समयसीमा 234
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 961
मानव व उसके आविष्कार 746
भूगोल 227
जीव - जन्तु 286
Post Viewership from Post Date to 17- Dec-2023 (31st Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
1012 | 171 | 1183 | ||
* Please see metrics definition on bottom of this page. |
दक्षिण अमेरिका के पनामा (Panama) और कोलंबिया (Columbia) में “गुना (Guna)” नामक एक अनोखा और निराला समुदाय रहता है। पनामा में इन लोगों के अपने स्वतंत्र क्षेत्र हैं, जिन्हें कॉमरकास (Comarcas) कहा जाता है। अधिकांश गुना लोग सैन ब्लास द्वीप समूह (San Blas Islands) पर रहते हैं, जो पनामा के तट पर छोटे द्वीपों की एक श्रृंखला है। गुना याला, जिसे पहले सैन ब्लास (San Blas) के नाम से जाना जाता था, पूर्वोत्तर पनामा में एक स्वायत्त स्वदेशी कॉमरका (प्रांत) है। इस क्षेत्र को गुना लोगों का घर माना जाता है, जिनकी समृद्ध संस्कृति और इतिहास है। आपको जानकर हैरानी होगी कि “गुना याला” में, प्रत्येक गांव की अपनी सरकार होती है, जिसका नेतृत्व एक “सैला (Saila)” करता है। सैला, गांव का राजनीतिक और धार्मिक नेता दोनों होता है। सैला, “वोसेरोस (Voseros)” की मदद से निर्णय लेता है, जो उसके सलाहकार और अनुवादक की तरह होते हैं। गुना लोग अपनी भाषा बोलते हैं, जिसे “डुलेगया (Dulegaya)” कहा जाता है, जिसका अर्थ "लोग-मुँह ("People-Mouth") होता है।"
गुना परिवार, मातृसत्तात्मक और मातृस्थानीय होता हैं, जिसका अर्थ है कि दूल्हा, दुल्हन के परिवार के साथ रहता है और उन्ही का अंतिम नाम अपने नाम के साथ जोड़ता है। गुना याला में आज 49 गाँव हैं। इस पूरे क्षेत्र पर गुना जनरल कांग्रेस द्वारा शासन किया जाता है। गुना लोग अपने चमकीले और रंगीन “मोलों” के लिए जाने जाते हैं, जो कि एप्लिक और रिवर्स एप्लिक (Appliqué And Reverse Appliqué) से बनी कपड़ा कलाकृतियाँ होता हैं। इनका उपयोग पारंपरिक गुना महिलाओं के कपड़ों के ब्लाउज बनाने के लिए किया जाता है।
पनामा के पूर्वी तट से दूर एक द्वीपसमूह, गुना याला में, महिलाओं को अधिकांश अन्य मध्य अमेरिकी देशों की तुलना में उच्च दर्जा प्राप्त है। यहाँ पर मुख्य खाद्य वितरक, संपत्ति की मालकिन और निर्णय निर्माता महिलाएं ही होती हैं। यहाँ के पुरुष आमतौर पर मछुआरे, शिकारी, किसान या मुखिया बनते हैं। गुना याला संस्कृति की सबसे अनूठी बात यहाँ पर लैंगिक तरलता की स्वीकृति है। यहां पर ओमेगिड (Omegid) नामक एक "तीसरा लिंग (Third Gender)" होता है, जिसका शाब्दिक अर्थ "एक महिला की तरह” होता है। ओमेगिड ऐसे लोग होते हैं, जो जन्म से तो पुरुष थे लेकिन अपनी पहचान महिला के रूप में बताते हैं। उन्हें गुना याला समाज में पूरी तरह से स्वीकार किया जाता है और वे अक्सर कढ़ाई या सुई का काम जैसे पारंपरिक महिलाओं से जुड़े कौशल सीखते हैं।
ओमेगिड समुदाय, गुना याला में खूब फल-फूल रहा है। युवा ओमेगिड अपनी मां से सुई का काम सीखते हैं, या पर्यटकों के लिए टूर गाइड और अनुवादक के रूप में काम करते हैं। यहाँ पर उनके साथ सम्मान और गरिमा के साथ व्यवहार किया जाता है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस प्रकार भारत में चार प्रमुख युग होते हैं, उसी प्रकार गुना लोगों का मानना है कि “पृथ्वी ग्रह जीवन के चार चक्रों से गुजर चुका है”, और हम वर्तमान में अंतिम चरण में जी रहे हैं, जिसे "अब्या याला (Abya Yala) " कहा जाता है। अब्या याला नाम का इस्तेमाल पनामा के स्वदेशी गुना लोग, अमेरिकी महाद्वीप के लिए भी करते हैं। अब्या याला का अर्थ "अपनी पूर्ण परिपक्वता में भूमि," "महत्वपूर्ण रक्त की भूमि," या "बचायी गयी भूमि होता है।" गुना के लोग सदियों से इस नाम का उपयोग कर रहे हैं, और अब इसका उपयोग पूरे महाद्वीप में स्वदेशी लोगों द्वारा किया जाता है।
अब्या याला शब्द पहली बार 1970 के दशक के अंत में पनामा में उभरा। जब गुना लोगों ने अपनी भूमि पर एक शॉपिंग मॉल के निर्माण को रोकने के लिए मुकदमा किया और उसे जीत भी लिया। उन्होंने इसका उपयोग संपूर्ण अमेरिकी महाद्वीप को संदर्भित करने के लिए किया।
बोलीविया (Bolivia) के एक स्वदेशी नेता ताकीर ममानी का भी यह कहना है कि स्वदेशी लोगों (गुना लोगों) को अपनी आधिकारिक घोषणाओं में "अमेरिका" के बजाय "अब्या याला" शब्द का उपयोग करना चाहिए। "अब्या याला" शब्द का उपयोग स्वदेशी लोगों के लिए अपनी पहचान और संप्रभुता को पुनः प्राप्त करने का एक तरीका है। यह शब्द दर्शाता है कि वे लोग उपनिवेशवादियों द्वारा नहीं, बल्कि उनकी अपनी संस्कृतियों और परंपराओं द्वारा परिभाषित हैं। कई स्वदेशी कार्यकर्ताओं, लेखकों और संगठनों ने भी ममानी के इस सुझाव को अपनाया है। अब्या याला का उपयोग अब न केवल महाद्वीप को संदर्भित करने के लिए किया जाता है, बल्कि एक विशिष्ट स्वदेशी सांस्कृतिक और राजनीतिक पहचान का प्रतिनिधित्व करने के लिए भी किया जाता है। इसका उपयोग मूल अमेरिकी और लैटिन महिला कलाकारों तथा कवियों के संकलन के शीर्षक और एक संगीत एल्बम के नाम में भी किया गया है।
संदर्भ
https://tinyurl.com/ycxd687s
https://tinyurl.com/2uw9fww4
https://tinyurl.com/y3dztx6u
https://tinyurl.com/bdz4uubd
https://tinyurl.com/3t9m789k
चित्र संदर्भ
1. गुना समुदाय की महिलाओं को दर्शाता एक चित्रण (snl)
2. 1927 में खींची गई गुना समुदाय के बच्चों की तस्वीर को दर्शाता एक चित्रण (wikipedia)
3. बच्चे के साथ गुना महिला को दर्शाता एक चित्रण (wikipedia)
4. गुना याला को दर्शाता एक चित्रण (snl)
5. पनामा सिटी में मोला बेच रही गुना, महिला को दर्शाता एक चित्रण (wikipedia)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.