जौनपुर, क्या आप देखना चाहेंगे, पुराने समय में कैसे होती थी, जगन्नाथ रथ यात्रा ?

द्रिश्य 1 लेंस/तस्वीर उतारना
23-02-2025 09:13 AM

हमारे शहर के लोग,  इस तथ्य से भली-भांति अवगत होंगे कि, ‘जगन्नाथ रथ यात्रा’ (Jagannath Rath Yatra), एक हिंदू त्योहार है जिसमें  ओडिशा के शहर पुरी (Puri) की सड़कों पर रथों का जुलूस निकाला जाता है। यह त्योहार, भगवान जगन्नाथ और उनके भक्तों के बीच के बंधन  को दर्शाता है।  पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple), यूनेस्को (UNESCO )  के अनुसार, एक विश्व धरोहर स्थल (World Heritage Site)  है और माना जाता है कि इसे 12 वीं शताब्दी में पूर्वी गंगा राजवंश (Eastern Ganga dynasty) के राजा अनंतवर्मन चोडगंगा देव  (Anantavarman Chodaganga Deva) ने स्थापित किया था। इस रथ यात्रा में जगन्नाथ (जिन्हें भगवान कृष्ण के नाम से भी जाना जाता है), बलभद्र और सुभद्रा की मूर्तियों को एक रथ में सड़कों पर एक यात्रा के रूप में ले जाया जाता है। यह त्यौहार, दुनिया भर में मनाया जाता है, लेकिन सबसे प्रसिद्ध और सबसे बड़ा उत्सव, भारत के पुरी में जगन्नाथ मंदिर में होता है। यह रथ यात्रा, हिंदू चंद्र माह आषाढ़ के शुक्ल पक्ष के दूसरे दिन शुरू होती है। यह हर गर्मियों में, आमतौर पर जून या जुलाई के दौरान होती है। इस दिन की शुरुआत, रथ प्रतिष्ठा नामक समारोह से होती है। दोपहर में, दिन का सबसे रोमांचक हिस्सा तब होता है जब रथ वास्तव में चलना शुरू करते हैं, जिससे बहुत उत्साह और खुशी होती है। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र (उनके भाई) और सुभद्रा (उनकी बहन) को पुरी में उनके मंदिर से ग्रामीण इलाके में स्थित उनके उद्यान महल, गुंडिचा मंदिर (Gundicha Temple) में ले जाया जाता है, जो वहां से 2 किलोमीटर दूर है। मूर्तियाँ, गुंडिचा मंदिर में नौ दिनों तक रहती हैं और फिर पुरी के मंदिर में वापस आ जाती हैं। तीनों देवता, अलंकृत रथों पर यात्रा करते हैं, जो एक विशाल मंदिर के आकार जितने बनाए जाते हैं। इस रथ यात्रा के दौरान, पारंपरिक गीत गाए जाते हैं, साथ ही ढोल और बाँसुरी सहित कई तरह के वाद्य यंत्र बजाए जाते हैं। तो आइए, आज कुछ चलचित्रों की मदद से हम जगन्नाथ रथ यात्रा और इस मंदिर के बारे में अधिक विस्तार से समझने की कोशिश करें। आज हम, जो कुछ चलचित्र देखेंगे, उनमें 1930 के दशक के दौरान, इस यात्रा के दुर्लभ दृश्य भी शामिल हैं। इसके अलावा, हम  इस बात पर भी नज़र डालेंगे कि उस समय, पुरी शहर कैसा दिखता था।



संदर्भ:

https://tinyurl.com/bdec2zy7

https://tinyurl.com/2smddr38

https://tinyurl.com/2s49ym6b 

https://tinyurl.com/5y9y6mjp

https://tinyurl.com/y5he2s9s

https://tinyurl.com/2p9ts9my 

पिछला / Previous

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.