रामपुर हेरलड्री का महत्व

उपनिवेश व विश्वयुद्ध 1780 ईस्वी से 1947 ईस्वी तक
10-04-2021 10:22 AM
Post Viewership from Post Date to 16- Apr-2021 (5th day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2576 651 0 0 3227
* Please see metrics definition on bottom of this page.
रामपुर हेरलड्री का महत्व


रामपुर राज्य की स्थापना नवाब 'अली मुहम्मद खान, के दत्तक पुत्र और सरदार दाउद खान के उत्तराधिकारी के रूप में की गई थी, जो उत्तरी भारत में रोहिलों के प्रमुख थे। उनके पास रामपुर राज्य का एक औपचारिक प्रतीक चिन्ह था जिसमें दो खड़े शेर, एक मुकुट और एक मछली थी। आज भी, रामपुर शहर के पुराने हिस्सों में खुदी हुई इस हेरलड्री (Heraldry) को देख सकते हैं। हेरलड्री हथियारों के एक कोट (coat) को डिजाइन (design) और उपयोग करने की कला और विज्ञान है। हथियारों के कोट के अध्ययन को शस्त्रागार भी कहा जाता है। एक व्यक्ति की ढाल पर अलग-अलग चिह्नों का उपयोग करने का अभ्यास मध्य युग में शुरू हुआ, जब एक शूरवीर के हेलमेट (helmet) ने उसके चेहरे को ढका, जिससे हर कोई लड़ाई में समान दिखता है। हेराल्ड्री का वर्णन अंग्रेजी में एक विशेष शब्दजाल के रूप में किया जाता है जिसे ब्लेज़ोन कहा जाता है, जो फ्रांसीसी शब्दों पर आधारित है। हेरलड्री केवल बोल्ड, चमकीले रंगों का उपयोग करती है, जिन्हें टिंचर कहा जाता है,
शेर किसी भी अन्य जानवर की तुलना में हेरलड्री में अधिक बार दिखाई देते हैं। यह पारंपरिक रूप से बहादुरी, वीरता, शक्ति का प्रतीक है।

वे ढाल पर या शिखा के रूप में दिखाई दे सकते हैं। वे अपने टिंचर (रंग) और दृष्टिकोण (स्थिति) द्वारा ब्लेज़ेन (हेराल्डिक विवरण) में वर्णित हैं। कभी-कभी शेर के दांत और पंजे उसके बाकी शरीर से अलग रंग के हो सकते हैं; इसे उस रंग का "सशस्त्र" कहा जाता है , कभी-कभी पूंछ का वर्णन भी किया जाता है, इसे असामान्य तरीके से दिखाया जाता है। शेरों के इतने अलग-अलग तरीकों से दिखाए जाने का एक कारण यह है , जब हेरलड्री विकसित होती है, तो बहुत से लोग अपने हथियारों के कोट पर एक शेर चाहते थे, लेकिन हथियारों के दो कोट एक समान नहीं हो सकते। मध्य युग में हेरलड्री का उद्देश्य अपने कवच के बाहर बोल्ड (bold) छवियों वाले लोगों की पहचान करना था। चूंकि बहुत से लोगों ने अपने हथियारों के कोट पर शेर डालना शुरू कर दिया था, इसलिए उन्होंने उन्हें बहुत सारे अलग-अलग पदों पर और हेरलड्री में इस्तेमाल होने वाले हर रंग में रखा। फ्रांस (France) और जर्मनी (Germany) में, उन्होंने अपने कुछ शेरों पर रंगों के पैटर्न (pattern) भी बनाए, जैसे कि उन्हें चित्रित किया गया हो।
फ्रांसीसी हेराल्ड तेंदुए के रूप में चलने की स्थिति में शेरों को संदर्भित करते हैं, लेकिन यह शब्द शायद ही कभी ब्रिटिश (British) हेराल्ड द्वारा उपयोग किया जाता है।
इस संकेत (sign) के लिए रामपुर राज्य का महत्व, 18 CE में अवध राज्य के साथ अपनी गहन प्रतिद्वंद्विता था। इसलिए यह समझने में अच्छा है कि अवध प्रतीक का गहरा अर्थ, रामपुर के प्रतीक चिन्ह को वास्तव में समझना है।
अवध उत्तर भारत (आधुनिक उत्तर प्रदेश) का एक बहुत ही उपजाऊ और समृद्ध प्रांत था, जिसमें जनसंख्या का बहुत अधिक घनत्व था। अवध नाम की उत्पत्ति भगवान राम की राजधानी अयोध्या से हुई है, जो कि पौराणिक राजा और रामायण महाकाव्य के नायक हैं। अवध मुगल साम्राज्य का एक महत्वपूर्ण प्रांत था। 1720 में, सआदत खान, एक साहसी और व्यापारी को मुगल सम्राट मुहम्मद शाह द्वारा एक सूबेदार (राज्यपाल) के रूप में नियुक्त किया गया था। 1732 में उनके उत्तराधिकारी ने अवध में मुगल संप्रभुता के तहत एक वंशानुगत राजनीति स्थापित की। धीरे-धीरे अवध एक स्वतंत्र राज्य बन गया क्योंकि मुगलों की शक्ति कम हो गई। नवाबों (अवध के राजाओं) की अदालतों में अपारदर्शिता और उनकी समृद्धि पर ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने गौर किया। इससे अवध के आंतरिक राजनीतिक मामलों में उनका सीधा हस्तक्षेप हुआ। 1815 में, ईस्ट इंडिया कंपनी के मार्किस हेस्टिंग्स ने तत्कालीन सत्तारूढ़ नवाब को एक स्वतंत्र राजा बनने के लिए राजी किया, जो उन्होंने 8 अक्टूबर 1819 को किया था।
अवध के प्रारंभिक नवाबों के समय से राज्य, शासक या साम्राज्य का प्रतीक कोई भी प्रतीक ज्ञात नहीं है। उनमें से चित्र पर वे विभिन्न प्रकार के हेडड्रेस के साथ भारतीय शैली में पोशाक पहने हुए हैं।

जैसा कि अंग्रेजों और अन्य दुश्मनों के खिलाफ नवाबों के अभियानों की कोई तस्वीर नहीं लगती है, इसलिए हम अवध के सैन्य प्रतीकवाद, हेरलड्री के बारे में इस्तेमाल किए गए मानकों और बैनरों के बारे में भी कुछ नहीं जानते हैं।
शब्द के पश्चिमी अर्थों में शाही प्रतीक उन्नीसवीं शताब्दी की शुरुआत से अवध में दिखाई दिए। ऐसा लगता है कि वे रॉबर्ट होम नामक एक ब्रिटिश कलाकार द्वारा डिजाइन किए गए एक बड़े हिस्से के लिए थे, जो 1819 में राज्याभिषेक के डिजाइन के लिए जिम्मेदार था। वह उस समय के यूरोपीय साम्राज्य शैली से पूरी तरह से प्रेरित थे।
केंद्रीय प्रतीक में जुड़वाँ मछलियाँ (मत्स्य) होती हैं, एक मित्र प्रतीक है जिसका अर्थ है संयम से मुक्ति और पानी के जीवन देने वाले गुण। वे भारत की प्रमुख नदियों जमुना और सिंधु का भी प्रतीक हैं।

संदर्भ:-
https://simple.wikipedia.org/wiki/Heraldry
https://www.hubert-herald.nl/BhaAwadh.htm
https://www.royalark.net/India/rampur.htm
https://bit.ly/2QddwEp

चित्र संदर्भ:
मुख्य चित्र में रामपुर स्टेट कोट ऑफ़ आर्म्स दिखाया गया है। (प्रारंग)
दूसरा चित्र पुराने रामपुर स्टेट कोट ऑफ़ आर्म्स के लोगो को दर्शाता है जो अभी भी रामपुर में है। (प्रारंग)
तीसरा चित्र पुराने रामपुर स्टेट कोट ऑफ़ आर्म्स के लोगो को दर्शाता है जो अभी भी रामपुर में है। (प्रारंग)
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.