समयसीमा 237
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 949
मानव व उसके आविष्कार 727
भूगोल 236
जीव - जन्तु 275
Post Viewership from Post Date to 27- Sep-2021 (5th Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2325 | 127 | 2452 |
हिंद महासागर में ऐसे कई खतरनाक जानवर पाए जाते हैं, जो एक व्यक्ति का जीवन तक लेने में समर्थ होते
हैं,लेकिन उनमें से कोई भी इंसानों के लिए बॉक्सजेलीफिश (Box jellyfish) से ज्यादा खतरनाक नहीं है।
बॉक्सजेलीफ़िश मछली और झींगा जैसे शिकार को तुरंत अचेत करने या मारने के लिए अपने स्पर्शक में
भयावह शक्तिशाली जहर विकसित करती है, ताकि इससे बचने के लिए संघर्ष कर रहे शिकार इसके स्पर्शक को
नुकसान न पहुंचा सकें।
जेलीफ़िश की प्रजाति में बॉक्सजेली अत्यधिक विकसित होती हैं। उन्होंने पानी के माध्यम से समुद्र के बहाव के
साथ आगे बढ़ने के बजाए, तैरने की क्षमता को विकसित कर लिया है। उनकी आंखें भी उनकी शरीर के चारों
ओर छह के समूहों में समूहित होती हैं।
प्रत्येक समूह में एक परिष्कृत लेंस (Lens), रेटिना (Retina), आईरिस
(Iris) और कॉर्निया (Cornea) के साथ आंखों की एक जोड़ी शामिल होती है, हालांकि केंद्रीय तंत्रिका तंत्र के बिना,
वैज्ञानिक यह नहीं जान सके कि वे जो देखते हैं उसे कैसे संसाधित करते हैं।बॉक्सजेलीफ़िश की कम से कम 51
प्रजातियों को 2018 तक पहचानी गई थी। इन्हें दो क्रम और आठ परिवारों में बांटा गया है। हालांकि तब से
कुछ नई प्रजातियों का वर्णन किया गया है, और यह संभावना है कि अतिरिक्त अवर्णित प्रजातियां भी मौजूद हैं।
हालाँकि बॉक्सजेलीफ़िश की खतरनाक प्रजातियाँ बड़े पैमाने पर उष्णकटिबंधीय इंडो-पैसिफिक (Indo-Pacific) क्षेत्र
तक ही सीमित हैं, बॉक्सजेलीफ़िश की विभिन्न प्रजातियाँ अटलांटिक महासागर (Atlantic Ocean) और पूर्वी
प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) सहित उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय महासागरों में व्यापक रूप से
पाई जा सकती हैं। वहीं अनिर्दिष्ट बॉक्सजेलीफ़िश प्रजाति को "दुनिया की सबसे विषैला प्राणी" और समुद्र का
सबसे घातक जीव कहा गया है, लेकिन इस वर्ग में केवल कुछ प्रजातियों के मानव मृत्यु में शामिल होने की
पुष्टि की गई है; कुछ प्रजातियां मनुष्यों के लिए हानिकारक नहीं हैं, संभवतः उनका डंक दर्दनाक से अधिक
घातक नहीं होता है।
बॉक्सजेलीफ़िश को पानी में देखना मुश्किल है क्योंकि यह पारभासी है। साथ ही पानी में बहने वाली अधिकांश
जेलिफ़िश के विपरीत, एक तैराक भी है।ऑस्ट्रेलिया (Australia) में, जेलीफ़िश के इस वर्ग की सबसे बड़ी प्रजाति,
चिरोनेक्सफ्लेकेरी (Chironexfleckeri), जो निश्चित रूप से दुनिया के सबसे विषैले जीवों में से एक है, के कारण
सबसे अधिक मौतें होती हैं। मलय द्वीपसमूह के कुछ हिस्सों में, घातक मामलों की संख्या ऑस्ट्रेलिया की तुलना
में कहीं अधिक है। फिलीपींस (Philippines) में, चिकित्सा सुविधाओं और एंटीवेनम तक सीमित पहुंच के
कारण,अनुमानित 20-40 सालाना चिरोड्रोपिड (Chirodropid) के डंक से मर जाते हैं।ऑस्ट्रेलिया के समुद्र तट
जालों में सिरका त्वरित प्राथमिक चिकित्सा के लिए हमेशा उपलब्ध रहता है।हाल ही में खोजा गया और बहुत
समान चिरोनेक्सयामागुची (Chironexyamaguchii) को भी खतरनाक बताया गया है, क्योंकि जापान में यह कई
मौतों का कारण बताया गया है।
पेंटीहोज (Pantyhose), पूरे शरीर वाला लाइक्रासूट (Lycra suits), डाइवस्किन (Dive skin) या वेटसूट (Wetsuit)
पहनना बॉक्सजेलीफ़िश के डंक से एक प्रभावी सुरक्षा प्रदान करता है।एक बार जब बॉक्सजेलीफ़िश का एक डंक
त्वचा में लग जाता है, तो यह त्वचा में नेमाटोसिस्ट को जहर के साथ डालता है, जिससे तीव्र पीड़ा और दर्द
होता है।अतिरिक्त विष की रिहाई को रोकने के लिए घाव को सिरका के साथ साफ करने से अवांछित
नेमाटोसिस्ट को निष्क्रिय किया जा सकता है। हालांकि, 2014 के एक अध्ययन में बताया गया है कि सिरका
नेमाटोसिस्ट से पहले ही रिहा किये गए जहर की मात्रा को ओर अधिक बढ़ा देता है; परंतु, इस अध्ययन की
कार्यप्रणाली के आधार पर आलोचना की गई है।अतिरिक्त डंक को आमतौर पर एक तौलिया या दस्ताने वाले
हाथ से हटाया जाता है, ताकि द्वितीयक चुभन को रोका जा सके। जेलीफ़िश से अलग होने पर, या उसके मरने
के बाद भी डंक जहर को रिहा कर सकता है। डंक को हटाने से जहर युक्त नेमाटोसिस्ट त्वचा के संपर्क में आ
सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप अधिक मात्रा में जहर रिहा हो सकता है।बॉक्सजेलीफ़िश के डंक से बचने के कुछ
तरीके निम्नलिखित हैं:
1.बॉक्सजेलीफ़िश वाले क्षेत्रों में तैरने से बचें।
2.तैराकी क्षेत्रों में स्थानीय लोगों से पूछताछ करें, कि हाल ही में बॉक्सजेलीफ़िश या इनके झुंड को
देखा तो नहीं गया है।
3.बॉक्सजेलीफ़िश के बारे में किसी भी प्रकार के संकेत या चेतावनियों को देखें और संभावित रूप से
संक्रमित पानी से बचें।
4.पानी में रहते हुए अपनी त्वचा की सुरक्षा के लिए बॉडीसूट या वेटसूट पहनें।
5.केवल उन समुद्र तटों का उपयोग करें जिनके पास लाइफगार्ड (Lifeguard) हैं जो डंक लगने पर
आपकी मदद कर सकते हैं।
6.प्राथमिक चिकित्सा आपूर्ति और जानकारी के साथ तैयार रहें कि यदि आप एक बॉक्सजेलीफ़िश
द्वारा काटे जाते हैं तो क्या करें।
ये लेसदार जानवर मेरोप्लांकटन (Meroplankton -क्षणिक प्लवक (Planktonic) के चरण) और होलोप्लांकटन
(Holoplankton- स्थायी पेलजिक निवासी) के रूप में होते हैं।
जेलिफ़िश प्रतिकूल पर्यावरणीय परिस्थितियों में
जीवित रह सकती हैं और अनुकूल परिस्थितियों में जल्दी से अधिक हो सकती हैं। जेलीफ़िश की वृद्धि और
प्रजनन दर पर्यावरणीय परिस्थितियों में परिवर्तन के साथ व्यापक रूप से भिन्न होती है, जिसके कारण विविध
वितरण, घने एकत्रीकरण, और बाद में जनसंख्या में गिरावट आती है।तटीय क्षेत्रों में जेलीफ़िश एकत्रीकरण में झुंड
में होना और स्थानीय अंतरपणन शामिल हैं, जिसके परिणामस्वरूप अक्सर पानी की गुणवत्ता में गिरावट,
पौष्टिकता संबंधी गड़बड़ी और सामाजिक-आर्थिक नुकसान होता है।उनके झुंड को प्राकृतिक (हवाओं, ज्वारीय
मोर्चों, सतह की धाराओं, पानी के तापमान, लवणता, मैलापन, घुलितऑक्सीजन (Oxygen)) और मानवजनित (पानी
की गुणवत्ता में गिरावट, अत्यधिक मछली पकड़ने, स्थानान्तरण, आवास संशोधन) कारकों द्वारा सक्रिय किया जा
सकता है। साथ ही स्थानीय मौसम की स्थिति, जैसे हवा की दिशा, तटीय जल में जेलीफ़िश संयोजनों के संचय
में एक आवश्यक भूमिका निभाती है। तटवर्ती हवा की तीव्रता से स्थानीय कृत जेलीफ़िश एकत्रीकरण भी शुरू हो
जाता है।इसके अलावा, जेलिफ़िश का प्रकोप पर्यटन, मनोरंजक गतिविधियों और मानव स्वास्थ्य पर उनके
नेमाटोसिस्ट (Nematocyst) से जहरीले डंक के माध्यम से उद्बोधक प्रभाव डालता है।हाल के दिनों में जेलीफ़िश
के झुंड के प्रकरणों पर काफी ध्यान दिया गया है। हालांकि, व्यापक परिभाषाओं और सीमित अवलोकन तकनीकों
के कारण इन जीवों का अध्ययन बहुत ही व्यक्तिपरक रहता है। प्रायद्वीपीय भारतीय समुद्रों और तटीय क्षेत्रों
में, जेलीफ़िश के झुंड में होना और स्थानीय अंतरपणन को कभी-कभी सूचित किया गया है।
संदर्भ :-
https://on.natgeo.com/2VV32N7
https://bit.ly/3zvkju8
https://bit.ly/3AC4C5m
https://bit.ly/3Csf1RJ
चित्र संदर्भ
1. बॉक्स जेलीफ़िश के झुंड का एक चित्रण (unsplash)
2. बॉक्स जेलीफ़िश से बचाव के चेतावनी चिन्ह का एक चित्रण (wikimedia)
3. त्रिपेडालिया सिस्टोफोरा (Tripedalia cystophora ) का जटिल रोपालियल ओसेली (complex rhopalial) का एक चित्रण (wikimedia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.