समयसीमा 234
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 961
मानव व उसके आविष्कार 746
भूगोल 227
जीव - जन्तु 286
Post Viewership from Post Date to 24- Aug-2023 31st | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
3579 | 664 | 4243 | ||
* Please see metrics definition on bottom of this page. |
रात के समय खुले आकाश में सितारों को देखना बहुत ही मनोरंजक और विस्मयकारी होता है, तथा इन सितारों की सुंदरता हमें अचंभित कर देती है। क्या आप जानते है कि हम इस सुंदरता का अवलोकन ऑनलाइन (Online) भी कर सकते हैं। हमारे पास आज कई ऑनलाइन तारामंडल सॉफ्टवेयर प्रोग्राम (Software program) उपलब्ध हैं, जिनमें से प्रत्येक प्रोग्राम अपने आप में विशेष है और अनोखी क्षमताओं से भरा है। हम तारामंडल को कृत्रिम नभोमंडल भी कह सकते हैं। यहां कुछ लोकप्रिय और अच्छे तारामंडल सॉफ्टवेयर प्रोग्राम के विकल्प दिए गए हैं–
• स्टेलारियम (Stellarium)– स्टेलारियम एक स्वतंत्र और मुफ़्त तारामंडल सॉफ्टवेयर है। यह सॉफ्टवेयर आपके घर पर ही कंप्यूटर या मोबाइल पर रात्रि के आकाश का यथार्थवादी 3डी (3–Dimensional) दृश्य प्रदान करता है। यह सितारों, नक्षत्रों, ग्रहों और अन्य खगोलीय पिंडों को प्रदर्शित कर सकता है तथा खगोलीय घटनाओं का अनुकरण भी कर सकता है।
• स्काईसफारी (SkySafari)– स्काईसफारी एक सशुल्क तारामंडल सॉफ्टवेयर है, जो हमें कई प्रकार की सुविधाएँ प्रदान करता है। इसमें खगोलीय वस्तुओं से संबंधित डेटाबेस (Database) एवं प्रत्येक वस्तु पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। साथ ही, इस सॉफ्टवेयर में दूरबीनों को नियंत्रित करने की क्षमता भी है।
• दस्काईएक्स (TheSkyX)– दस्काईएक्स बिस्क (Bisque) सॉफ्टवेयर द्वारा विकसित एक तारामंडल सॉफ्टवेयर है, जो हमें रात्रि के आकाश का व्यापक दृश्य प्रदान करता है। इसमें 25 दशलक्ष से अधिक वस्तुओं का डेटाबेस, हमारे अनुकूलन योग्य अवलोकन सूचियाँ और दूरबीन नियंत्रण शामिल है।
• स्टारी नाईट (Starry Night) – स्टारी नाईट, जिसका शाब्दिक अर्थ ‘तारों वाली रात’ है, एक सशुल्क तारामंडल सॉफ्टवेयर है। यह हमारे अनुकूलन योग्य इंटरफेस (Interface), खगोलीय वस्तुओं से संबंधित डेटाबेस और खगोलीय घटनाओं का अनुकरण करने की क्षमता सहित कई सुविधाएँ प्रदान करता है।
• सेलेस्टिया (Celestia)– सेलेस्टिया एक मुफ़्त और स्वतंत्र अंतरिक्ष सिमुलेशन (Simulation) सॉफ्टवेयर है, जो हमें ब्रह्मांड की 3डी दृश्य सुविधा के साथ खोज करने की अनुमति देता है। इसमें 1,00,000 से अधिक सितारों, ग्रहों, चंद्रमाओं और अन्य खगोलीय पिंडों का डेटाबेस शामिल है।
हम ऐसे ऑनलाइन सॉफ्टवेयर का उपयोग तो कर लेंगे, परंतु तारामंडल से दूरबीन के माध्यम से प्राकृतिक रूप से किए गए ऐसे अवलोकन की कोई तुलना ही नहीं कर सकता ! क्या आप जानते हैं कि यही सुविधा हमारे शहर रामपुर के निवासियों के पास है। जी हां, रामपुर के लोग नक्षत्रों से अपरिचित नहीं हैं। क्योंकि, रामपुर का ‘आर्यभट्ट तारामंडल’ प्रमुख खगोलीय घटनाओं के दौरान शहर में लोगों के लिए खगोलीय अवलोकन करने हेतु एक महत्वपूर्ण केंद्र है।
और अब, संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) की अंतरिक्ष अनुसंधान संस्था ‘नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन’ (National Aeronautics and Space Administration (NASA) भविष्य की खगोलीय घटनाओं की जानकारी के साथ रामपुर के इस तारामंडल के डेटाबेस का ऑनलाइन अद्यतन करने वाली है। तारामंडल के अधिकारियों का कहना है कि हमारे शहर रामपुर का यह तारामंडल देश का ऐसा पहला तारामंडल होगा, जिसका नासा द्वारा सीधे ऑनलाइन अद्यतन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि रामपुर तारामंडल डिजिटल लेजर (Digital lazer) तकनीक पर आधारित देश का पहला तारामंडल है। डिजिटल लेजर तकनीक के साथ यह तारामंडल देश के अन्य तारामंडलों की तुलना में उच्च रिज़ॉल्यूशन 4000×4000 पिक्सल (High Resolution-4000×4000 पिक्सल (Pixel) अर्थात उच्च गुणवत्ता वाले ग्राफिक्स (Graphics) के साथ खगोलीय गतिविधियों को प्रदर्शित करता है। इस तारामंडल का निर्माण 28 करोड़ रुपये की लागत से हुआ था। रामपुर तारामंडल की मुख्य विशेषता यह है कि, यह खगोलीय घटनाओं के घटित होने से छह माह पहले ही उनका ग्राफिक्स प्रदर्शित कर सकता है। ऐसी घटनाओं में, किसी धूमकेतु या ग्रह का पृथ्वी के करीब आना या करीब से जाना तथा चंद्र ग्रहण या फिर सूर्य ग्रहण शामिल है।
नासा द्वारा तारामंडल के कंप्यूटर डेटाबेस में घटनाओं के क्रम के साथ, दिनांक और समय सहित ऐसी घटनाओं की जानकारी का ऑनलाइन अद्यतन किया जाएगा। उस जानकारी के अनुसार, भविष्य में संभावित खगोलीय गतिविधियों की छवियां और ग्राफिक्स एक कंप्यूटर द्वारा तैयार किए जाएंगे और फिर लेजर प्रोजेक्टर (Projector) का उपयोग करके हमारे सामने पेश किए जाएंगे।
हमारे देश में ऐसे ही कुछ अन्य डिजिटल (Digital) तारामंडल भी हैं, जिनके खगोलीय घटनाओं के डेटाबेस का नासा द्वारा ऑनलाइन अद्यतन किया जाएगा। रामपुर तारामंडल, नासा से ऑनलाइन जानकारी प्राप्त करने वाला देश का पहला तारामंडल होगा। ऐसा ही एक तारामंडल भुवनेश्वर में भी बनाया गया है।
हमारे राज्य उत्तर प्रदेश में सरकारी स्वामित्व वाले दो अन्य तारामंडल गोरखपुर और लखनऊ शहर में स्थित हैं। लखनऊ का तारामंडल ऑप्टो-मैकेनिकल (Opto-mechanical) तकनीक पर आधारित है, जिसमें विभिन्न प्रकार के लैंसों (Lens) के माध्यम से खगोलीय घटनाओं की छवियां बनाई जाती हैं।
आप नीचे दी गई लिंक पर जाकर हमारे रामपुर के तारामंडल की सैर करते हैं-
https://tinyurl.com/3wuwpzx5
हम कह सकते हैं कि, ऐसे तारामंडल खगोल विज्ञान और आकाश के बारे में हमारी शैक्षिक और मनोरंजक जिज्ञासा को पूर्ण करने तथा आकाशीय अवलोकन में प्रशिक्षण के लिए उपयोगी होंगे।
संदर्भ
https://tinyurl.com/6euwmn8a
https://tinyurl.com/m55k553h
https://tinyurl.com/ywhu5t7s
https://tinyurl.com/yr5d2ufh
https://tinyurl.com/3wuwpzx5
चित्र संदर्भ
1. रामपुर के तारामंडल को दर्शाता चित्रण (youtube)
2. स्टेलारियम एक स्वतंत्र और मुफ़्त तारामंडल सॉफ्टवेयर है। को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. दस्काईएक्स बिस्क (Bisque) सॉफ्टवेयर द्वारा विकसित एक तारामंडल सॉफ्टवेयर है, को संदर्भित करता एक चित्रण (flickr)
4. स्टारी नाईट, जिसका शाब्दिक अर्थ ‘तारों वाली रात’ है, एक सशुल्क तारामंडल सॉफ्टवेयर है। को संदर्भित करता एक चित्रण (Starry Night Education)
5. सूर्य की स्थिति दर्शाते सॉफ्टवेयर को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
6. आर्यभट्ट नक्षत्रशाला (प्लैनेटेरियम) के कलात्मक रूप को संदर्भित करता एक चित्रण (prarang)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.