समयसीमा 237
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 949
मानव व उसके आविष्कार 727
भूगोल 236
जीव - जन्तु 275
Post Viewership from Post Date to 17- Feb-2022 (30th Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
1340 | 141 | 1481 |
जौनपुर में मोहल्ला रौजा जमाल खां में स्थित मां अचला देवी के मंदिर में स्थानीय श्रद्धालुओं हेतु
आस्था का केंद्र है तथा क्षेत्र व आस-पास के हजारों लोग यहां पूजा अर्चना करने आते हैं तथा नवरात्रि
में यहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है। यहां हनुमान जी और शंकर भगवान का मंदिर भी स्थित
है। साथ ही काली माता का एक मंदिर और भैरव भगवान, भगवान गणेश, सरस्वती देवी और शंकर
भगवान का लिंग भी यहां मौजूद है।अचला देवी के नाम के समान एक ओर हिन्दू देवता अचलनाथ
हैं। मूल रूप से हिंदू देवता अचलनाथ, जिनका संस्कृत में नाम "अचल" + नाथ '' "रक्षक"को दर्शाता है,
अचल देव को गूढ़ बौद्ध धर्म (7 वीं शताब्दी के अंत में, भारत) में शामिल किया गया था।हालांकि
भारत और चीन (China) में अचल देव (जैसा कि स्वयं धर्म होने लगा था) का महत्व कम हो गया,
उनकी प्रतिष्ठित छवि पूरे मध्य युग(और आधुनिक समय में) में नेपाल (Nepal), तिब्बत (Tibet) और
जापान (Japan) में लोकप्रिय रही, जहां उनकी मूर्तिकला और चित्रमय प्रतिरूप सबसे अधिक पाए जाते
हैं।पूर्वी एशियाई गूढ़ बौद्ध धर्म में,अचल देव को विद्याराजा का दर्जा दिया गया और गर्भ क्षेत्र के पांच
विद्याराजाओं में सबसे श्रेष्ट माना जाता है।
तदनुसार, वे दो लोकों के मंडल में एक महत्वपूर्ण पदानुक्रमित स्थान रखते हैं।चीन में, उन्हें बुडोंग
मिंगवांग (BudongMingwang) के नाम से जाना जाता है, जबकि जापान में, उन्हें फ़ूडो मयू (Fudo
Myoo) कहा जाता है।अचल देव जापानी बौद्ध धर्म में विशेष रूप से महत्वपूर्ण और प्रसिद्ध देवताओं
में से एक हैं, जिन्हें विशेष रूप से शिंगोन (Shingon), तेंदई (Tendai), ज़ेन (Zen) और निकिरेन
(Nichiren) संप्रदायों के साथ-साथ शुगेंडो में भी सम्मानित किया जाता है।
8वीं-9वीं शताब्दी के दौरान भारत में देवता स्पष्ट रूप से लोकप्रिय थे, जैसा कि इस तथ्य से स्पष्ट
है कि गूढ़ गुरु अमोघवजरा द्वारा चीनी में अनुवादित छह संस्कृत ग्रंथ पूरी तरह से उन्हें समर्पित
हैं।जबकि कुछ विद्वानों का मानना है कि अचल देव हिंदू भगवान शिव से उत्पन्न हुए हैं, विशेष रूप
से विनाश और पुनर्जन्म के उनके गुण से। अचल देव को एक शक्तिशाली देवता कहा जाता है जो
सभी बाधाओं और अशुद्धियों को दूर करके विश्वासियों की रक्षा करते हैं, इस प्रकार उन्हें प्रमोदन की
ओर सहायता करते हैं।
वहीं साधनामाला में, देवताओं विष्णु, शिव, ब्रह्मा और कंदरपा को "दुष्ट" जो मानवता को अंतहीन
पुनर्जन्म के अधीन करते हैं प्राणियों के रूप में वर्णित किया गया है,ऐसा माना जाता है कि भगवान
विष्णु, शिव, ब्रह्मा और कंदरपा, अचल देव से भयभीत थे क्योंकि उनके पास उन्हें आबद्ध करने की
शक्ति है।तिब्बती (Tibetan) बौद्ध धर्म में, अचल या मियोवा देव को वज्रकुल(बुद्ध अक्षोभ्या की
अध्यक्षता में देवताओं की एक श्रेणी) से संबंधित माना जाता है।वास्तव में, उन्हें कभी-कभी दक्षिण
एशियाई बुद्ध अक्षोभ्य (जिनके नाम का अर्थ अचल है) के साथ विलीन कर दिया जाता है। हालांकि
अचला बुद्ध नहीं, बल्कि जैसा कि पहले बताया वे पांच बुद्धिमान राजाओं में से एक है। वहीं नेपाल
में, अचल देव को बोधिसत्व मंजुश्री की अभिव्यक्ति के रूप में भी पहचाना जा सकता है।नेपाली और
तिब्बती दोनों परंपराओं में उनको विश्व वजरी नामक पत्नी के साथ कई बार दर्शाया गया है, और
याब-यम मिलन में चित्रित किया जाता है।अचल देव को कभी-कभी अनुचरों के अनुचर के रूप में
वर्णित किया जाता है, जिनमें से संख्या स्रोतों के बीच भिन्न होती है, आमतौर पर दो या आठ
लेकिन कभी-कभी छत्तीस या अड़तालीस भी। ये प्रकृति की तात्विक, अदम्य शक्तियों का प्रतिनिधित्व
करते हैं।
महावैरोकानासंबोधि (MahaVairocanaSambodhi) सूत्र बुद्ध के महल की एक असमयिक
समायोजन में शुरू होता है।सूत्र महा वैरोचन बुद्ध और वज्रसत्व के बीच एक संवाद के रूप में है,
जहां बुद्ध समाधि की स्थिति में रहते हुए भी महाकरुणा गर्भोद्भव मंडल के ज्ञान को जनसमूह में
बताते हैं।अचल देव भ्रम का नाश करने वाले और बौद्ध धर्म के रक्षक हैं। उनकी स्थिरता का तात्पर्य
शारीरिक प्रलोभनों से अडिग रहने की उनकी क्षमता से है। अपने भयानक रूप के बावजूद, उनकी
भूमिका सभी प्राणियों को बुद्ध की शिक्षाओं का पालन करने और उन्हें आत्म-नियंत्रण करने में मदद
करते हैं।उन्हें लक्ष्यों को प्राप्त करने में एक रक्षक और सहयोगी के रूप में देखा जाता है।
संदर्भ :-
https://bit.ly/3tspKKD
https://bit.ly/3npo9S6
https://bit.ly/3nt0YGJ
https://bit.ly/3FuxbU9
चित्र संदर्भ
1. 12वीं शताब्दी के हैंड्सक्रॉल से अचलनाथ के पांच प्रकारों को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. अचलनाथ के चहरे की बारीकियों को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. सिंगापूर संग्रहालय में अचलनाथ प्रतिमा को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
4 .पत्थरों से निर्मित अचलनाथ प्रतिमा को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.