Post Viewership from Post Date to 29- Jan-2023 (5th Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
784 | 910 | 1694 | ||
* Please see metrics definition on bottom of this page. |
कोरोना महामारी के दौरान वैक्सीन लगाने के लिए नुकीली सुई अर्थात इंजेक्शन (Injection) के हल्के से दर्द का अनुभव हम सभी ने किया है। हालांकि, घातक महामारी से बचने के लिए यह एक सुई लगाना जरूरी भी था। लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि चिकित्सा जगत में एक ऐसी उपचार प्रणाली भी हजारों वर्षों से अस्तित्व में है, जिसके अंतर्गत दर्द से राहत पाने के लिए शरीर में छोटी-छोटी सुइयों को एक साथ सैकड़ों की संख्या में चुभा दिया जाता है।
एक्यूपंक्चर (Acupuncture) चिकित्सा का एक ऐसा ही वैकल्पिक रूप है, जिसे पारंपरिक चीनी चिकित्सा (Traditional Chinese Medicine (TCM) का एक महत्वपूर्ण घटक माना जाता है एवं जिसके अंतर्गत शरीर के भीतर पतली सुइयां चुभोई जाती है। इस चिकित्सा पद्धति को छद्म विज्ञान (Pseudoscience) माना जाता है, अर्थात इसके सिद्धांत और व्यवहार वैज्ञानिक ज्ञान पर आधारित नहीं होते हैं, और अक्सर इसे ‘नीम हकीमी’ के रूप में भी चित्रित किया जाता है। एक्यूपंक्चरविधि द्वारा उपचार के रूपों की एक श्रृंखला है जो विभिन्न दर्शनशास्त्रों से उत्पन्न हुई है, और हर देश में इसकी उपचार तकनीक अलग-अलग होती है।
एक्यूपंक्चर चिकित्सा प्रणाली का उपयोग अक्सर दर्द से राहत पाने के लिए किया जाता है, हालांकि, एक्यूपंक्चर चिकित्सको के अनुसार इसका उपयोग अन्य स्थितियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए भी किया जा सकता है। एक्यूपंक्चर, आमतौर पर, उपचार के अन्य रूपों के संयोजन में ही प्रयोग किया जाता है।
2017 में वैश्विक एक्यूपंक्चर बाजार 24.55 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच चुका था। 32.7% हिस्से के साथ यूरोप (Europe) इसका सबसे बड़ा बाजार बना, इसके बाद 29.4% हिस्से के साथ एशिया-प्रशांत (Asia-Pacific) और 25.3% हिस्से के साथ अमेरिका (America) तीसरा सबसे बड़ा बाजार बना। अनुमान है कि 2023 तक यह उद्योग 55 अरब डॉलर के बाजार आकार तक पहुंच जाएगा।
इसकी लोकप्रियता के बावजूद, एक्यूपंक्चर के परीक्षणों और व्यवस्थित समीक्षाओं के निष्कर्ष आम तौर पर लाभदायक नज़र नहीं आए हैं, जो यह दर्शाता है कि यह स्वास्थ्य देखभाल का एक प्रभावी तरीका नहीं है। एक्यूपंक्चर आम तौर पर तभी सुरक्षित और प्रभावकारी हो सकता है जब इसे स्वच्छ सुई तकनीक और एकल-उपयोग सुई का उपयोग करके उचित रूप से प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा किया जाता है। हालांकि, इसके विपरीत करने पर परिणाम बेहद घातक भी हो सकते हैं।
2013 में की गई एक समीक्षा में कहा गया है कि पिछले दशक में इसके कारण संक्रमण फैलने की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है। सबसे अधिक रिपोर्ट की गई प्रतिकूल घटनाएं न्यूमोथोरैक्स (Pneumothorax) और संक्रमण की दर्ज की गई। चूंकि गंभीर प्रतिकूल घटनाओं के कारण आमतौर पर सलाह दी जाती है कि जोखिम को कम करने के लिए एक्यूपंक्चर चिकित्सकों को पर्याप्त रूप से प्रशिक्षित किया जाए।
माना जाता है कि इसकी उत्पत्ति लगभग 100 ईसा पूर्व चीन में हुई थी। यह क्यूआई (Qi) (जीवन शक्ति ऊर्जा) और मेरिडियन (Meridian) (क्यूआई प्रवाह के रास्ते) जैसी पारंपरिक चीनी अवधारणाओं पर आधारित है। लगभग 5,000 साल पहले रहने वाले ‘ओट्जी द आइसमैन’ (Ötzi the Iceman) के ममीकृत शरीर की खोज ने सबूत प्रदान किया कि प्राचीन काल में एक्यूपंक्चर के समान प्रथाओं का उपयोग किया जाता था। ओट्ज़ी का शरीर टैटू के 15 समूहों के साथ पाया गया था, जिनमें से कई, शरीर पर उन बिंदुओं पर स्थित थे जो वर्तमान में पेट या पीठ के निचले हिस्से की समस्याओं के लिए एक्यूपंक्चर उपचार के लिए उपयोग किए जाते हैं।
इतिहासकार लू ग्वेई-डजेन (Lu Gwei-Dzen) और जोसेफ नीधम (Joseph Needham) का सुझाव है कि एक्यूपंक्चर की उत्पत्ति लगभग 600 ईसा पूर्व हुई होगी, क्योंकि उस युग के चित्रलिपि और चित्रलेख एक्यूपंक्चर और मोक्सीबश्चन (Moxibustion) के अभ्यास का सुझाव देते हैं। हालांकि, यह संभावना नहीं है कि उस समय की अवधि के दौरान चीन में उपलब्ध सामग्री से सुई बनाई गई थी। यह संभव है कि शुरुआती सुइयों के लिए कांस्य का उपयोग किया गया हो, लेकिन टिन, तांबा, सोना और चांदी जैसी अन्य सामग्रियों की संभावना कम मानी जाती है। और यदि शांग वंश (Shang dynasty) 1766 से 1122 ईसा पूर्व) के दौरान एक्यूपंक्चर का अभ्यास किया जाता था, तो संभव है कि सुइयों के लिए कांटों, नुकीली हड्डियों, या बांस जैसी जैविक सामग्री का उपयोग किया गया हो।
एक बार स्टील की खोज हो जाने के बाद, इसने अन्य सभी सामग्रियों को बदल दिया क्योंकि इसका उपयोग ठीक और मजबूत सुई बनाने के लिए किया जा सकता था। लू और नीधम ने यह भी पाया कि एक्यूपंक्चर के लिए इस्तेमाल की जाने वाली प्राचीन सामग्री का इस्तेमाल अन्य उद्देश्यों के लिए भी किया जाता था। एक्यूपंक्चर धीरे-धीरे कोरिया (Korea), जापान (Japan) और यूरोप (Europe) के अन्य देशों में फैल गया। 20वीं शताब्दी में, इसके संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) और पश्चिमी देशों में फैलने के साथ ही केवल सुइयों के उपयोग पर ध्यान केंद्रित कर दिया गया और एक्यूपंक्चर के कुछ आध्यात्मिक तत्वों को पूरी तरह से हटा दिया गया।
कई आधुनिक चिकित्सक अब क्यूआई या मेरिडियन के अस्तित्व में विश्वास नहीं करते हैं। समय के साथ, एक्यूपंक्चर की कार्यशैली के बारे में अलग-अलग मान्यताएं और सिद्धांत सामने आए हैं, जिसमें उपचार की प्रभावशीलता पर चंद्र, आकाशीय और सांसारिक चक्रों, यिन और यांग ऊर्जा और शरीर की गतिशीलता का प्रभाव भी शामिल है।
यदि हम भारत की बात करें, तो यहाँ पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक्यूपंक्चर को एक स्वतंत्र चिकित्सा प्रणाली के रूप में मान्यता दी है। एक अंतर-विभागीय समिति ने 4 अक्टूबर, 2017 और 9 जनवरी, 2018 को इस मान्यता के प्रस्ताव की जांच की और चर्चा की थी। एक्यूपंक्चर पहले से ही दुनिया भर में चिकित्सा के एक तरीके के रूप में मान्यता प्राप्त है और भारतीय स्वास्थ्य सुविधाओं में इसके शामिल होने से आम जनता को अधिक विकल्प मिलेंगे और स्वास्थ्य देखभाल लागत को कम करने में मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है।
कई वैज्ञानिक तर्कों का उपयोग करके यह मानते हैं कि एक्यूपंक्चर वैज्ञानिक प्रमाणों पर आधारित नहीं हैं। कुछ शिक्षाविद इसे “सीमावर्ती विज्ञान" के रूप में देखते हैं जो सच्चे विज्ञान और झूठी मान्यताओं के बीच कहीं बैठता है। एक प्रमुख वैज्ञानिक पत्रिका ने पारंपरिक चीनी चिकित्सा को झूठी मान्यताओं से भरा बताया है और इसके अनुसार “इसके (टीसीएम) अधिकांश उपचारों में कोई तार्किक वैज्ञानिक व्याख्या नहीं है।” आलोचकों का कहना है कि टीसीएम व्यापक रूप से स्वीकृत वैज्ञानिक ज्ञान और सिद्धांतों पर आधारित नहीं है, और यहां तक कि टीसीएम चिकित्सकों के बीच भी रोगियों का निदान कैसे किया जाए और कौन से उपचार का उपयोग किया जाए, इस पर असहमति है।
एक्यूपंक्चर को अक्सर दवा का एक आकर्षक विकल्प माना जाता है, लेकिन अध्ययनों से पता चला है कि इसके लाभ अक्सर अल्पकालिक होते हैं। भौतिक चिकित्सा, जो वास्तविक मानव शरीर रचना और वैज्ञानिक सिद्धांतों पर आधारित है, उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प है जो दवा के विपरीत हैं। एक्यूपंक्चर उपचार की लागत भी इस के साथ एक और समस्या है। प्रति उपचार $100 की औसत लागत और एक घंटे से अधिक समय तक चलने वाले सत्रों के साथ, इसे समय और लागत दोनों द्वारा सीमित किया जा सकता है। अंत में, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि एक्यूपंक्चर यदि प्रशिक्षित और योग्य चिकित्सक द्वारा नहीं किया जाता है तो इसके त्वचा में संक्रमण, रक्तस्राव आदि संभावित दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं।
संदर्भ-
https://bit.ly/3ZSNIwB
https://bit.ly/3ZSwPSy
https://en.wikipedia.org/wiki/Acupuncture
चित्र संदर्भ
1. एक्यूपंक्चर चिकित्सा प्रणाली को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
2. संकेतित बिंदुओं की एक श्रृंखला के साथ एक्यूपंक्चर चार्ट को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. पैर में चुभाई जा रही सुइयों को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
4. एक्यूपंक्चर चार्ट को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
5. एक्यूपंक्चर सुइयों को संदर्भित करता एक चित्रण (flickr)
6. लेह में एक्यूपंक्चर उपचार कराती महिला को संदर्भित करता एक चित्रण (flickr)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.