अय्यामे अजा माहे मोहर्रम की शुरूआत से शहर के इमामबाड़ों में मजलिसों, रौशनी, फातेहाख्वानी का सिलसिला

विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)
09-08-2022 10:23 AM
Post Viewership from Post Date to 08- Sep-2022 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2360 19 2379
* Please see metrics definition on bottom of this page.
अय्यामे अजा माहे मोहर्रम की शुरूआत से शहर के इमामबाड़ों में मजलिसों, रौशनी, फातेहाख्वानी का सिलसिला

रामपुर में अय्यामे अजा माहे मोहर्रम की शुरूआत के साथ ही शहर के सभी इमामबाड़ों में मजलिसों, रौशनी और फातेहाख्वानी का सिलसिला शुरू हो गया है।इस दिन रामपुर में इमामबाड़ा किला से जरीह का जुलूस भी निकाला जाता है। दरसल इमामबाड़ा अनिवार्य रूप से पैगंबर मुहम्मद के पोते इमाम हुसैन और उनके 72 अनुयायियों के लिए आज़ादी, शोक और विलाप करने के लिए एक सभा स्थल है, जो 7 वीं शताब्दी में कर्बला की लड़ाई में बेरहमी से मारे गए थे।
भारत में इमामबाड़ा एक जनसमूह के लिए एक विशाल कक्ष है जहाँ शिया मुसलमान मुहर्रम में धार्मिक स्मरणोत्सव समारोह के लिए एकत्रित होते हैं। शियाओं द्वारा इमामबाड़ों को काफी अच्छी तरह सजाए रखा जाता है। वहीं कभी-कभी उनके द्वारा इमाम अल-हुसैन के अत्याचारी दुश्मनों का स्मरण करते हुए उनका विरोध करते हैं क्योंकि उन्होंने अपने तंबू में आग लगा दी थी। फिर वे शोक समारोह के एक भाग के रूप में नंगे पांव गर्म अंगारों पर चलते हैं।अवध राज्य के शासक नवाब सफदर जंग ने पहले इमामबाड़े की स्थापना की। लखनऊ में "आसफ अल-दावला इमामबाड़ा" को भारत में सबसे उल्लेखनीय इमामबाड़ा माना जाता है।मुहर्रम के पूरे महीने, मुस्लिम पंचांग के पहले महीने के साथ-साथ शियाओं के लिए महत्वपूर्ण अन्य अवसरों पर, इमामबाड़े में सभाएं आयोजित की जाती हैं। हज़रत इमाम हुसैन की पुण्यतिथि के अवसर पर कर्बला की कथा सुनाई जाती है, मर्सिय़ा पढ़ी जाती है, शोक मनाया जाता है और मातम किया जाता है।प्रारंभिक चरण में इसे ईरान (Iran), इराक (Iraq) आदि की भूमि में 'होसैनिया' कहा जाता था। होसैनिया दसवीं शताब्दी के अंत तक बगदाद (Baghdad), अलेप्पो (Aleppo) और काहिरा (Cairo) के प्रमुख शहरों में मूल रूप से मस्जिदों के उपभवनों के रूप में बनाया गया था।उन्होंने स्थानीय असुर जुलूसों के लिए शुरुआती बिंदु के रूप में कार्य किया। सफ़ाविद काल से पहले फारस में होसैनिया के निर्माण का कोई प्रमाण मौजूद नहीं है।17 वीं शताब्दी की शुरुआत में पहला होसैनिया इस्पहान (Ispahan) शहर के पास बनाया गया था। 1780 के दशक में, मुहर्रम के अनुष्ठानों के विकास ने उनके लिए स्थानों के निर्माण में वृद्धि की, जिसे आमतौर पर टकिया (Takias) कहा जाता है, विशेष रूप से फारस (Persia) के कैस्पियन (Caspian) क्षेत्रों में।इस प्रकार टकिया और होसैनियाओं के कार्य एक-दूसरे से परस्पर व्याप्त होने लगे।वहीं आगा मुहम्मद खान के तहत और फत-अली शाह के शासनकाल के शुरुआती वर्षों के दौरान, अरदेस्तान के पास ज़वारा में 'मायदान-ए बोज़ोर्ग' को काजर काल का पहला होसैनिया माना जाता है। मोहर्रम समारोहों के प्रदर्शन को सक्षम करने के लिए इस होसैनिया में आवृत और खुले दोनों क्षेत्र थे। भारत में, होसैनिया और टकिया के लिए सबसे आम समान शब्द इमामबाड़ा है। कभी-कभी इसे असुर- खाना और आजा-खाना भी कहा जाता है।इमामबाड़ा मुख्य रूप से एक भारतीय संस्था है जिसकी उत्पत्ति 18वीं शताब्दी में हुई थी। सफदर जंग (1708-54) ने मुहर्रम के दसवें दिन आशुरा को मनाने के उद्देश्य से दिल्ली में एक घर बनाया, लेकिन इमारत को इमामबाड़ा नहीं कहा गयाथा।सफदर जंग के पोते आसफुद्दौला ने भी लखनऊ में एक ऐसा ही घर बनवाया जो इमामबाड़ा-ए-असफी के नाम से प्रसिद्ध हुआ। इमामबाड़ा को उत्तर भारत में आशूरा खाना के नाम से भी जाना जाता है।नवाब सिराजुद्दौला के समय में, सैयद अली रज़ा, एक धार्मिक विद्वान, नज़फ़, इराक से मुर्शिदाबाद आए थे।नवाब सिराजुद्दौला की मृत्यु के बाद अली रजा के वंशज मुर्शिदाबाद से ढाका चले गए और वहीं बस गए। उस समय इमामबाड़े की स्थापना हुई थी। वहीं पश्चिम बंगाल में भी कई इमामबाड़े हैं, उनमें से हजारदुआरी पैलेस, मुर्शिदाबाद में एक इमामबाड़ा और हुगली में एक अन्य उल्लेखनीय है। बांग्लादेश (Bangladesh) में, ढाका (Dhaka), मानिकगंज (Manikganj), किशोरगंज (Kishoreganj), अस्तग्राम (Astagram), सैदपुर (Saidpur), ठाकुरगांव (Thakurgaon) और सिलहट (Sylhet) में कई इमामबाड़े हैं। एक समय में अकेले ढाका में 15 इमामबाड़े थे, जिनमें से सबसे प्रसिद्ध हुसैनी दलन (Husainidalan) है, जिसे सैयद मीर मुराद ने बनवाया था।पूरे परिसर के रूप में हुसैनी दलन भारतीय उपमहाद्वीप में सबसे पहला इमामबाड़ा है। निज़ामत के नवारा सम्पदा के अधीक्षक मीर मुराद ने वर्ष 1642 में हुसैनी दलन का निर्माण किया था।उस समय राजकुमार शाह शुजा बंगाल के सूबेदार थे। यह ढाका शहर के दक्षिणी भाग में बुरिगंगा नदी से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।ढाका में कुछ इमामबाड़े थे, जिससे पता चलता है कि मुहर्रम इन क्षेत्रों में काफी महत्वपूर्ण रूप से मनाया जाता था। सबसे पुराने इमामबाड़ों में से एक फरशगंज इलाके में बीबी का रौजा के परिसर में खड़ा था, जिसे अमीर खान ने 1600 ईस्वी में बनवाया था। आरएम दोशानजी ने बाद में 1861 में इसका जीर्णोद्धार कराया गया। ढाकेश्वरी मंदिर, ओल्ड ढाका के पास एक और इमामबाड़ा था जो 1869 के आसपास बनाया गया था। वहीं कुछ ऐसे तत्व हैं जो सभी इमामबाड़ों के लिए समान हैं। उन्हीं में से एक है 'ताजिया मुबारक'। अक्सर एक उत्तम, सजाए गए मंच पर इमाम हसन और इमाम हुसैन की याद में, दो लघु समाधि जैसी संरचनाएं अगल-बगल रखी जाती हैं।मोहम्मदी बेगम (किसी भी अन्य की तरह) के इमामबाड़े में ताज़िया मुबारक की एक संरचना लाल कपड़े में लिपटी है और दूसरी हरे रंग में।लाल रंग में एक हुसैन की याद में समर्पित है और हरे रंग में एक हसन की याद में है।अक्सर, ताज़िया मुबारक को एक काले कपड़े में ढका जाता है, जो शोक से सबसे अधिक जुड़ा हुआ रंग है।48 अबुल हसनत रोड पर स्थित इमामबाड़ा सबसे पुराने में से एक है। सैयद तकी मोहम्मद ने अपने बेटे सैयद अहमद अली के साथ उनकी वंशावली की व्याख्या करी।इस इमामबाड़े का निर्माण 1707 में किया गया था।मुहर्रम के महीने का इस्लाम में बहुत महत्व है। इस्लाम के इतिहास में कर्बला एक महत्वपूर्ण घटना है और 1400 वर्ष बाद भी लोग शोक मनाते हैं।कर्बला की लड़ाई हमें सही और गलत में फर्क करना सिखाती है।महिलाओं ने हमेशा समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और कर्बला की लड़ाई के दौरान भी मिसाल कायम की है।

संदर्भ :-
https://bit.ly/3p1t7EX
https://bit.ly/3BY7HjI
https://bit.ly/3QqhZgG
https://bit.ly/3vJOmPu
https://bit.ly/3Qqi6sC

चित्र संदर्भ
1. अमरोहा की एक मस्जिद को दर्शाता एक चित्रण (prarang)
2. छोटा इमामबाड़ा को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. मुहर्रम के मौके पर शाह नजफ इमामबाड़ा को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
4. एक समय में अकेले ढाका में 15 इमामबाड़े थे, जिनमें से सबसे प्रसिद्ध हुसैनी दलन को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.