समयसीमा 234
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 961
मानव व उसके आविष्कार 746
भूगोल 227
जीव - जन्तु 286
Post Viewership from Post Date to 31- Mar-2022 | ||||
---|---|---|---|---|
City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2434 | 118 | 2552 | ||
* Please see metrics definition on bottom of this page. |
रोग के निवारण और स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने के लिए विभिन्न प्रकार की चिकित्सापद्धति को अपनाया गया है, जिसमें से होम्योपैथी (Homeopathy) भी एक है।होम्योपैथी एक
चिकित्सा प्रणाली है जो इस विश्वास पर आधारित है कि शरीर स्वयं को ठीक कर सकता है।
जो लोग इसका अभ्यास करते हैं वे कम मात्रा में प्राकृतिक पदार्थों और खनिज पदार्थों का
उपयोग करते हैं. भारत में होम्योपैथी की शुरुआत की बात करें, तो इसकी शुरूआत 19वीं
सदी में हुई थी।यह पहले बंगाल में फला-फूला और फिर पूरे भारत में फैल गया। शुरुआत में,
सिविल और सैन्य सेवाओं और अन्य सेवाओं में शौकिया लोगों द्वारा इस प्रणाली का बड़े
पैमाने पर अभ्यास किया गया था। महेंद्र लाल सरकार होम्योपैथिक चिकित्सक बनने वाले
पहले भारतीय थे। सरकार के नेतृत्व में कई एलोपैथिक डॉक्टरों ने होम्योपैथिक अभ्यास शुरू
किया। पहला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज 'कलकत्ता होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज' 1881 में
स्थापित किया गया था। इस संस्थान ने भारत में होम्योपैथी को लोकप्रिय बनाने में एक
प्रमुख भूमिका निभाई।1973 में, भारत सरकार ने होम्योपैथी को चिकित्सा की राष्ट्रीय
प्रणालियों में से एक के रूप में मान्यता दी और इसकी शिक्षा और अभ्यास को विनियमित
करने के लिए केंद्रीय होम्योपैथी परिषद की स्थापना की।अब, केवल योग्य पंजीकृत होम्योपैथ
ही भारत में होम्योपैथी का अभ्यास कर सकते हैं। वर्तमान में भारत में एलोपैथी और आयुर्वेद
के बाद होम्योपैथी चिकित्सा उपचार की तीसरी सबसे लोकप्रिय विधि है। वर्तमान में
200,000 से अधिक पंजीकृत होम्योपैथिक डॉक्टर हैं, जिनमें से लगभग 12,000 हर साल
इसमें शामिल हो रहे हैं।भारत में, होम्योपैथी भारत सरकार और जनता द्वारा क्रमशः आयुष
के तहत दूसरी सबसे अधिक वित्त पोषित और साथ ही उपयोग की जाने वाली श्रेणी
है।होम्योपैथी दुनिया में इस्तेमाल होने वाली दूसरी सबसे बड़ी प्रणाली है।2014-2015 और
2015-2016 में आयुर्वेद पर खर्च क्रमश: 206 करोड़ रुपये और 254 करोड़ रुपये था।
होम्योपैथी पर खर्च 82 करोड़ रुपये था, जो इसी अवधि में भारी रूप से बढ़कर 167 करोड़
रुपये हुआ।2016-2017 के लिए, आयुर्वेद के लिए बजट व्यय 170 करोड़ रुपये था और इसके
बाद होम्योपैथी का स्थान था, जिसका बजट व्यय120 करोड़ रुपये था।जहां 2016-2017 में
एलोपैथी के लिए बजटीय आवंटन 37,061.55 करोड़ रुपये था, वहीं आयुष को 1,326.20
करोड़ रुपये प्राप्त हुए। यह एलोपैथी को मिलने वाली कुल राशि का लगभग 3.58% है।भारत
ने होम्योपैथी में अनुसंधान के लिए2016 में 85989000 रुपये खर्च किए।2,24,279 से
अधिक होम्योपैथी डॉक्टर, 7856 सरकारी औषधालय और 207 सरकारी अस्पताल भारत में
होम्योपैथी उपचार प्रदान कर रहे हैं।भारत में आयुर्वेद और यूनानी की तुलना में होम्योपैथी
तेजी से बढ़ रही है।2017 तक संगठित होम्योपैथी बाजार के दोगुने से अधिक होने का
अनुमान लगाया गया था, जो उससे पहले लगभग 2,758 करोड़ रुपये था।भारतीय होम्योपैथी
बाजार वैश्विक बाजार की तुलना में बहुत तेजी से बढ़ रहा है, जिसका अनुमान लगभग
26,000 करोड़ रुपये है।होम्योपैथी का उपयोग करने वाले लोगों की संख्या के मामले में
भारत सबसे आगे है, 100 मिलियन लोग अपनी चिकित्सा देखभाल के लिए पूरी तरह से
होम्योपैथी पर निर्भर हैं।होम्योपैथी की शिक्षा और अभ्यास केंद्रीय होम्योपैथी परिषद द्वारा
नियंत्रित किया जाता है। होम्योपैथी फार्माकोपिया प्रयोगशाला (Homeopathy Pharmacopoeia
Laboratory) होम्योपैथिक दवाओं के मानकीकरण पर काम करती है।सेंट्रल काउंसिल फॉर
रिसर्च इन होम्योपैथी (Central Council for Research in Homoeopathy) आयुष मंत्रालय, भारत
सरकार के तहत एक शीर्ष शोध संगठन है, जो होम्योपैथी में वैज्ञानिक अनुसंधान, उसका
समन्वय, उसका विकास और प्रसार का कार्य करता है।परिषद का मुख्यालय नई दिल्ली में
स्थित है और पूरे भारत में 23 संस्थानों/इकाइयों के नेटवर्क के माध्यम से बहु-केंद्रित
अनुसंधान किया जाता है।परिषद अनुसंधान कार्यक्रमों/परियोजनाओं का निर्माण और उनका
संचालन करता है, साथ ही होम्योपैथी के मौलिक और व्यावहारिक पहलुओं में साक्ष्य
आधारित शोध करने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उत्कृष्टता संस्थानों के साथ सहयोग
करता है।भारत में होम्योपैथी के लिए 195 स्नातक कॉलेज और स्नातकोत्तर शिक्षा के लिए
43 कॉलेज मौजूद हैं।
रामपुर औषधीय जड़ी-बूटियों के औषधीय केंद्रों और होम्योपैथी चिकित्सकों से भरा हुआ है,
जिनमें से कुछ भारत में होम्योपैथी की उत्पत्ति के साथ अप्रत्यक्ष संबंध साझा करते हैं।रामपुर
ज़िले में स्थित एक गाँवपरम में एक होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक और एक पशु अस्पताल द्वारा
चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाती हैं। यह गांव राम गंगा से 3 किलोमीटर और ग्रैंड ट्रक रोड
से 8 किलोमीटर दूर है।इस गांव के निवासी विभिन्न सेवाओं से लाभान्वित हो रहे हैं,जैसे
परम प्रयास फाउंडेशन द्वारा संचालित परम धाम में परमयोग अकादमी के तहत चल रहे
योग और ध्यान द्वारा स्वास्थ्य और कल्याण की शिक्षा दी जाती है, जो गांव के स्वयंसेवियों
द्वारा संचालित है।हरियाणा के अंबाला कैंट के चांदपुरा क्षेत्र में55.85 करोड़ रुपए का 100
बिस्तरों वाला राज्य का पहला होम्योपैथी अस्पताल और कॉलेज बन रहा है, उसे 2018 में
मंजूरी मिली थी। राज्य के पहले होम्योपैथी अस्पताल और कॉलेज का लगभग 50% निर्माण
कार्य पूरा हो चुका है, जहां मरीजों को मुफ्त इलाज की सुविधा मुहैया करायी जाएगी, साथ ही
छात्रों और डॉक्टरों/संकाय के लिए भी आवास की व्यवस्था होगी। इसे राष्ट्रीय आयुष मिशन
के तहत संचालित किया जा रहा है।अस्पताल के आसपास के क्षेत्रों जिसमें रामपुर भी शामिल
है, को इस परियोजना से लाभ होगा और स्थानीय लोगों को आर्थिक बढ़ावा मिलेगा।
संदर्भ:
https://bit.ly/3tvyjTJ
https://bit.ly/3tdm5P7
https://bit.ly/3JY1FAt
https://bit.ly/3HnT0FV
चित्र संदर्भ
1. वाराणसी, भारत में होम्योपैथिक फार्मेसी में होम्योपैथिक को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2. होम्योपैथिक दवाइयों को दर्शाता चित्रण (flickr)
3. नई दिल्ली में होम्योपैथिक औषधीय उत्पादों के राष्ट्रीय और वैश्विक रणनीतियों के नियमन पर विश्व एकीकृत चिकित्सा मंच के उद्घाटन के अवसर पर श्रीपाद येसो नाइक को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
4. होम्योपैथिक दवाइयों के वितरण को दर्शाता चित्रण (Science)
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.