समयसीमा 237
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 949
मानव व उसके आविष्कार 726
भूगोल 236
जीव - जन्तु 275
Post Viewership from Post Date to 11- Oct-2022 (5th Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
3182 | 9 | 3191 |
रंगीन छतरियां मंदिर के जुलूस या रथ यात्रा का एक अभिन्न अंग होती हैं जैसे कि पुरी, ओडिशा में
विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ यात्रा और तमिलनाडु में मंदिरों से निकाले गए जुलूस में भी अद्भुत छतरियों
को देखा जा सकता है। पुरी से 40 किमी दूर पिपली शहर की स्थापना उड़ीसा के राजा ने वार्षिक
जगन्नाथ यात्रा के लिए शामियानों और छतरियां बनाने वाले कारीगरों को समायोजित करने के लिए
की थी। राजा और कुलीनों के संरक्षण में, 11 वीं शताब्दी ईस्वी में पिपली शिल्प अपने चरम पर पहुंच
गया।
एक शिल्प जो एक मंदिर कला के रूप में उत्पन्न हुआ था, अब इसका उपयोग घरेलू, सजावटी और
औपचारिक उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला में होता है। यह हस्तशिल्प अपने लचीलेपन और बहुमुखी
प्रतिभा, प्रयोग की अनुमति देने और नवाचार को प्रोत्साहित करने में अद्वितीय है। प्रतीकवाद और
कल्पना के अपने कुशल सम्मिश्रण के साथ कारीगर शिल्प को एक आकर्षक गतिशीलता प्रदान करते
हैं।
अधिरोपण की वस्तुओं का उपयोग मुख्य रूप से देवताओं के जुलूस के दौरान उनके विभिन्न
अनुष्ठानों में किया जाता है। छतरी, तरासा (एक दिल के आकार का लकड़ी का टुकड़ा, जो अधिरोपण
के कपड़े से ढका होता है और एक लंबे लकड़ी के खंभे द्वारा समर्थित होता है) और चंदुआ (एक
छतरी के आकार का शामियाना) आमतौर पर जुलूस के दौरान देखा जाता है।अधिरोपण के काम का
उपयोग देवताओं के लिए आसन और तकिए बनाने और उनके अनुष्ठानिक परिधानों के लिए भी
किया जाता है। इस शिल्प को पारंपरिक रूप से पेशेवर दर्जी के एक समुदाय द्वारा प्रयोग किया
जाता है। उनके सुंदर कार्य को भगवान की सेवा माना जाता है।
अधिरोपण का अंग्रेजी शब्द एप्लिके
(Applique) फ्रांसीसी (French) शब्द "एप्लिकर (Appliquer)" से लिया गया है, जिसका अर्थ है
"पहनना"। अधिरोपण में, कपड़े के एक टुकड़े को आधार परत के ऊपर रखा जाता है और उस जगह
पर सिल दिया जाता है। एक अन्य तकनीक उल्टा अधिरोपण है, जिसमें कपड़े की एक परत को
दूसरी परत पर रखा जाता है, और निचली परत को उजागर करते हुए शीर्ष परत से एक आकृति को
काट दिया जाता है। फिर इन दोनों को एक साथ सिला जाता है। इसके बाद मूल कपड़े,जिसमें
छतरियों के लिए जलरोधी सामग्री, तंबू के लिए मखमल और कपास शामिल है, को कोलकाता से
लाया जाता है और धागे, जिसे स्थानीय रूप से "सुट्टा" कहा जाता है, सूरत से मंगवाया जाता है।
चूंकि औपचारिक टुकड़ों के लिए निर्दिष्ट रंग सीमित होते हैं, शिल्पकार इन रंगों को विभिन्न अनुपातों
और संयोजनों में संयोजित करने में अपनी रचनात्मकता के लिए एक बाजार की खोज करते हैं।इन्हें
सजाने के लिए इन पर वनस्पतियों और जीवों के साथ-साथ कुछ पौराणिक आकृतियों के शैलीगत
प्रतिनिधित्व को शामिल किया जाता है। इनमें हाथी, तोता, मोर, बत्तख, लता, पेड़, कमल जैसे फूल,
चमेली, अर्धचंद्र, सूर्य और राहु सामान्य रूप हैं।
पिपिली गाँव की दुनिया के सबसे बड़े विषयगत अधिरोपण के काम के लिए 2004 लिम्का बुक ऑफ
रिकॉर्ड्स (Limca Book of Records) में एक प्रविष्टि है। 54 मीटर (177 फीट) लंबा यह कार्य
स्वतंत्रता के लिए भारत के संघर्ष के चित्रण से भरा हुआ है।
वहीं चेन्नई के संपूर्ण गांवों और कस्बों में यह एक जाना-पहचाना नजारा है कि मंदिर के रथों के
जलूस को देखने के लिए लोग रुके रहते हैं। भव्य अनुष्ठान छतरियों, उज्ज्वल अधिरोपण और तोरणों
के साथ सजाए गए रथों को देख मन प्रसन्न हो जाता है। चेन्नई में, सौराष्ट्र बुनाई समुदाय से
संबंधित 20 कारीगर परिवारों द्वारा चिंताद्रिपेट में छतरियां बनाई जाती हैं, इन कारीगरों के पूर्वज
250 वर्ष पहले शहर में आकर बस गए थे।
साथ ही गुजरात में, हिंदू देवताओं की विशेषता वाले मंदिर के तंबू, वाघरी जाति के पुरुषों द्वारा
बनाए जाते हैं। वाघरी एक अर्ध-खानाबदोश समूह है, जो सामाजिक रूप से हाशिए पर और अनिश्चित
जीवन (जैसे कि कचरा बीनने वाले, भूमिहीन मौसमी कृषि श्रमिक, पेडलर और रस्सी बनाने वाले)
व्यतीत करते हैं, तथा पूर्व में इन लोगों की बढ़ती आबादी के कारण यहाँ से बाहर किये गए लोगों
द्वारा जब रूढ़िवादी हिंदू मंदिरों का दौरा किया गया, तो उन्होंने हिन्दू देवताओं की विशेषता वाले इन
चित्रित तंबुओं के भीतर अपने स्वयं के मंदिर बनाने का निर्णय लिया।वाघरियों द्वारा 'मंदिर के कपड़े'
उनके देवी-देवताओं को उपहार के रूप में भेंट करने के लिए तैयार किये जाते हैं, ताकि उन्हें देवी
देवताओं से कल्याण, संतान और सफलता प्राप्त करने और बीमारी से सुरक्षा का आशीर्वाद मिले।
संदर्भ :-
https://bit.ly/3ClQWPt
https://bit.ly/3CraZMA
https://bit.ly/3Crb4jm
https://bit.ly/3rn8cxC
https://bit.ly/3rkf8eI
https://bit.ly/3yuFMWr
चित्र संदर्भ
1. छतरी पकडे व्यक्ति को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. जगन्नाथ यात्रा में शामिल होते भक्तों को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. पिपिली में स्थित दुकान को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. पिपिली के शिल्प को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.