समयसीमा 237
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 949
मानव व उसके आविष्कार 727
भूगोल 236
जीव - जन्तु 275
Post Viewership from Post Date to 27- Feb-2022 (30th Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
725 | 99 | 824 |
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (James Webb Space Telescope–JWST) को उन कई मुख्य सवालों
के जवाब देने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो पिछली आधी सदी में खगोलविद खोजने का
प्रयास कर रहे हैं।10 बिलियन डॉलर मूल्य टैग के साथ, यह अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी
इंजीनियरिंग पहलों में से एक है। लेकिन इसकी क्षमता का उचित दोहन करने के लिए या
ब्रह्मांड के इतिहास को फिर से लिखने और उसके भीतर मानवता की स्थिति को फिर से
आकार देने से भी अधिक कुछ करने के लिए बहुत सी चीजों का ठीक से कार्य करना
आवश्यक है।
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप एक अंतरिक्ष दूरबीन है, जो कि नासा (NASA -
National Aeronautics and Space Administration), यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (European Space
Agency) और कनाडाई अंतरिक्ष एजेंसी (Canadian Space Agency) के बीच एक प्रकार का
अंतरराष्ट्रीय सहयोग भी है।टेलिस्कोप का नाम जेम्स ई. वेब (E. Webb) के नाम पर रखा गया
है, जो 1961 से 1968 तक नासा के प्रशासक थे और उन्होंने अपोलो (Apollo) कार्यक्रम में एक
अभिन्न भूमिका निभाई थी।इसका उद्देश्य हबल स्पेस टेलीस्कोप को नासा के खगोल
भौतिकी में प्रमुख मिशन के रूप में सफल बनाना है।JWST को 25 दिसंबर 2021 को एरियन
उड़ान VA256(Ariane flight VA256) पर लॉन्च किया गया था। इसे हबल पर बेहतर इंफ्रारेड
रिज़ॉल्यूशन (infrared resolution) और संवेदनशीलता प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया
है, जो हबल द्वारा खोजी जा सकने वाली सबसे धुंधली वस्तुओं की तुलना में 100 गुना
अधिक धुंधली वस्तुओं को देखने में सक्षम है। यह खगोल विज्ञान और ब्रह्मांड विज्ञान के
क्षेत्रों में व्यापक जांच को सक्षम करेगा।JWST के प्राथमिक दर्पण, ऑप्टिकल टेलीस्कोप एलिमेंट
(Optical Telescope Element) में 18 हेक्सागोनल (Hexagonal) दर्पण खंड हैं, जो गोल्ड प्लेटेड
बेरिलियम (Gold-plated beryllium) से बना है तथा यह 6.5-मीटर (21 फीट) व्यास वाले दर्पण
को बनाने के लिए संयोजित होता है। हबल के विपरीत, जो निकट पराबैंगनी, दृश्यमान, और
निकट अवरक्त (0.1-1.0 माइक्रोन) स्पेक्ट्रा में देखता है, JWSTलंबी-तरंग दैर्ध्य दृश्य प्रकाश
(लाल) से मध्य-अवरक्त (0.6–28.3 माइक्रोन) तक की कम आवृत्ति रेंज में निरीक्षण करेगा।
इससे उन उच्च-रेडशिफ्ट (Redshift) वस्तुओं का निरीक्षण किया जा सकेगा,जो हबल के लिए
बहुत पुरानी, धुंधली और दूर हैं।इन्फ्रारेड में धुंधले संकेतों को देखने के लिए दूरबीन को 50 K
(−223 डिग्री सेल्सियस, −370 डिग्री फारेनहाइट) से नीचे रखा जाना चाहिए।जेम्स वेब स्पेस
टेलीस्कोप का विकास 1996 में एक प्रक्षेपण के लिए शुरू हुआ, जिसे शुरू में 2007 में 500
मिलियन यू.एस डॉलर के बजट के साथ नियोजित किया गया था।कई विलंबों के साथ इसकी
लागत में भी वृद्धि हुई। इसका निर्माण 2016 के अंत में पूरा हुआ, जब एक व्यापक परीक्षण
चरण शुरू हुआ।JWST को25 दिसंबर 2021 को एरियन 5 लॉन्च वाहन द्वाराकौरौ (Kourou),
फ्रेंच गयाना (French Guiana) से लॉन्च किया गया था और 27 मिनट बाद ऊपरी चरण से रिहा
कर दिया गया।लॉन्च को नासा ने "त्रुटिरहित" और "उत्तम" के रूप में वर्णित किया था।8
जनवरी 2022 तक, टेलीस्कोप पूरी तरह से और सफलतापूर्वक अपने परिचालन विन्यास के
लिए सामने आया है जो कि अपने लक्षित गंतव्य की ओर यात्रा कर रहा है।जेम्स वेब स्पेस
टेलीस्कोप को अपने स्थायी घर यानी एक लैग्रेंज बिंदु (Lagrange point)तक लगभग एक
मिलियन मील (1.5 मिलियन किलोमीटर) की यात्रा करने में लगभग 30 दिन लगेंगे।जेम्स
वेब स्पेस टेलीस्कोप दूसरे लैग्रेंज बिंदु (L2) पर सूर्य की परिक्रमा करेगा।L2 पृथ्वी के निकट
अंतरिक्ष में एक स्थान है जो सूर्य के विपरीत स्थित है।यह कक्षा दूरबीन को पृथ्वी के अनुरूप
रहने देगी क्योंकि यह सूर्य की परिक्रमा करती है। यह हर्शल (Herschel) स्पेस टेलीस्कोप और
प्लैंक स्पेस ऑब्जर्वेटरी (Planck Space Observatory) सहित कई अन्य अंतरिक्ष दूरबीनों के
लिए एक लोकप्रिय स्थान रहा है।
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप चार मुख्य क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित
करेगा, जिनमें ब्रह्मांड में पहला प्रकाश, प्रारंभिक ब्रह्मांड में आकाशगंगाओं का संयोजन,
सितारों और प्रोटोप्लानेटरी (Protoplanetary)सिस्टम और ग्रह का जन्म शामिल है।JWST के
लॉन्च होने के बाद, इसे सनशील्ड परिनियोजन (Sunshield deployment), टेलीस्कोप
परिनियोजन (Telescope deployment), इंस्ट्रूमेंट टर्न-ऑन (Instrument turn-on) और टेलीस्कोप
संरेखण (Telescope alignment) सहित विज्ञान और अंशांकन परीक्षणों की एक श्रृंखला से
गुजरना होगा।स्पेस टेलीस्कोप साइंस इंस्टीट्यूट (Space Telescope Science Institute) के
अनुसार, JWST से सबसे अच्छी छवियां लॉन्च के लगभग छह महीने बाद दिखाई देने
लगेंगी।शक्तिशाली जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप से यह उम्मीद की जा रही है, कि यह अपने
पूर्ववर्ती हबल स्पेस टेलीस्कोप की तरह खगोलीय पिंडों की अद्भुत तस्वीरें लेगा। खगोलविदों
के लिए सौभाग्य से, हबल स्पेस टेलीस्कॉप उचित स्थिति में है और यह संभव है कि JWST के
पहले वर्षों के लिए दोनों टेलीस्कोप एक साथ काम करेंगे।अंतरिक्ष के क्षेत्र में जेम्स वेब स्पेस
टेलीस्कोप मिशन को मील का पत्थर माना जा रहा है।जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप यदि ठीक
से कार्य करता है, तो यह ब्रह्मांडीय इतिहास को फिर से लिखेगा।
संदर्भ:
https://bit.ly/33GSxAI
https://bit.ly/3IAI9cR
https://bit.ly/3KuaFym
चित्र संदर्भ
1. जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप को दर्शाता एक चित्रण (BBC Science)
2. JWST को 25 दिसंबर 2021 को एरियन उड़ान VA256(Ariane flight VA256) पर लॉन्च किया गया था, जिसको दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप संरचना को दर्शाता एक चित्रण (rsc.cdn)
4. ब्रह्माण्ड में जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप को दर्शाता एक चित्रण (Fox News)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.