शिक्षा व् सामुदायिक विकास की पहल से, अब मनोरंजन का विस्फोट लिए, कैसे बसा टीवी घर-घर मे परिवार के सदस्य के जैसे

संचार एवं संचार यन्त्र
21-11-2022 10:39 AM
Post Viewership from Post Date to 21- Dec-2022 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
973 178 1151
* Please see metrics definition on bottom of this page.
शिक्षा व् सामुदायिक विकास की पहल से, अब मनोरंजन का विस्फोट लिए, कैसे बसा टीवी घर-घर मे परिवार के सदस्य के जैसे

भारत में अपने आगमन के साथ ही टेलीविजन, देश के अधिकांश घरों मे परिवार के एक सदस्य की भांति ही बस गया। रामायण और महाभारत जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों के माध्यम से टेलीविजन ने घर-घर में नैतिकता और धर्म का प्रचार किया। साथ ही भारत में क्रिकेट की अपार लोकप्रियता भी बिना टीवी के नामुमकिन मानी जाती है।
जॉन बेयर्ड (John Baird) को टेलीविजन का जनक माना जाता हैं। ब्रिटेन के ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (British Broadcasting Corporation (BBC) ने 1936 में पहली टेलीविजन सेवा शुरू की। 1939 तक, संयुक्त राज्य अमेरिका में टेलीविजन प्रसारण शुरू हो गया। आज की दुनिया में, टेलीविजन जनसंचार के सबसे शक्तिशाली साधनों में से एक बन गया है। यह मुख्यतः शिक्षा, सूचना और मनोरंजन प्रदान कर सकता है। भारत में टेलीविजन की शुरुआत प्रयोगात्मक आधार पर 15 सितंबर, 1959 को सप्ताह में तीन दिन के सीमित प्रसारण के साथ हुई थी। इस दौरान कार्यक्रमों का दायरा नई दिल्ली के आसपास एक सीमित क्षेत्र के लिए शैक्षिक प्रसारण तक ही सीमित था। ट्रांसमीटर के 40 किमी की सीमा के भीतर एक सौ अस्सी टेलीक्लब (Teleclub) स्थापित किए गए थे। यूनेस्को (UNESCO) द्वारा एक-एक टेलीविजन सेट प्रत्येक क्लब को प्रदान किया गया था। ऑल इंडिया रेडियो (All India Radio) ने इंजीनियरिंग और कार्यक्रम सॉफ्टवेयर प्रदान किया। भारत सरकार ने मुख्य रूप से दो उद्देश्यों के कारण प्रायोगिक आधार पर टीवी शुरू करने की पहल की:
१. इस नई तकनीक में लोगों को प्रशिक्षित करने के लिए।
२. इस तथ्य की खोज करने के लिए की सामुदायिक विकास को प्राप्त करने के लिए टेलीविजन मीडिया क्या भूमिका निभा सकता है? अपनी प्रारंभिक अवस्था में टेलीविजन को मनोरंजन का माध्यम न मानकर मुख्य रूप से शिक्षा का साधन माना जाता था। भारत सरकार ने टेलीविजन परियोजना को आर्थिक रूप से समर्थन दिया। 1961 में शिक्षकों के लिए टेलीविजन कार्यक्रम शुरू किए गए। 1965 में टेलीविजन कार्यक्रमों का नियमित प्रसारण शुरू हो चुका था। इस वर्ष के दौरान दैनिक एक घंटे की सेवा शुरू हुई। 1972 में टेलीविजन सेवाओं का विस्तार बंबई (मुंबई) तक कर दिया गया था। 1975-76 तक सैटेलाइट इंस्ट्रक्शनल टेलीविज़न एक्सपेरिमेंट (Satellite Instructional Television Experiment (SITE) ने आंध्र प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उड़ीसा और राजस्थान के पिछड़े क्षेत्रों में 2,400 गाँवों में टेलीविज़न पहुँचा दिया था। इस परियोजना को दुनिया के सबसे बड़े संचार प्रयोगों में से एक के रूप में वर्णित किया गया है। 1976 में टेलीविजन प्रसारण को आकाशवाणी से अलग कर दूरदर्शन नामक एक स्वतंत्र संगठन के अधीन कर दिया गया। 15 अगस्त, 1982 के दिन दूरदर्शन रंगीन प्रसारण में बदल गया, इसी वर्ष दिल्ली में एशियाई गेम्स (Asian Games) का आयोजन किया गया था, और इन खेलों का आनंद घर बैठे पहली बार रंगीन टी वी पर लिया गया। इसके अलावा, इस वर्ष दिल्ली और विभिन्न ट्रांसमीटरों के बीच एक नियमित उपग्रह लिंक की शुरुआत देखी गई। 1982 के बाद, टेलीविजन सुविधाओं का तेजी से विस्तार हुआ है और निश्चित अवधि के दौरान, देश को हर दिन एक नया ट्रांसमीटर प्राप्त हुआ। पिछले कुछ वर्षों में ट्रांसमीटरों और कार्यक्रम उत्पादन केंद्रों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। 19 नवंबर, 1984 को नई दिल्ली में एक दूसरा चैनल शुरू किया गया था। बाद में 1 अप्रैल 1993 को मेट्रो एंटरटेनमेंट चैनल (Metro Entertainment Channel) की शुरुआत की गई। डीडी-1 प्राथमिक चैनल है, जो दूरदर्शन का प्रमुख चैनल है। वर्तमान में दूरदर्शन 19 चैनलों पर कार्यक्रमों का प्रसारण करता है। भारतीय टेलीविजन कार्यक्रम 1959 में अपनी स्थापना के समय से ही सरकार के सामाजिक, कृषि, आर्थिक और राजनीतिक उद्देश्यों के अनुरूप ढलने में सफल रहा है। 1965 तक, सप्ताह में दो बार की जाने वाली प्रोग्रामिंग दैनिक, एक घंटे-लंबी सेवा में बदल गई, जिसमें पहला समाचार बुलेटिन प्रसारित हुआ। यह पांच मिनट के स्लॉट (Slot) का था और प्रतिमा पुरी भारत की पहली टेलीविजन समाचार वाचक थीं। कृषि दर्शन, 1967 में भारत का पहला टेलीविजन शो था जो गणतंत्र दिवस पर शुरू हुआ। यह किसानों के लिए एक कार्यक्रम था और अब भी लोकप्रिय है। संपूर्ण, व्यावहारिक और शैक्षिक टेलीविजन के लिए मार्ग 1975 में और अधिक स्पष्ट हो गया, जब दूरदर्शन ने टेलीविजन इतिहास में सबसे महत्वाकांक्षी प्रयोगों में से एक, सैटेलाइट निर्देशात्मक टेलीविजन प्रयोग, “साइट”(Satellite Instructional Television Experiment (SITE) लॉन्च किया। “साइट” शानदार भौतिक विज्ञानी और भारतीय परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष विक्रम साराभाई की दिमागी उपज थी। साराभाई ने ही भारत में उपग्रह आधारित टेलीविजन लाने के लिए परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) और यू.एस. नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (US National Aeronautics and Space Administration (NASA) को एक साथ काम करने के लिए राजी किया। उन्होंने एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किए, जिसकी मदद से भारत को एक साल तक प्रयोग करने के लिए नासा के एप्लिकेशन टेक्नोलॉजी सैटेलाइट (Application Technology Satellite (ATS-6) तक पहुंच प्राप्त हुई। 1 अगस्त, 1975 से 31 जुलाई, 1976 तक, दूरदर्शन ने ग्रामीण भारत के 2400 गाँवों में खेत, स्वास्थ्य और स्वच्छता, और परिवार नियोजन कार्यक्रमों को प्रतिदिन 4 घंटे प्रसारित करने के लिए ATS-6 उपग्रह का उपयोग किया। SITE का उपयोग मुख्य रूप से ग्रामीण कला, संगीत और नृत्य से जुड़े मनोरंजन कार्यक्रमों के प्रसारण के लिए भी किया गया था।
SITE का प्राथमिक एजेंडा न केवल लोगों को देश की समस्याओं के समाधान के बारे में शिक्षित करना था, बल्कि देश के विविध और बहुभाषी दर्शकों को एक-दूसरे की संस्कृतियों से परिचित कराना भी था। विश्वविद्यालय के शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और अन्य विशेषज्ञों की मदद से नई दिल्ली, हैदराबाद और कटक में उत्पादन केंद्रों में SITE कार्यक्रम तैयार किए गए। कुछ कार्यक्रम भारतीय अंतरिक्ष और अनुसंधान संगठन (ISRO), DAE के एक विंग द्वारा भी तैयार किए गए थे। दूरदर्शन अपनी स्थापना के समय से ही सरकार द्वारा नियंत्रित भाग था। 1959 में, जब भारत ने टेलीविजन प्रसारण में पहला प्रयोग देखा, तब दूरदर्शन ऑल इंडिया रेडियो का एक परिशिष्ट मात्र था। हालांकि 1976 में दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो दोनों को अलग कर दिया गया था, इसके बाद यह सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के सीधे नियंत्रण में आ गया। केंद्र की विभिन्न सरकारों ने न केवल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को नियंत्रित किया बल्कि उनका उपयोग सत्तारूढ़ पार्टी के छिपे हुए एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए किया। 1980 का दशक भारत में टीवी के लिए एक प्रमुख समय था। क्यों की इस समय रंगीन टेलीविजन की शुरुआत हुई और पहला रंगीन कार्यक्रम 15 अगस्त 1982 को स्वतंत्रता दिवस परेड का सीधा प्रसारण था। इसके बाद, एशियाई खेलों, जो उसी वर्ष दिल्ली में आयोजित किए गए थे, को चमकीले रंगों में प्रसारित किया गया। इसने आयातित रंगीन टीवी सेटों की मांग को बढ़ाया। भारत का पहला टीवी धारावाहिक, “हम लोग”, 1984 में लॉन्च किया गया था, इसके बाद “बुनियाद” (1986-87), “रामायण” (1987-88) और “महाभारत” (1988-89) जैसे पौराणिक नाटक हमारे बीच आए। “वाघले की दुनिया”, “ये जो है जिंदगी”, “नुक्कड़ “और “रजनी” अन्य अविस्मरणीय धारावाहिक थे जिन्होंने देश की कल्पना को आकर्षित किया।
प्राइम टाइम (Prime Time) के दौरान, हर शाम, भारतीय परिवार छोटे पर्दे के चारों ओर इकट्ठा होते थे, इस दौरान पूरा देश हँसने, रोने और आशा करने के लिए एक साथ आता था, क्योंकि वे छोटे पर्दे पर अपने पसंदीदा पात्रों के संघर्षों, असफलताओं, जीत और आकांक्षाओं को पंख देते थे।
1990 का दशक सैटेलाइट और केबल टेलीविजन का युग था, जिसने घरेलू मनोरंजन में क्रांति ला दी। इस दौरान पीवी नरसिम्हा राव सरकार उदारीकरण की शुरुआत कर रही थी और पहली बार, निजी और विदेशी प्रसारकों को भारत में काम करने की अनुमति दी गई थी।हांगकांग स्थित स्टार टेलीविजन ने 1992 में भारत में इस क्रांति की शुरुआत की, जिसने देश में घरेलू मनोरंजन को हमेशा के लिए बदल दिया। 1990 के दशक में उपग्रह प्रौद्योगिकी और केबल टेलीविजन द्वारा संचालित, निजी समाचार और मनोरंजन नेटवर्क का विस्फोट हुआ। इस क्षेत्र में अगला कदम डायरेक्ट-टू-होम (Direct-to-Home (DTH) सेवाएं थीं, जिन्हें 2003 में लॉन्च किया गया था। इस तकनीक ने ब्रॉडकास्टरों (Broadcasters) को सीधे एक छोटे डिश एंटीना के माध्यम से उनके व्यक्तिगत दर्शकों से जोड़ा। प्रौद्योगिकी ने टेलीविजन की पहुंच भी बढ़ा दी क्योंकि दर्शक अब एक भौतिक केबल से बंधे नहीं थे।

संदर्भ
https://bit.ly/3hRWE3V
https://bit.ly/3Of9Dsp
https://bit.ly/3TLEApo
https://bit.ly/3OfRk6m

चित्र संदर्भ
1. टेलीविज़न के क्रम को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. जॉन लोगी बेयर्ड पहले रंगीन टेलीविजन के साथ, दर्शाता एक चित्रण (flickr)
3. ऑल इंडिया रेडियो के लोगो को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. दूरदर्शन को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
5. 860 मेगाहर्ट्ज पर भारत के एटीएस-एफ कवरेज को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
6. समूह में टीवी के दर्शकों को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
7. टीवी पर चल रहे रामायण को दर्शाता एक चित्रण (twitter)
8. सेटेलाइट से सिग्नल प्राप्त करने वाली डिश एंटीना को दर्शाता एक चित्रण (youtube)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.