समयसीमा 234
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 961
मानव व उसके आविष्कार 746
भूगोल 227
जीव - जन्तु 286
Post Viewership from Post Date to 06- Jan-2023 (31st Day) | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
1235 | 783 | 2018 | ||
* Please see metrics definition on bottom of this page. |
आम नागरिकों के जीवन स्तर के सुधार में योगदान देने के लिए, सभी बैंकिंग प्रणालियों की महत्वपूर्ण भूमिका की मान्यता में प्रत्येक वर्ष 4 दिसंबर को बैंकों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में नामित किया गया है । रामपुर में कई वर्षों से देश का पहली ग्रामीण बैंक “प्रथमा बैंक”, जिसका मुख्यालय मुरादाबाद में स्थित है, की एक शाखा चल रही है । हालाँकि, पिछले 3 वर्षों में, ग्रामीण बैंक शाखाओं के एकीकरण के हिस्से के रूप में, प्रथमा बैंक अब सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पीएनबी (पंजाब नेशनल बैंक (PNB (Punjab National Bank) और इसके "क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक" के सहायक संगठन का हिस्सा हैक्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी) भारत के सरकारी स्वामित्व वाले सूचीबद्ध वाणिज्यिक बैंक हैं जो भारत के विभिन्न राज्यों में क्षेत्रीय स्तर पर काम करते हैं। ये बैंक वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के स्वामित्व में हैं। ये बैंक बुनियादी बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के साथ ग्रामीण क्षेत्रों की सेवा के लिए बनाए गए थे। हालाँकि, RRB की शहरी शाखाएँ भी हैं।। आरबीआई (RBI) ने पूरे भारत में केवल 43 सूचीबद्ध क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) को समेकित किया है, और हमारा प्रथमा बैंक उनमें से एक है। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक 1 अप्रैल 2019, को उत्तर प्रदेश में दो क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (प्रथमा बैंक और सर्व यूपी ग्रामीण बैंक) के समामेलन द्वारा बनाया गया था। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक का निर्माण क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अधिनियम, 1976 की धारा 23ए की उप-धारा (1) के तहत हुआ था। उत्तर प्रदेश के 19 जिलों में बैंक की 938 शाखाएँ हैं। उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार जिले में भी इसकी एक शाखा है। यह बैंक पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रायोजित है।
2019 में वित्त मंत्रालय ने अधिसूचना जारी करते हुए प्रथमा बैंक का प्रायोजक बैंक पंजाब नेशनल बैंक को बनाया था । उससे पहले सिंडिकेट बैंक प्रथमा बैंक का प्रायोजक था। भारत सरकार में डिप्टी सेक्रेटरी ए के दास(A K Das) ने पत्रांक संख्या 7-8-2017 आरआरबी के तहत पत्र जारी करते हुए इसे मंजूरी दी। उत्तर प्रदेश में पीएनबी द्वारा प्रायोजित चार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को अब एक इकाई में मिला दिया गया है, जिसे सर्व यूपी ग्रामीण बैंक का नाम दिया गया है। इसका मुख्यालय मेरठ में स्थापित किया गया।पंजाब नेशनल बैंक को प्रथमा बैंक की प्रायोजक बैंक बनाने के साथ ही सर्व यूपी ग्रामीण बैंक का विलय प्रथमा बैंक में कर दिया गया। इस विलय के साथ ही अब प्रथमा बैंक के सभी स्टॉक भी पीएनबी को स्थानान्तरित कर दिए गए। इसके साथ, पीएनबी, बिहार, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे कई राज्यों में भी आरआरबी (Regional Rural Bank) प्रायोजित कर रहा है।
संदर्भ:
https://bit.ly/3VBqUi2
https://bit.ly/3AVAu7u
https://bit.ly/3u9hWNh
https://bit.ly/3AYaJDk
https://bit.ly/3AVf7mJ
चित्र संदर्भ
1. प्रथमा बैंक की शाखा को दर्शाता एक चित्रण (facebook)
2. प्रथमा बैंक की वेबसाइट को दर्शाता एक चित्रण (prathamaupbank)
3. प्रथमा बैंक भवन को दर्शाता एक चित्रण (facebook)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.