समयसीमा 237
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 949
मानव व उसके आविष्कार 726
भूगोल 236
जीव - जन्तु 275
Post Viewership from Post Date to 24- Dec-2022 (5th Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
502 | 862 | 1364 |
विश्व में ऐसी कोई खेल प्रतियोगिता नहीं है जिसकी तुलना फुटबॉल फीफा विश्व कप के रोमांच से की जा सके। संपूर्ण विश्व में इसके रोमांच का पता इस बात से लगता है कि अभी हाल ही में आयोजित नवीनतम फीफा विश्व कप दुनिया भर में तीन अरब से अधिक टेलीविजन दर्शकों तक पहुंच गया और एक अरब ने फाइनल देखा। किंतु क्या आप जानते हैं कि फीफा विश्व कप की शुरुआत कब और कैसे हुई ?
फुटबॉल के फीफा विश्वकप (FIFA World Cup) के शुरू होने से पहले, ग्रीष्मकालीन ओलंपिक (Olympic) के रूप में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता को सबसे अधिक प्रतिष्ठा मिली थी। लेकिन 1920 के दशक के दौरान, फुटबॉल यह खेल व्यावसायिकता की ओर बढ़ रहा था,जो ओलंपिक खेलों की भावना के अनुरूप नहीं था। इसलिए, फीफा ( Fédération Internationale de Football Association, (FIFA), जो कि एक सरकारी निकाय था, ने विश्व कप आयोजित करने का फैसला लिया। इस विश्वकप प्रतियोगिता के सबसे पहले, संस्करण का आयोजन करने का निर्णय आधिकारिक तौर पर 26 मई, 1928 को घोषित किया गया था। पहला आधिकारिक विश्व कप उरुग्वे (Uruguay) में 1930 में खेला गया था, और तब से यह प्रतियोगिता हर चौथे साल आयोजित की जा रही है। लेकिन फुटबॉल का इतिहास अत्यंत पुराना है, 1800 के अंत में पहले से ही अनौपचारिक पूर्व-फीफा विश्व कप आयोजित होते थे, उस समय केवल कुछ ही राष्ट्रीय फुटबॉल टीमें मौजूद थीं । 1930 में फीफा विश्व कप के आयोजन से पहले, 1909 और 1911 में, एक अन्य अनौपचारिक विश्व कप सर थॉमस लिप्टन ट्रॉफी (Thomas Lipton Trophy) का आयोजन किया गया ।
इसके अलावा, ग्रीष्मकालीन ओलंपिक फुटबॉल प्रतियोगिताएं, 1930 से पहले की सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय टीमों का प्रतीकरही । 1904 में जब फीफा संस्था का गठन हुआ था,उसी समय से,फीफा द्वाराफुटबॉल विश्व कप के आयोजन का प्रयास किया जा रहा था , लेकिन इसे पहली प्रतियोगिता आयोजित करने में 26 साल लग गए। आर्थिक मंदी, एक पेशेवर वैश्विक प्रतियोगिता में रुचि की कमी और दक्षिण अमेरिका की लंबी यात्रा के कारण अधिकांश अग्र यूरोपीय फुटबॉल खेलने वाले देशों ने सबसे प्रथम विश्व कप में भाग लेने से इनकार कर दिया था जिसके कारण तब उस विश्व कप में सभी सदस्य देशों को बिना किसी योग्यता मानदंड के भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। विश्व कप में भाग लेने वाली 13 में से 7 टीमें अकेले अमेरिका से थी । बेल्जियम (Belgium), फ्रांस (France), रोमानिया (Romania) और यूगोस्लाविया (Yugoslavia) को प्रतियोगिता से दो महीने से भी कम समय पहले आमंत्रित किया गया था। ये सभी चार टीमें मेजबान शहर मोंटेवीडियो (Montevideo) में एक ही जहाज पर पहुंचीं थी और अपनी क्रॉस-अटलांटिक यात्रा के कारण एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण काल से छूट गई। लगातार दो ओलंपिक स्वर्ण पदकों के दम पर प्रतियोगिता में आना, और मेजबान राष्ट्र होने के नाते, उरुग्वे स्पष्ट रूप से सबका पसंदीदा टीम थी और यह टीम लगातार नाबाद रहकर सभी की उम्मीदों पर खरी भी उतरी । अंतिम मैच (Final match) में उरुग्वे और अर्जेंटीना के बीच मैदान में और मैदान के बाहर दोनों जगह एक गर्म प्रतियोगिता देखी गई। अर्जेंटीना के हजारों प्रशंसक नावों पर मोंटेवीडियो में पहुंचे और स्टेडियम में हथियारों की भी तलाश की गई। उरुग्वे ने मैच के दौरान दबाव बनाए रखा और 4-2 से जीत दर्ज कर उरुग्वे प्रथम फुटबॉल विश्व चैंपियन बन गया।
इस प्रतियोगिता में कुछ कम प्रसिद्ध फ़ुटबॉल खेलने वाले देशों, जैसे संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और यूगोस्लाविया की टीमों ने सेमीफाइनल तक पहुंचकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया । हजारों की संख्या में फुटबॉल के प्रशंसकों की भीड़ ने स्टेडियमों को पूरी तरह से भर दिया।
इस खेल के वैश्विक संचालन के लगभग 20–21 वर्षों के बाद, फीफा ने आर्थिक, राजनीतिक और तार्किक तनावों के बावजूद भी 13 देशों को इस संस्था का हिस्सा बनाया। एक पेशेवर प्रतियोगिता में फुटबॉल खेलने वालों की भागीदारी ने दुनिया भर में इस खेल की ऊंचाई और पहचान को बढ़ावा दिया।
फीफा के तत्कालीन अध्यक्ष जूल्स रिमेट (Jules Rimet) का, एक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल विश्व चैंपियनशिप आयोजित करने का सपना तब साकार हुआ, जब उरुग्वे ने 1930 में प्रथम विश्व कप टूर्नामेंट की मेजबानी की और विश्व कप जीता । लेकिन 1930 तक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल पहले से ही 60 साल पुराना हो चुका था, और इसके पहले कई प्रतियोगिताएं भी हो चुकी थीं। 1930 के विश्व कप से पहले निम्नलिखित फुटबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई-
•
पेरिस (Paris) में 1924 की ओलंपिक प्रतियोगिता और एम्स्टर्डम (Amsterdam) में 1928 की प्रतियोगिता, दोनों फीफा द्वारा आयोजित सबसे व्यापक फुटबॉल प्रतियोगिताये थी जो विश्व कप के आयोजन से पहले खेली गई थी।और उरुग्वे ने ही ये दोनों ओलंपिक प्रतियोगिताएं जीती ।
•जूल्स रिमेट ने 1920 की एंटवर्प(Antwerp) में आयोजित ओलंपिक फुटबॉल प्रतियोगिता को पहली बार फीफा विश्व चैंपियनशिप के रूप में देखा था। यह प्रतियोगिता मेजबान बेल्जियम(Belgium) द्वारा जीती गई थी ।
• इंग्लिश फुटबॉल एसोसिएशन (English Football Association) ने 1908 के लंदन ओलंपिक में पहली आधिकारिक ओलंपिक फुटबॉल प्रतियोगिता का कार्यभार संभाला था और एक ऑल-इंग्लिश ग्रेट ब्रिटेन टीम का चयन किया। ब्रिटेन (Britain) ने स्वीडन (Sweden) को 12-1 से जबकि डेनमार्क (Denmark) ने फ्रांस को 17-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जो ब्रिटेन द्वारा 2-0 से जीता गया था।
•1906 में एथेंस (Athens) में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में चार टीमें शामिल थीं: ग्रीस, डेनमार्क, स्मिर्ना (Smyrna) और सेलानिक (Selanik)। तब डेनमार्क चैंपियन बना।
•नवंबर 1904 का ओलंपिक मिसौरी (Missouri) में हुआ था और फुटबॉल प्रतियोगिता फ्रांसिस फील्ड (Francis Field) में खेली गई थी। फीफा का गठन इसी वर्ष मई में हुआ था। और इस टूर्नामेंट में उसकी कोई भागीदारी नहीं थी। इसमें केवल तीन टीमें शामिल थीं जिनमें से दो अमेरिका का प्रतिनिधित्व करती थीं, और एक कनाडा का । •दूसरी आधुनिक ओलंपिक खेल प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee) द्वारा फुटबॉल को प्रतियोगिता में शामिल करने के रूप में मान्यता प्राप्त पहली ओलंपिक प्रतियोगिता है। इस का खिताब ब्रिटेन(britain) ने जीता।
•ब्रिटिश होम चैंपियनशिप (British Home Championship) दुनिया का पहला और 1900 तक एकमात्र अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट था। स्कॉटलैंड ने 1883-84 में पहला ब्रिटिश होम चैंपियनशिप जीती । इंग्लैंड ने पहली बार 1887-88 में बीएचसी जीता था।
•पहला आधिकारिक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच नवंबर 1872 में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया था। तब नतीजा 0-0 था। फिर मार्च 1873 में खेला गया एक वापसी मैच इंग्लैंड के लिए 4-2 की जीत में समाप्त हुआ।
•1870 और 1872 के बीच, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड ने पाँच फ़ुटबॉल मैचों की एक श्रृंखला खेली, जिन्हें एल्कॉक इंटरनेशनल (Alcock Internationals) के नाम से जाना जाता है। यह तर्क दिया जा सकता है कि ये खेल फुटबॉल के पहले अंतरराष्ट्रीय मैच थे। पहला एल्कॉक इंटरनेशनल 1-1 से ड्रॉ रहा, जिसमें इंग्लैंड ने अंतिम मिनट में बराबरी की। इंग्लैंड ने पाँच में से तीन गेम जीते, और दो ड्रॉ रहे थे।
यह जानकारी हमें बताती है की वर्तमान फुटबॉल विश्व कप का इतिहास पुराना है। वर्तमान समय में विश्व में सबसे बड़ी समझे जाने वाली फीफा विश्वकप प्रतियोगिता से भी पहले कुछ फुटबॉल प्रतियोगिताओं को खेला गया था। फिर 1904 में फीफा का गठन हुआ और 1930 से फीफा विश्वकप का आयोजन होता रहा। हमने यह भी पढ़ा कि कैसे विभिन्न देशों की राष्ट्रीय टीमों की स्थिति प्रत्येक विश्वकप के दौरान कैसी थी।
संदर्भ –
https://bit.ly/3Ylv3IY
https://bit.ly/3hqG9f2
https://bit.ly/3UYFHSW
चित्र संदर्भ
1. फुटबॉल खेलते युवकों को दर्शाता एक चित्रण (Picryl)
2. 1934 फीफा विश्व कप फाइनल - इटली बनाम चेकोस्लोवाकिया को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. लिप्टन कप दक्षिणी टूर्नामेंट; 1907 में अंग्रेजी मैग्नेट सर थॉमस लिप्टन द्वारा दान किया गया। यह एक चांदी का कप है, जो 80 सेमी ऊंचा और 5 किलो वजन का है। दक्षिणी टूर्नामेंट 1909 में स्थापित किया गया था और 1915 में समाप्त हुआ था, को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4.1934 फीफा विश्व कप - इटली बनाम स्पेन को दर्शाता एक चित्रण (Picryl)
5. मेस्सी बनाम रोनाल्डो को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.