उत्कृष्ट शिकार क्षमताओं के लिए प्रसिद्ध है, रामपुर ग्रेहाउंड

व्यवहारिक
18-02-2022 10:12 AM
Post Viewership from Post Date to 20- Mar-2022
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
17718 523 18241
* Please see metrics definition on bottom of this page.
उत्कृष्ट शिकार क्षमताओं के लिए प्रसिद्ध है, रामपुर ग्रेहाउंड

शिकार एक ऐसा अभ्यास है, जिसे हजारों वर्षों पूर्व से विभिन्न कारणों के चलते उपयोग में लाया गया है।जैसे-जैसे मानव का विकास हुआ शिकार करने के तरीकों में सुधार हुआ, तथा सहायता के लिए अन्य जंतु जैसे कुत्ते का भी उपयोग किया जाने लगा।विभिन्न साक्ष्यों के अनुसार लगभग 12,000 साल पहले कुत्तों को शिकारी साथी, गार्ड डॉग (Guard dogs) और यहां तक ​​कि भारी वस्तुओं को ढोने के लिए इस्तेमाल किया जाता था।शिकार के लिए कुत्तों का इस्तेमाल शायद 20,000 साल पहले तक किया जाता था, जब शुरुआती इंसान अभी भी शिकारी थे और कृषि का आविष्कार भी नहीं हुआ था।लेकिन जैसे-जैसे मनुष्य और शिकार का विकास हुआ, वैसे-वैसे कुत्ते भी विकसित हुए। लगभग 9,000 साल पहले, मनुष्य ने पशुओं को पालतू बनाना शुरू किया। इस समय, शिकार कम आवश्यक हो गया और कुत्तों ने शिकार करने के बजाय जानवरों की देखरेख करने की भूमिका निभाई। गंध की उनकी मजबूत भावना ने उन्हें आवारा झुंड के सदस्यों को ठीक करने और शिकारियों की खोज करने में मदद की। जैसे-जैसे शिकार एक खेल का रूप लेने लगा, वैसे-वैसे कुत्तों की भूमिका विकसित होती रही। शिकारी कुत्तों को उनके आकाओं के लिए खेल को ट्रैक करने, इंगित करने और सेट करने के लिए विकसित किया गया था।6,000 साल पहले, पॉइंटर्स (Pointers), चरवाहे, मास्टिफ (Mastiffs), ग्रेहाउंड और भेड़िये की नस्लें कुत्ते की प्रचलित शिकारी नस्लें थी।इन पांच नस्लों से मनुष्य ने कुत्तों में विशेष लक्षण तलाशना शुरू किया और विभिन्न जरूरतों के लिए उनका इस्तेमाल किया। आज, कुत्तों की नस्लों की संख्या का विस्तार हुआ है, लेकिन अभी भी कुछ चुनिंदा नस्लें हैं जिन्हें नियमित रूप से शिकार के लिए चुना जाता है।रामपुर ग्रेहाउंड (Greyhounds) इन्हीं में से एक है। इन्हें आमतौर पर महाराजाओं और नवाबों द्वारा बड़े शिकार के खेल के लिए रखा जाता था। रामपुर के नवाब - अहमद अली खान बहादुर - ने अंग्रेजी ग्रेहाउंड के साथ अफगान हाउंड या ताज़ी (Tazi) का प्रजनन कराके इस नस्ल का निर्माण किया।रामपुर हाउंड को अपनी फूर्ति अंग्रेजी ग्रेहाउंड से मिली है, जबकि रूप और दृढ़ चरित्र अफगान हाउंड से प्राप्त हुआ है।शिकारियों की कई अलग-अलग रणनीतियाँ होती हैं, लेकिन उनमें से एक मानव जाति जितनी ही पुरानी है, अर्थात एक कुत्ते को एक शिकार साथी के रूप में रखना।रामपुर ग्रेहाउंड भारत की सबसे प्रसिद्ध ग्रेहाउंड नस्लों में से एक है। उनका नाम उनके मूल राज्य रामपुर के नाम पर रखा गया था और वे 300 से अधिक वर्षों से रामपुर में मौजूद थे। फूर्तिली होने के साथ-साथ यह नस्ल काफी शक्तिशाली भी है।यह सियार नियंत्रण के लिए महाराजाओं का पसंदीदा शिकारी कुत्ता था, लेकिन इसका इस्तेमाल शेरों, बाघों, तेंदुओं आदि का शिकार करने के लिए भी किया जाता था।रामपुर हाउंड उच्च गति के साथ बड़ी दूरी तय कर सकते हैं और इनमें अत्यधिक सहनशक्ति भी होती है।इस नस्ल को एक लोकप्रिय शिकारी के रूप में इस्तेमाल किया गया था।रामपुर हाउंड की उत्कृष्ट शिकार क्षमताओं ने उन्हें भारतीय अभिजात वर्ग का पसंदीदा कुत्ता बना दिया। इस नस्ल के पास एक असाधारण व्यक्तित्व है, जिसमें सुंदरता, अनुग्रह, गति, शक्ति, सहनशक्ति और आक्रामक शिकार दृष्टिकोण जैसे गुण शामिल हैं। ये गुण इसे शिकार के बड़े और छोटे खेलों के योग्य बनाता है।रामपुर हाउंड बड़े सिथाउंड (Sighthound) परिवार का सदस्य है। रामपुर हाउंड के प्रकारों के बारे में अभी भी रहस्य है, हालांकि बहुत से लोग दावा करते हैं कि इस नस्ल के तीन प्रकार हैं, जिनमें रेजा, केसरी, शाही शिकारी शामिल हैं। रेजा बहुत घरेलू, थोड़े डरपोक और चंचल स्वभाव के होते हैं और छोटे जानवरों का शिकार करते हैं।केसरी दिखने में कुछ हद तक डियर हाउंड (Deer Hound) जैसे लगते हैं।वे सभी रामपुर हाउंड्स में सबसे दुर्लभ हैं। शाही शिकारी, शाही, मजबूत और शक्तिशाली जबड़े वाले होते हैं। ये स्वभाव से बहुत मनमौजी होते हैं तथा बाघ जैसे जानवरों पर भी साहसपूर्वक हमला कर सकते हैं।रामपुर हाउंड में साफ-सुथरी आदतें होती हैं और यह स्वभाव से शाही होती है। वह अपने पालतू माता-पिता से प्यार करता है और अन्य कुत्तों के साथ भी अच्छी तरह से समायोजित हो सकता है।रामपुर हाउंड को दिन में कम से कम दो या तीन सैर की आवश्यकता होती है,उसे सार्वजनिक स्थानों जैसे पार्क, बगीचे, सड़क आदि में बिना पट्टे के नहीं होना चाहिए। यह एक मजबूत नस्ल है और कई शारीरिक समस्याओं के लिए अतिसंवेदनशील नहीं है जो उसके पश्चिमी समकक्षों को अक्सर होती हैं। शिकार में कुत्तों के उपयोग के संबंध में नियम और लाइसेंस राज्यों और क्षेत्रों के बीच भिन्न- भिन्न होते हैं।शिकार के दौरान कुत्तों का उपयोग हिरण, जंगली सूअर, गेम बर्ड्स (Game birds),खरगोश, लोमड़ियों आदि का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए किया जाता है।कुछ स्थितियों में अच्छी तरह से प्रशिक्षित कुत्ते शूटिंग से पहले जानवरों का पता लगाने या उन्हें बाहर निकालने में सहायता कर सकते हैं। इससे शिकार किए गए जानवर को तनाव हो सकता है, खासकर अगर उसका पीछा किया जाता है।प्रशिक्षित कुत्ते घायल जानवरों को ट्रैक करने में मदद कर सकते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे जल्दी और मानवीय रूप से मारे गए हैं।हालांकि शिकारियों के लिए यह आवश्यक है, कि वे केवल उन्हीं कुत्तों का उपयोग करें, जो स्वस्थ और अच्छी स्थिति में हों।

संदर्भ:
https://bit.ly/3LDxSig
https://bit.ly/353EplD
https://bit.ly/355O8rG
https://bit.ly/3JBobiB
https://bit.ly/3gPvQNP

चित्र संदर्भ   
1.शिकार के लिए दौड़ते रामपुर ग्रेहाउंड को दर्शाता एक चित्रण (flickr)
2. Book of Dog वाशिंगटन, डी.सी., द नेशनल ज्योग्राफिक सोसाइटीको दर्शाता चित्रण (wikimedia)
3. रामपुर ग्रेहाउंड के झुण्ड को दर्शाता चित्रण (rawpixel)
4. मैदान में खेलते रामपुर ग्रेहाउंड को दर्शाता चित्रण (rawpixel)

पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.