समयसीमा 237
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 949
मानव व उसके आविष्कार 727
भूगोल 236
जीव - जन्तु 275
Post Viewership from Post Date to 30- Aug-2022 (30th Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
3538 | 33 | 3571 |
मानसून हमारे जीवन के विभिन्न पहलूओं से जुड़ा हुआ है। इसने मानव के मन और मस्तिष्क को जिस तरह से प्रभावित किया है, वह कल्पना से भी परे है। बारिश हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाती है, यह आश्चर्यजनक रूप से हमारी दबी हुई भावनाओं को बाहर प्रस्फुटित करती है।बारिश के साथ जो हमारे बीते सुखद क्षण हैं, वो फिर से ताजा हो जाते हैं। शायद इसलिए बॉलीवुड सहित हॉलीवुड के गीतों में भी बारिश का संयोजन देखने को मिलता है।जीन केली (Gene Kelly) का "सिंगिन इन द रेन" (Singin in the Rain) बारिश के बारे में दुनिया के पसंदीदा गीतों में से एक है। लेकिन इसके अलावा भी ऐसे कई प्रसिद्ध गीत हैं, जो बारिश के साथ जुड़े हुए हैं, और लोगों को हमेशा आनंदित करते हैं।इन गीतों में रिहाना (Rihanna) का “अम्ब्रेला” (Umbrella), ट्रैविस (Travis) का “वाई डस इट ऑलवेज रेन ऑन मी” (Why Does It Always Rain On Me?), परपल रेन (Purple Rain),अ हार्ड रेन गोना फॉल (A Hard Rain’s Gonna Fall),“रेन”, रेनिंग इन माई हार्ट (Raining in My Heart) आदि शामिल हैं। तो आइए आज इन वीडियोज के जरिए इस रविवार बारिश से जुड़े कुछ अंग्रेजी भाषा के क्लासिक्स पर फिर से नज़र डालें।
संदर्भ:
https://bit.ly/3oHZqsq
https://bit.ly/2GJ0ozM
https://bit.ly/3oEl5lm
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.