समयसीमा 237
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 949
मानव व उसके आविष्कार 727
भूगोल 236
जीव - जन्तु 275
व्यावहारिक तौर पर कोई भी व्यक्ति, प्रकर्ति में पाए जाने वाले कीड़ों का ज़िक्र क्यों करना चाहेगा? परंतु समझदार अथवा
जानकार हमारे जीवन में इन बेहद नन्हे जीवों की महत्ता को बखूबी समझते हैं। हमारी धरती पर पाए जाने वाले जीवों में
कीड़े अथवा कीट सबसे आम हैं। यहाँ कुल मिलाकर कीड़ों की 1.5 मिलियन अधिक ऐसी प्रजातियाँ है, जिनके नाम रखे
गए हैं। साथ ही अनगिनत ऐसे कीड़े भी हैं, जिन्हे खोजा जाना और नाम देना अभी भी शेष है। कीड़े धरती पर मौजूद सभी
जानवरों की कुल संख्या के तीन गुना अधिक हैं, यह धरती के हर कोने में मिल जायेंगे। इनके आकार, रंग, रूप, इतिहास
और व्यवहार में अनगिनत विविधताएँ देखने को मिल जाती है, जो इनके अध्ययन को और भी रुचिकर और आकर्षक
बना देती हैं। कीड़े विभिन्न जीवों-जंतुओं और पेड़-पौधों के साथ-साथ मनुष्य प्रजाति के लिए भी बेहद आवश्यक होते हैं।
इनके बिना हमारे जीवन की कल्पना भी मुश्किल लगती है, आकार में बेहद छोटे दिखाई देने वाले ये कीट अथवा कीड़े,
हमारे कई फूलों, फलों, सब्जियों तथा विभिन्न क़िस्म के अन्य पेड़-पोंधों के परागित करते हैं। शहद, मोम, रेशम और
अन्य उपयोगी उत्पादों की कल्पना भी, इनके बिना नहीं की जा सकती। मनुष्य न जाने कितनी सेवाओं के लिए इन
छुटपुट से जीवों पर निर्भर है, कीड़े खाद्य श्रंखला की बेहद अहम् कड़ी होते हैं। इनमे से अनेक सर्वाहारी (Omnivores)
होते हैं, जो हमारी प्रकर्ति में मौजूद पौधों, कवक, मृत जानवरों, सड़ने वाले कार्बनिक पदार्थों समेत कई तरह के खाद्य
पदार्थों को खा सकते हैं, इन्हे अपघटित करके यह पर्यावरण संरक्षण में भी अहम् भूमिका निभाते हैं।
कुछ जानवर, जैसे
छोटे पक्षी, मेंढक और अन्य सरीसृप और उभयचर, लगभग पूरी तरह से एक कीट आहार पर जीवित रहते हैं, यदि इन
जानवरों के खाने के लिए पर्याप्त कीड़े नहीं होंगे तो इन पर निर्भर सभी जानवर भी मर जायेंगे, जिससे एक पूरी खाद्य
श्रंखला ही समाप्त हो जाएगी। यह खाद्य श्रंखला अंततः मनुष्यों को भी प्रभावित करेगी। कीड़े अथवा कीट मृत जानवरों,
जानवरों के कचरे और अन्य पौधों को भी अपघटित करते हैं, जो उस मिट्टी को निषेचित करने में मदद करते हैं, जिसमें
हमारी फसलें उगती हैं। इंसानों तथा अन्य जीव जंतुओं के जीवन में बेहद अहम् हिस्सेदारी के बावजूद, इनकी संख्या में
ज़बरदस्त गिरावट देखी गई है। जानकारों और कई अध्ययनों ने इनके परिपेक्ष में खुलासे किए हैं, जहाँ उन्होंने बताया कि
धरती पर मौजूद कीटों की सभी प्रजातियाँ, लगभग आधी से अधिक तेज़ी से घट रही हैं, और यदि परिस्थियों में कोई
बदलाव न आया, तो निकट भविष्य (अगले कुछ दशकों) में कीड़े-मकोड़ों की लगभग 40% प्रतिशत से अधिक प्रजातियाँ
पूरी तरह विलुप्त हो सकती हैं। इनमे कीटों की वे प्रजातियाँ भी शामिल हैं, जिनपर हमारे खाद्य संसाधन निर्भर हैं। कुछ
रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि, कीड़ों की संख्या में गिरावट प्रवासी कीटभक्षी (ऐसे पक्षी जो भोजन लिए पूरी तरह कीटों
पर निर्भर हैं) को समान रूप से प्रभावित कर सकती है, उनके सामने अपने भोजन समेत, अपनी संतानो के पालन-पोषण
की भी समस्या उत्पन्न हो जाएगी। इस पक्षियों की श्रंखला में चमकादड़ भी शामिल है। कीटों की संख्या में आई लगभग
76% प्रतिशत गिरावट के लिए सिंथेटिक कीटनाशकों और उर्वरकों से प्रदूषण, आक्रामक प्रजातियों और रोगजनकों के
साथ ही जलवायु परिवर्तन भी ज़िम्मेदार हैं। ये कीट विशेष तौर पर जैव विविधता हेतु पारिस्थितिक तंत्र के लिए एक
महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते है, कीटों की न केवल दुर्लभ बल्कि कुछ बेहद आम प्रजातियाँ भी विलुप्ति की कगार पर हैं।
कीट प्रजाति में आनेवाली गिरावट से निपटने के लिए वैज्ञानिक परिषदों से भी आग्रह किये जा रहे हैं, साथ ही इनके
संरक्षण हेतु कई वैज्ञानिक शोध भी किए जा रहे हैं।
जिससे परिणामतः वैज्ञानिक भी एहतियात बरतने की सलाह दे रहे
हैं। विशेषज्ञों के अनुसार कीट विलुप्ति के इस संकट से निपटने के लिए कीटनाशकों के उपयोग में विशेषतौर पर
सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इस एक महत्त्वपूर्ण क़दम से उन पक्षियों के संरक्षण में भी सहायता मिलेगी, जो
अपने भोजन के लिए इन नन्हे कीटों पर निर्भर हैं। हमारी प्रकृति में हर जीव-जंतु किसी न किसी रूप में एक दूसरे से जुड़ा
हुआ है, चूँकि हम सीधे तौर पर इन कीटों का भोजन नहीं करते, परंतु हम उन जीवों का भोजन ज़रूर करते हैं, जो अपने
भोजन के लिए इन पर निर्भर हैं। अथवा हम उन उद्पादों और फसलों का आहार ज़रूर लेते हैं, जिनका परागण पूरी तरह
इन नन्हे कीटों पर निर्भर हैं। अतः इनके संरक्षण के लिए हमें भी हर संभव प्रयास करने चाहिए।
संदर्भ
https://bit.ly/3qwFnxb
https://bit.ly/2ULfaPQ
https://bit.ly/3gZtCw3
चित्र संदर्भ
1. पृथ्वी के इतिहास से विभिन्न कीड़ों के संग्रह का एक चित्रण (flickr)
2. परागण, यहां एक एवोकैडो फसल पर मधुमक्खी द्वारा, एक पारिस्थितिकी तंत्र सेवा है जिसका एक चित्रण (Wikimedia)
3. कीट आबादी में गिरावट ग्राफ का एक चित्रण (wikimedia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.