भारतीय युवा वर्ग के बीच कोरियाई भाषा की बढ़ती लोकप्रियता फायदेमंद भी है

ध्वनि 2- भाषायें
27-01-2023 12:22 PM
Post Viewership from Post Date to 01- Feb-2023
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
1803 819 819 3441
* Please see metrics definition on bottom of this page.
 भारतीय युवा वर्ग के बीच कोरियाई भाषा की बढ़ती लोकप्रियता फायदेमंद भी है

पिछले कुछ वर्षों में, भारत में कोरियाई संस्कृति (Korean culture) की लोकप्रियता में भारी वृद्धि देखने को मिली है। कोरियाई सौंदर्य प्रसाधन उत्पादों से लेकर खाने के अलग-अलग स्वादिष्ट व्यंजनों तक, कोरियाई संगीत ( K-pop )और कोरियाई ड्रामा (K-dramas)की अपार लोकप्रियता और सफलता ने हर कोरियाई चीज़ में उत्सुकता बढ़ा दी है। भारत की जनता कोरियाई संस्कृति की ओर तीव्रता से आकर्षित हो रही है। कोरियाई नाटक और कोरियाई गीतों की बढ़ती लोकप्रियता ने भी कोरियाई भाषा को भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाली भाषा बना दिया है। कोरियाई भाषा दक्षिण कोरिया (South Korea) और उत्तर कोरिया  (North Korea) की आधिकारिक भाषा है। कोरियाई भाषा भी चीनी भाषा की भाँति दाएँ से बाई ओर लिखी जाती है।
एक लोकप्रिय भाषा शिक्षण ऐप (App) ‘डुओ लिंगो’ (Duolingo), जिसमें हम किसी भी भाषा को सीख सकते है, के द्वारा दिसंबर 2021 में 1,013 भारतीयों के ऊपर किए गए एक सर्वेक्षण ने निष्कर्ष निकाला कि भारत में कोरियाई भाषा सबसे तेजी से बढ़ती विदेशी भाषा के रूप में उभरी है। कोरियाई भाषा को समझने और पढ़ने के लिए पाठ्यक्रम के लिए नामांकन करने वाले लोगों की संख्या में भी अचानक वृद्धि हुई है जिसका श्रेय ‘जेन जेड’ (Generation-Z) अर्थात् 1990 के दशक के अंत और 2000 के दशक की शुरुआत में जन्मे हुए लोगों को दिया जा सकता है। डुओ लिंगो द्वारा किए गए सर्वेक्षण के अनुसार, 17 से 25 वर्ष तक की आयु के लोग कोरियाई भाषा की लोकप्रियता में प्रमुख योगदानकर्ता हैं। डुओलिंगो ने कहा कि कोरियाई भाषा अब भारत में ऐप पर उपयोग की जाने वाली पांचवीं सबसे लोकप्रिय भाषा है। आज विश्व स्तर पर दक्षिण कोरिया सबसे मजबूत बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है, और यह निर्यात के मामले में 7वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भी है। दक्षिण कोरियाई अर्थव्यवस्था अन्य वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं के साथ व्यापक रूप से एकीकृत है, और भारत तेजी से उस एकीकरण का केंद्र बिंदु बनता जा रहा है।
भारत में और दुनिया भर में कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में कोरियाई भाषा का ज्ञान रखने वाले लोगों की मांग बढ़ रही है। हाल ही में भारत में कोरियाई संस्कृति ने अपनी अलग पहचान बना दी है, जिससे भारतीय लोग उनकी संस्कृति की ओर निरंतर आकर्षित हो रहे हैं। भाषाओं से संबंधित एक रिपोर्ट के अनुसार, कोरियाई भाषा डुओलिंगो ऐप पर दूसरी सबसे अधिक पढ़ी जाने वाली एशियाई भाषा है, जो जापानी भाषा से केवल एक कदम पीछे है। डुओलिंगो, जिसके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 500 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता हैं, वैश्विक स्तर पर कोरियाई भाषा को चीनी (Chinese), रूसी (Russian) और हिंदी भाषाओं से आगे और इतालवी (Italian) भाषा से पीछे रखता है। एक अन्य अध्ययन से पता चलता है कि कोरियाई भाषा न केवल भारत में, बल्कि ब्राजील (Brazil), फ्रांस (France), जर्मनी (Germany) और मैक्सिको (Mexico) में भी सबसे तेजी से बढ़ती भाषा है। विश्व स्तर पर, कोरियाई भाषा अध्ययन करने वाली सातवीं सबसे लोकप्रिय भाषा है।
भारत कोरियाई लहर के शिखर पर सवार हैं। कोरियाई संस्कृति की ओर इस बढ़ते उछाल के बारे में बताते हुए कोलंबिया प्रशिक्षक, ‘सुह’ (Suh) ने कहा कि उन्होंने पहली बार 2015 के आसपास यह देखा कि पिछले तीन से चार वर्षों में कोरियाई भाषा सीखने की प्रवृत्ति में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि 2017 से 2021 शैक्षणिक वर्षों तक कोरियाई पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले छात्रों की संख्या में 50% की वृद्धि हुई है। कोरियाई भाषा को व्यापक रूप देने के लिए कोरियाई सरकार द्वारा भी अथक प्रयास किए गए हैं। कोरियाई शिक्षा मंत्रालय ने 2017 की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि "इन प्रयासों का उद्देश्य" विदेशों में कोरियाई भाषा के हित को बनाए रखना है, जो कोरियाई लहर के साथ व्यापक रूप से लोकप्रिय हो गई है।" दीर्घावधि में, स्थानीय स्कूल पाठ्यक्रम में कोरियाई भाषा के पाठ्यक्रम कोरियाई विशेषज्ञों को बढ़ावा देने के लिए एक कदम के रूप में काम करेंगे, और इस तरह कोरिया और अन्य देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध मजबूत होंगे।
जैसे-जैसे वैश्विक अर्थव्यवस्था में दक्षिण कोरिया का प्रभाव बढ़ रहा है, वैसे-वैसे कोरियाई भाषा का महत्व दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है। एक बहुसांस्कृतिक दुनिया में, कोरियाई भाषा का बढ़ता महत्व हर क्षेत्र में रोमांचक कैरियर की गुंजाइश प्रदान करता है। कोरियाई भाषा सीखने से आप दुनिया भर के 8 करोड़ लोगों से जुड़ सकते हैं।
भारत और दक्षिण कोरिया के बीच मजबूत द्विपक्षीय आर्थिक संबंध हैं।  ये संबंध 1962 में स्थापित किए गए और 1973 में राजदूत स्तर पर उन्नत किए गए। कोरिया गणराज्य की खुली बाजार नीतियां भारत के आर्थिक उदारीकरण के साथ पूरी तरह अनुकूल हैं। ‘भारत और कोरिया’ के बीच आर्थिक, व्यापारिक और द्विपक्षीय संबंधों के मजबूत होने से विभिन्न उद्योगों में निवेश में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। भारतीय बाजारों पर कोरियाई कंपनियों ने अपनी अच्छी पकड़ बनाई हुई है । विदेश मंत्रालय के अनुसार, 600 से अधिक बड़ी और छोटी कोरियाई कंपनियां भारत में काम करती हैं। हुंडई (Hyundai), सैमसंग (Samsung), एलजी (LG), पॉस्को (Posco), किआ (Kia), लोट्टो (Lotto), सैंगयोंग मोटर्स (Ssangyong Motors) और अन्य कंपनियां भारतीय ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, आईटी, गेमिंग जैसे क्षेत्रों में सक्रिय रूप से मौजूद हैं। कोरियाई कंपनियां भारत में प्रवेश करने के साथ-साथ विस्तार करने की योजना बना रही हैं। ऐसी परिस्थिति में यदि आप कोरियाई भाषा में पारंगत हैं तो यह की योग्यताओं में बढ़ोतरी करके आपके पेशेवर तौर पर सफल होने की संभावनाओं को बढ़ाता है।
कोरियाई भाषा सीखकर, हम एक मजबूत, ज्वलंत और जीवंत संस्कृति के प्रति अपनी जागरूकता का विस्तार करते हैं, जो आधुनिकता और परंपराओं का एक आदर्श मिश्रण है।

संदर्भ
https://cnn.it/3Hr41cI
https://bit.ly/3wqvJjK
https://bit.ly/3Wwr9ek

चित्र संदर्भ
1. भारत में के पॉप संस्कृति के विस्तार को संदर्भित करता एक चित्रण (flickr)
2. के पॉप हस्तियों को संदर्भित करता एक चित्रण (flickr)
3. कोरियाई भाषा को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
4. कोरिया में भारतीय छात्रों को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.