समयसीमा 234
मानव व उनकी इन्द्रियाँ 961
मानव व उसके आविष्कार 746
भूगोल 227
जीव - जन्तु 286
रामपुर एक अत्यंत ही ऐतिहासिक शहर है तथा यहाँ के खाद्य व्यंजन पूरे विश्व भर में प्रसिद्द है। यहाँ बने जाने वाला हब्शी हलवा आदि पूरे विश्व भर में जाना जाता है लेकिन रामपुर में एक ऐसा तरल पदार्थ भी बनाया जाता है जिसे कि पूरे विश्व भर में जाना जाता है। यह तरल पदार्थ है शराब, जो कि रामपुर डिस्टलरी (Rampur Distillery) में तैयार की जाती है। रामपुर डिस्टलरी का वर्तमान नाम रेडिको खेतान लिमिटेड है जो औद्योगिक शराब, विदेशी शराब, देशी शराब और उर्वरक के लिए जानी जाती है। इसे आईएमएफएल (IMFL) के नाम से भी जाना जाता है। यह चौथी सबसे बड़ी भारतीय शराब बनाने वाली कंपनी (Company) है। यह कम्पनी दुनिया भर के 60 से अधिक देशों में अपने उत्पादों को बेचती है। रामपुर डिस्टलरी की स्थापना सन 1943 में रामपुर ?(उत्तर प्रदेश) में की गयी थी। शुरूआती दौर में यह कंपनी अपने यहाँ जो शराब बनाती थी वह दूसरे शराब कंपनियों को थोक के भाव में बेचने का कार्य करती थी जिसे की दूसरी कम्पनियाँ अपने बोतलों में भर कर अपने नाम के साथ बाजार में बेचने का कार्य करती थी। सन 1999 के पहले तक यह डिस्टलरी थोक में दूसरे कंपनियों को माल बना कर देने का कार्य करती थी परन्तु सन 1999 से इस कंपनी ने अपने खुद के ब्रांड (Brand) की शुरुआत की।
2003 में रेडिको ने एक अन्तराष्ट्रीय प्रभाग बनाया जिसने बियर और वाइन (Beer and Wine) ब्रांड (Brand) पेश किये। रामपुर डिस्टलरी ने एक ब्रांड प्रस्तुत किया जिसको की रामपुर के नाम से ही जाना जाता है। आज यह ब्रांड पूरे दुनिया भर में बिकता है, यह सिंगल माल्ट (Single Malt) शराब है। रामपुर में बने इस शराब को आरआईएसएम (RISM) के नाम से भी जाना जाता। यह एक मात्र ऐसी भारतीय ब्रांड है जो कि पूरे विश्व में अत्यधिक मशहूर है। इसको कोहिनूर के नाम से भी जाना जाता है। रामपुर की डिस्टलरी से निकलने वाला यह अत्यंत ही बढ़िया किस्म का सिंगल माल्ट शराब है जिसका यह कारण है कि आज यह दुनिया भर में एक अत्यंत ही अच्छे शराब के रूप में जानी जाती है। रामपुर सिंगल माल्ट का स्वाद अलग मसालेदार है लेकिन यह अत्यंत ही संतुलित है जो पीने वाले को एक अलग ही एहसास देने का कार्य करती है। इस शराब में स्वाद का ख़ासा अच्छा ख़याल रखा जाता है और इसमें भारतीय स्वाद की एक झलक भी मिलती जो इस शराब को एक अलग ही पहचान देने का कार्य करती है। अभी हाल ही में रामपुर डिस्टलरी ने रामपुर सिग्नेचर रिज़र्व सिंगल माल्ट व्हिस्की (Rampur Signature Reserve single Malt Whisky) को बाजार में लाने की कवायद की है। ऐसा माना जा रहा है, इसे मात्र 400 की संख्या में ही पूरे विश्व भर के बाज़ारों में उतारा जाएगा तथा इसके प्रत्येक बोतल पर ललित खेतान के सिग्नेचर (Signature) होंगे। यह एक संचयन किस्म की शराब होगी जो शौकिया लोग अपने संग्रहण में रखने का कार्य करेंगे। इसके अलावा अगर हम देखें तो रामपुर शैरी पीएक्स फिनिश इंडियन सिंगल माल्ट व्हिस्की (Rampur Sherry PX Finish Indian single Malt Whisky), रामपुर डबल कास्क इंडियन सिंगल सिंगल माल्ट व्हिस्की (Rampur Double Cask Indian Single Single Malt Whisky) आदि भी शराब हैं जो कि रामपुर के नाम से अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बिकती हैं।
इस प्रकार हम देख सकते हैं की रामपुर की यह डिस्टलरी रामपुर के नाम को पूरे विश्व भर में प्रसिद्द करने का कार्य कर रही है और इसके साथ ही यह भारत की उन चुनिन्दा कंपनियों में से हैं जो की दुनिया भर में इपनी एक अलग छाप छोड़ने का कार्य कर रही है।
चित्र (सन्दर्भ):
1. मुख्य चित्र के पार्श्व में रेडिको लिमिटेड का डिस्टिलरी और रामपुर सिंगल माल्ट व्हिस्की का चित्र है।, Prarang
2. दूसरे और तीसरे चित्र में रामपुर डिस्टिलरी के उत्पादों को दिखाया गया है।, Youtube
सन्दर्भ:
1. https://bit.ly/2zcMNPA
2. https://bit.ly/2XPfIUp
3. https://en.wikipedia.org/wiki/Radico_Khaitan
4. https://www.thewhiskyexchange.com/p/34291/rampur-select
A. City Subscribers (FB + App) - This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post.
B. Website (Google + Direct) - This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership — This is the Sum of all Subscribers (FB+App), Website (Google+Direct), Email, and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) - The reach on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion (Day 31 or 32) of one month from the day of posting.