समयसीमा 237
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 949
मानव व उसके आविष्कार 726
भूगोल 236
जीव - जन्तु 275
Post Viewership from Post Date to 17- Oct-2022 (5th Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
113 | 6 | 119 |
जौनपुर जिले में पिछले एक सप्ताह से हो रही भारी बारिश के कारण कच्चे मकान टूटकर गिरने लगे हैं। ऐसा
लगता है कि यह दृश्य हमें जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से अवगत करा रहा है और सामान्य से अधिक भारी
बारिश और चरम मौसम की अन्य घटनाएं सीधे तौर पर जलवायु परिवर्तन से संबंधित हैं।जलवायु परिवर्तन का
व्यवसायों, समाज और व्यक्तियों पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ रहा है।जो इंगित करता है कि कम कार्बन वाली
अर्थव्यवस्था की ओर बदलाव की आवश्यकता है। इस बदलाव में भवन निर्माण और निर्माण क्षेत्र में वृद्धि केंद्रीय
भूमिका निभाता है।क्योंकि भवन निर्माण के लिए कई जंगलों को ध्वस्त कर दिया जाता है तथा इनके निर्माण
में उपयोग होने वाली सामग्री के साथ साथ इमारतों के लिए ताप, शीतलन और प्रकाश व्यवस्था का उपयोग भी
कई हानिकारक गैस को उत्सर्जित करते हैं। जिसके परिणामस्वरूप हितधारकों को जलवायु परिवर्तन के कारण
पर्यावरण में होने वाले भौतिक परिवर्तनों के जोखिम का सामना करना पड़ता है, जैसे निर्माण स्थलों पर अधिक
चरम मौसम की स्थिति, पानी की कमी, और तापमान में वृद्धि और बाढ़ (भौतिक जोखिम) जैसी अन्य
बिगड़ती पर्यावरणीय स्थिति।
इसलिए कंपनियां 2050 तक शुद्ध-शून्य उत्सर्जन प्राप्त करने के लिए अपने कार्बन उत्सर्जन को कम करने के
लिए जिम्मेदार हैं, और इस प्रकार, पेरिस समझौते (Paris Agreement) में ग्लोबल वार्मिंग (Global
warming) को 2 डिग्री सेल्सियस (Celsius) से नीचे करने का लक्ष्य तय किया गया है। वहीं चरम मौसम की
घटनाओं और बाढ़ जैसे भौतिक जोखिम मध्यावधि भविष्य में प्रकट हो सकते हैं, जिससे भौतिक जोखिमों के
दूरंदेशी विश्लेषण की आवश्यकता होती है। इमारतों और बुनियादी ढांचे के उपयोग के चरण के दौरान इन
घटनाओं के नकारात्मक प्रभावों के खिलाफ प्रारंभिक उपायों की आवश्यकता है।इमारतों और बुनियादी ढांचे का
विस्तार भी प्राकृतिक पर्यावरण को प्रभावित करेगा।
कार्बन गहन निर्माण क्षेत्र को जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से
लड़ने में अपनी भूमिका निभाने की जरूरत है
मुख्य रूप से दक्षिण एशिया में, जहां जलवायु परिवर्तन का प्रभाव गंभीर रूप से देखा जा सकता है, यहाँ
जलवायु परिवर्तन की वजह से जान-माल का महत्वपूर्ण नुकसान हुआ है। समग्र पारिस्थितिकी तंत्र की
विश्वसनीयता के बिना कठिन बुनियादी ढांचे के लिए क्षेत्र में अपनाई गई विकास रणनीतियों ने लोगों और भूमि
की भेद्यता को बढ़ा दिया है। इसलिए, अपर्याप्त ध्यान या अनुकूलन क्षमता के मुद्दों के सवाल को प्राथमिकता
नहीं देने के कारण हर गुजरते साल के साथ नुकसान बढ़ रहा है। आइए दो उदाहरणों को देखते हैं:
हिमालय को एक अलग विकास प्रतिमान की आवश्यकता है: पहला हिमाचल प्रदेश से है, जो हिमालय की गोद
में बसा एक राज्य है, जो दुनिया में पहाड़ों की सबसे छोटी श्रृंखलाओं में से एक है। आईपीसीसी
(IPCC)विवरण सहित कई भूवैज्ञानिकों और जलवायु विशेषज्ञों का कहना है कि इस क्षेत्र पर उचित ध्यान दिया
जाना चाहिए। चूंकि हिमालय दुनिया की प्रमुख नदी प्रणालियों में से एक है, इस से गंगा से लेकर सतलुज,
ब्यास, रावी आदि तथा इन नदी प्रणालियों से कई पारिस्थितिक तंत्र जुड़े हुए हैं।ये नदी प्रणालियां भी जबरदस्त
जलविद्युत क्षमता का स्रोत हैं।हिमाचल प्रदेश में ही, जलविद्युत क्षमता लगभग 30,000 मेगावाट है, लगभग
10,000 मेगावाट पहले ही दोहन किया जा चुका है।जलविद्युत संयंत्र हिमालय में विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश
में महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करते हैं, जहां बड़े बांध और 'रन ऑफ द रिवर डैम (Run of the river
dam)' प्रौद्योगिकियों का उपयोग किया गया है। बड़े बांध प्रौद्योगिकी में - भाखड़ा, पोंग, और कोल्डम बांध
उदाहरण हैं, जिनके निर्माण के लिए एक बड़ी भूमि को जलमग्न किया गया था, और इस वजह से लोगों ने
अपनी सदियों से खेती की जाने वाली भूमि को खो दिया था। अनुमान है कि हिमाचल में एक लाख हेक्टेयर से
अधिक उपजाऊ भूमि जल विद्युत परियोजनाओं में डूब गई है।वहीं 'रन ऑफ द रिवर डैम' तकनीक अलग
है।यहां पहाड़ों के माध्यम से प्रमुख तीव्र जलधारा को सुरंग के माध्यम से नदी में प्रवाहित करके एक उछाल
रास्ते के माध्यम से टर्बाइनों पर पानी फेंकर, ऊर्जा उत्पन्न की जाती है।
यह पर्यावरण के अनुकूल लग सकता
है, लेकिन वास्तव में यह उतना ही बुरा है जितना कि पहाड़ों के माध्यम से नदी को प्रवाहित करने के लिए
पहाड़ को खोदने और इससे पूरा पारिस्थितिकी तंत्र प्रभावित होता है। यह पहाड़ों में जल प्रणाली, चट्टानों की
परतों, कृषि और बागवानी को प्रभावित करता है। पहाड़ों की खुदाई राज्य के हिमालयी क्षेत्र, विशेष रूप से
कुल्लू और किन्नौर जिलों में बड़े पैमाने पर होने वाले भूस्खलन के प्राथमिक कारणों में से एक है।जैसा कि हाल
ही में देखा गया है, इन भूस्खलनों के कारण कई लोगों की मृत्यु हो गई, तथा इनके आँकड़े बरसात के मौसम
में और अधिक बढ़ जाते हैं। किन्नौर के नाथपा गांव ने अपनी पहचान को खो दिया है और लगातार भूस्खलन
के कारण दूसरी जगह विस्थापित होना पड़ा है।
जिस प्रकार बड़े बांध निर्माण और नवीनतम तकनीकों द्वारा हिमाचल राज्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
लोगों की प्रतिक्रिया उस स्तर तक पहुंच गई है जहां आदिवासियों के एक आंदोलन ने "न मतलब न" के नारे के
साथ एक नया मोड़ ले लिया है। आदिवासियों ने किन्नौर जिले में अधिक जलविद्युत परियोजना के बनाने के
लिए साफ मना कर दिया है और इसका दृढ़ता से विरोध कर रहे हैं। वहीं राज्य में इन परियोजनाओं को
वित्तपोषित करने वाली बहुपक्षीय संस्थाओं के तत्वावधान में पर्वतीय पारिस्थितिकी के प्रति सम्मान एक प्रकार
से अतीत की बात हो गई है। ऐसी निर्माण गतिविधियों से लाभ को अधिकतम करने के लिए, भूमि को सीढ़ी
दार काटने के बजाय, अधिक स्थान सुनिश्चित करते हुए, लंबवत रूप से काटा जाता है। यह बड़े पैमाने पर
भूस्खलन के प्रमुख कारणों में से एक है, विशेष रूप से बिलासपुर से मनाली राजमार्ग और परवाणू से शिमला
राजमार्ग को चार लेन चौड़ा करने में। इसके अलावा, यह विधि पहाड़ों, विशेष रूप से कस्बों की भेद्यता को भी
बढ़ाती है, जहां लोग लंबी अवधि के लिए नहीं, बल्कि केवल कुछ दिनों या घंटों के लिए भीड़ कर देते हैं और
पारिस्थितिक पदचिह्न को और खराब कर देते हैं।वास्तव में, जलवायु परिवर्तन का प्रभाव और विकास प्रक्षेपवक्र
आपस में जुड़े हुए हैं, इसलिए इसको ध्यान में रखते हुए राज्य आपदा न्यूनीकरण और अनुकूलन योजनाओं को
ऐसी विकास रणनीतियों पर विचार करना चाहिए। और सबसे बढ़कर, लोगों की आवाज को सुना जाना चाहिए
और इन परियोजनाओं में शामिल किया जाना चाहिए।
संदर्भ :-
https://bit.ly/3e29lrm
https://bit.ly/3CcFrbB
https://bit.ly/3yj89Xc
चित्र संदर्भ
1. एक जर्जर मकान को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
2. समंदर के बीच में फंसे जीवन को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
3. विशालकाय बांध को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
4. पहाड़ में भूस्खलन को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.