यदि आपका चर्च नए साल के रविवार पर बैठक आयोजित कर रहे हैं, तो वहां आनंदमय संगीत का आयोजन होना संभावित है। तो चलिए हम आपके गायक मंडली और स्तुति मंडली के लिए नव वर्ष की शुरुआत के जश्न को बनाए रखने के लिए भारतीय ईसाई गायकों के दो लोकप्रिय‘भजन गोस्पल (Bhajan gospel– एक प्रकार का भक्ति गीत, जिसमें ईसाई शिक्षा का अनुरूपण किया जाता है)’ लाए हैं। ये गीत क्रिस्टी प्रोडक्शन (Christie Production) द्वारा प्रकाशित किए गए हैं। क्रिस्टी प्रोडक्शन एक आस्था आधारित ईसाई प्रोडक्शन है, ये आमतौर पर भजन गोस्पल संगीत की रचना करते हैं।प्राचीन काल से ही भारतीय संगीत को विभिन्न संस्कृतियों के संगीत और कविता ने काफी प्रभावित किया है।भारत में सांस्कृतिक काल से लेकर आधुनिक युग तक आते-आते संगीत की शैली एवं प्रकृति में अत्यधिक परिवर्तन देखा गया है।
संदर्भ :-
https://bit.ly/3qyy6xo
https://bit.ly/3FRA4Q4