि, धन और बैंड सदस्यों को काफ़ी प्रशंसा मिली। इसने 1970 के दशक के दौरान, पूरे संगीत उद्योग
में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री की थी।
2012 में, इस एल्बम को
“सांस्कृतिक,
ऐतिहासिक तथा सौंदर्य की दृष्टि से
महत्वपूर्ण” होने के कारण, लाइब्रेरी ऑफ़
कांग्रेस (Library
of Congress) द्वारा संयुक्त
राज्य की नेशनल रिकॉर्डिंग रजिस्ट्री (National Recording Registry) में संरक्षित किया गया था।
संदर्भ
https://tinyurl.com/5n7jjxh4
https://tinyurl.com/48vfnpfa
https://tinyurl.com/cyfvx65s
https://tinyurl.com/3bvwbzth
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.