मध्‍य एशिया और अफ्रीकी देशों में होली का आयोजन

विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)
28-03-2021 11:51 AM
Post Viewership from Post Date to 02- Apr-2021 (5th day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
11220 946 0 0 12166
* Please see metrics definition on bottom of this page.
होली भारत का एक प्रसिद्ध त्‍यौहार है, जो आज विश्वभर में जाना जाने लगा है। विश्‍व का कोई भी महाद्वीप इसके प्रभाव से अछूता नहीं रहा है। आज हम अफ्रीका (Africa), मध्‍य एशिया (Central Asia) और पाकिस्‍तान (Pakistan) में होली की झलक देखेंगे।
साउथ अफ्रीका (South Africa): रंगों से भरे होली के त्‍यौहार को साउथ अफ्रीका में बड़े उत्‍साह के साथ मनाया जाता है, इस त्‍यौहार की ख़ास बात यह है की इसकी मस्ती में लोग आपसी बैर तक भूल जाते हैं और एक साथ इस त्‍यौहार को मनाते हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=kz8jaDkZ9bE
नाइजीरिया (Nigeria): नाइजीरिया में होली का त्‍यौहार बड़े आनंद और उल्लास के साथ मनाया जाता है। नाइजीरिया में यह मुख्‍यत: हिन्‍दू समुदाय के लोगों द्वारा मनाया जाता है।
इजराइल (Israel): होली के दौरान यहां लोग एक खुले स्‍थान पर खड़े होकर उत्‍साह के साथ रंगों से खेलते हैं.

अरब (दुबई) (UAE (Dubai)): दुबई में होली मुख्‍यत: हिन्‍दू समुदाय के लोगों द्वारा मनाई जाती है, जिसके लिए‍ विशेष
कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। समुद्रतट के किनारे होली का एक नजारा आप इस विडियो में देख सकते हैं:

पाकिस्‍तान (Pakistan): हमारा पड़ोसी देश होने के नाते पाकिस्‍तान को होली का रंग ना चढ़े यह संभव ही नहीं। यहां पर भी हिन्‍दू समुदाय के लोगों द्वारा होली बड़े उत्‍साह के साथ मनाई जाती है, जिसमें मुस्लिम लोग भी शामिल होते हैं।


संदर्भ:

https://www.youtube.com/watch?v=kz8jaDkZ9bE
https://www.youtube.com/watch?v=iQW2Vr27MUQ
https://www.youtube.com/watch?v=qkwADuF2Ppc
https://www.youtube.com/watch?v=uGsOptbMUpM
https://www.youtube.com/watch?v=QZHOEFi5rfw
https://www.youtube.com/watch?v=bMwGShB3AMs
पिछला / Previous अगला / Next

Definitions of the Post Viewership Metrics

A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.

B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.

C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.

D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.